अब स्कूल्स वाटर पोर्टल

11 Feb 2009
0 mins read

स्कूल्स वाटर पोर्टल का उद्घाटन

इंडिया वाटर पोर्टल द्वारा हाल में शुरु किया गया स्कूल्स वाटर पोर्टल (Schools Water Portal), एक ऐसा अनोखा मंच है जहां अध्यापक, छात्र, माता-पिता और प्रधानाध्यापक एक साथ पानी के बारे में हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
 

स्कूल वाटर पोर्टल का लक्ष्य


पानी एक ऐसा विषय है जो विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, भाषा और पर्यावरण विज्ञान लगभग सभी विषयों में पढ़ाया जाता है। फिर भी हमें ऐसा लगता है कि इस विषय को मजेदार बनाया जा सकता है। वाटर पोर्टल में पानी पर रंगीन प्रस्तुतियां, खेल, प्रश्नोत्तरी, कविता, कहानियां और गीत आदि बहुत कुछ देखा जा सकता है। अध्यापक इसके इस्तेमाल से न केवल अपनी कक्षा को सजीव बना सकते हैं बल्कि कठिन से कठिन विषय को सरल बनाकर अपने छात्रों को खेल खेल में गंभीर मुद्दों को आसानी से समझा सकते हैं।

छात्रों के लिए छात्र सेक्शन बड़ा ही दिलचस्प साबित होगा। इसमें न केवल उन्हें अपने प्रोजेक्ट के लिए नए-नए विचार मिलेंगे बल्कि इसमें वे छात्रों के द्वारा किए गए कामों के वीडियों भी देख सकते हैं।

शिक्षकों और छात्रों के साथ-साथ मुख्य अध्यापक भी पोर्टल से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि अपने विद्यालय में कम से कम बजट में वर्षा जल संचयन और उसका प्रबंधन कैसे कर सकते हैं।

 


Tags - India Water Portal article in Hindi, Sch2ools Water Portal article in Hindi, teacher article in Hindi, student article in Hindi, mother - father article in Hindi, information on water article in Hindi, water the school portal to the target article in Hindi, science article in Hindi, social science article in Hindi, geography article in Hindi, language article in Hindi, environmental science article in Hindi, games article in Hindi, quiz article in Hindi, poetry article in Hindi, stories article in Hindi, songs

 

 

 

 

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading