EVENT
आमंत्रण : 3rd Water Innovation Summit- 2017
Posted on

पानी की कमी के संदर्भ में आर्थिक एवं मानव विकास और जल प्रबंधन योगदान के लिये राष्ट्रीय अवार्ड

तारीख : 4-5 सितम्बर 2017
समय : 10:00 AM से 07:30 PM
स्थान : होटल ललित, नई दिल्ली

कंफेडेरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ऑन वाटर, सीआईआई- त्रिवेणी वाटर इंस्टिट्यूट द्वारा यह कार्यक्रम - 3rd Water Innovation Summit, 04- 05 सितम्बर 2017, होटल ललित, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

यह सीआईआई का एक प्रमुख प्रोग्राम है जो पानी और सभी जल हितधारकों को एक साथ जोड़कर देश की जल सुरक्षा को बेहतर बनाये रखने की दिशा में अग्रसर है जोकि आर्थिक विकास और निरंतरता के लिये आवश्यक है।

पानी की अंतर्निहित भूमिका की सुविधा के बारे में उपर्युक्त समाधान एवं योजनाओं, निजी क्षेत्र की सहभागिता व आर्थिक विकास और मानव विकास को सक्षम बनाने के लिये बहुस्तरीय एजेंसियों और सरकारी नीतियों पर अपने-अपने विचार-विमर्श रखने के लिये पूरे देश से 200 से ज्यादा प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया इस शिखर सम्मेलन में एक भागीदार देश है और इसे उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंडल जिसमें सरकार और उद्योग शामिल हैं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य सरकार, उद्योग और आर्थिकी से जुड़े सभी संबंधित हितधारकों को एक साथ लाकर और उन्हें एक अच्छा सहयोगी अवसर प्रदान करके एक बड़ा प्रभाव बनाने का है।

.मुझे आपको सूचित करने में प्रसन्नता हो रही है कि इस शिखर सम्मेलन में जल प्रबंधन में योगदान के लिये सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कारों का वितरण करेगा। राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिये नामित कंपनियों के द्वारा अच्छी प्रथाओं काे महत्त्व देने व उन्हें प्रचलन में लाने का प्रजेंटेशन 4 सितंबर 2017 को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा पेश किया जाएगा और अवार्ड 5 सितंबर 2017 को विशेष सत्र के दौरान दिये जाएँगे।

3rd Water Innovation Summit 2017 के कार्यक्रम और विवरणिका की जानकारी आपके संदर्भ के साथ भागीदार के विवरण के साथ जुड़ी हुई है। हम आपको 4-5 सितम्बर 2017 को, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आमंत्रित करते हैं।

कपिल एन. के बारे में
डॉ. कपिल के. नारूला
एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर
कंफेडेरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)
सीआईआई- त्रिवेणी वाटर इंस्टिट्यूट
249-F, Sector-18,Udyog Vihar, Phase- IV,
Gurgaon- 122015, Haryana, India.
Tel. : +91 - 124-4014060-67, Email. : kapil.narula@cii.in

Contact us
Mr. Vipin Varghese/ Ms. Preeti Kathuria
CII Center of excellence on Water, CII- Triveni Water Institute
Tel. : +91-124- 4014060/4234169, Fax. : +91-124-4014080
Email. : vipin.varghese@cii.in / preeti.kathuria@cii.in

अधिक जानकारी के लिये संलग्नक देखें

Attachment