EVENT
आमंत्रण पत्र - विकल्प संगम 2017
Posted on

मध्य प्रदेश विकल्प संगम में (जिसमें विकास की मुख्य धारा से हटकर अन्य विकल्पों पर कार्यरत या कार्य करने के लिये उत्सुक संस्थान एवं लोग शामिल हो रहे हैं) आपको आमंत्रित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। म.प्र. विकल्प संगम 18 से 19 सितंबर 2017 को डेवलपमेंट अल्टरनेटिव ओरछा झांसी में आयोजित होने जा रहा है। यह संगम विशेष रूप से बुन्देलखण्ड जो कि सूखा, गरीबी, जैसी समस्याओं से ग्रसित क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है, पर केन्द्रित होगा। यह संगम ‘विकल्प संगम’ की सतत और व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा है जोकि पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित किया जाता रहा है।

विकल्प संगम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों जैसे प्रकृति और प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शिल्पकला, मीडिया, न्याय, आजीविका, बाजार/व्यापार, कला एवं संस्कृति, प्रशासन आदि के व्यावहारिक विकल्पों पर चर्चा करना है साथ ही क्षेत्रीय संगम में निकले विषय बिन्दुओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विकल्प संगम में ले जाना है। आशा है कि संगम एक मंच उपलब्ध कराएगा जिसमें रचनात्मक रूप में एक दूसरे के विचारों, अनुभवों, ज्ञान का आदान प्रदान होगा और आशाओं, उम्मीदों का परिवेश महसूस होगा एवं मजबूत राजनीतिक बल मिलेगा। इसी संदर्भ में 4-5 क्षेत्रीय संगम (आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, लद्धाख, केरल आदि) एवं दो विषय आधारित संगम (भोजन संगम, युवा संगम) आयाेजित किए गए थे।

सफल और सार्थक संगम प्रक्रिया के लिये आवश्यक है कि कार्यक्रम का ढाँचा सबकी सहभागिता से बनाया जाए। आपके समान लक्ष्य एवं अनुभव के चलते संगम में आपकी सहभागिता उपयोगी होगी। संगम का हिस्सा बनने के लिये गम्भीरता के साथ आपसे निवेदन किया जाता है। आशा है आपके संस्थान से एक या दो सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे। आपसे यह भी उम्मीद रखते हैं कि ऐसे लोगों को भी आमंत्रित करें जिनकी कहानी, अनुभव लोगों के बीच साझा किये जा सके।

आर्थिक असमर्थता के कारण संस्थान के कार्यकर्ताओं का यात्रा, ठहरने का व्यय भुगतान नहीं किया जा सकेगा परंतु समाज के प्रतिनिधियों के लिये होने वाले व्यय का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर आपका स्वागत करते हुए हमें प्रसन्नता होगी। कार्यक्रम डेवलपमेंट अल्टरनेटिव ओरछा (झांसी के पास) में आयोजित किया जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन निकटतम होगा। शीघ्र ही कार्यक्रम का संदर्भ पत्र एवं अन्य विवरण आपको भेजा जाएगा। आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम के लिये निर्धारित समय के अनुसार नियोजन कर हमें आपके संस्थान की ओर से प्रतिभागियों की सूचना प्रदान करें।

अपनी प्रतिभागिता 30 अगस्त 2017 तक सूचित करें मधुर, email - sehatvan@gmail.com, Mob. 8602525887, Whatsapp - 9584040011

आवागमन और नियोजन संबंधित जानकारी के लिये संपर्क करें तरंग, email- tsingh@devalt.org, Mob. & Whatsapp -98738 31273

आपके आश्वासन के इंतजार में
सह संयाेजक
डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स - http://www.devalt.org/
एकता परिषद - http://www.ektaparishad.com/
लोक विज्ञान संस्थान - http://www.peoplesscienceinstitute.org

We are very happy to invite you to the Madhya Pradesh Vikalp Sangam (a gathering of various organizations and individuals who are engaged in or want to engage with different types of alternatives to the mainstream development) that would be held from 18th to 19thSeptember 2017at Development Alternatives, Orchha, Jhansi. The special focus will be on Bundelkhand region as it has become synonym for drought, distressed and poverty.

This gathering is a part of the larger process of Vikalp Sangams (Alternatives Confluences) that is being organised in various parts of the country over the next few years. The basic idea of the Vikalp Sangam is to have regional, and at a later stage possibly national, gatherings to bring together initiatives focused on practical alternatives in different fields such as nature and natural resources, education, health, crafts, media, justice, livelihood, market/trade, art and culture, governance, etc. We hope that these gatherings will be platforms where we can constructively challenge and learn from each other, exchange ideas and materials, celebrate cultures of hope and become a strong political force. So far 6 regional Sangams (Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Maharashtra, Ladakh, Kerala etc.) and 3 thematic Sangams (Food Sangam , Energy and Youth Sangam) have been organized.

For a process such as this to be fruitful and meaningful, it needs to be collectively shaped and co-created. Because of your similar vision and practices, your participation in this event will be valuable. We sincerely request and invite you to be part of this process, and hope that one or two key members of your organization will be able to make it to the Sangam. We also encourage you to invite community representative whose stories need to be told. Due to budget constraints, we will not be able to cover travel, board and lodging costs of the organization staff but for community representatives. We will be happy to take care of the hospitality at the venue. The event will be hosted at Development Alternatives, Orchha, near Jhansi (closest railway station is Jhansi).

We would be sending you the concept note and also other details soon. A more detailed note on the framework on alternatives will also be circulated among participants later. This is to request you to block these dates and also inform us who all would be participating from your organization.

Please confirm your participation by 30th August 2017 to: Mr. Madhur Anand (email - sehatvan@gmail.com, Cell phone – 86025 25887, WhatsApp – 95840 40011)

For logistic related queries please contact – Ms. Tarang Singh (email - tsingh@devalt.org, Cell phone & WhatsApp - 98738 31273)

Looking forward to hearing from you.
Warmly,
Co-hosts
Development Alternatives - www.devalt.org/
Ekta Parishad - http://www.ektaparishad.com/
People’s Science Institute - http://peoplesscienceinstitute.org
For more details please visit - http://www.vikalpsangam.org/events/