बैटरियों के कचरे से साफ हो सकेगा प्रदूषित जल

कैब मोएक के दाने
कैब मोएक के दाने

3 दिसम्बर, (इण्डिया साइंस वायर) : खराब हो चुकी बैटरियों का कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है। भारतीय वैज्ञानिकों ने बेकार बैटरियों में मौजूद पदार्थों के उपयोग से एक नया उत्पाद विकसित किया है, जो बैटरियों के कचरे के निपटारे के साथ-साथ प्रदूषित जल के शोधन में भी मददगार हो सकता है।

खराब बैटरियों से निकाले गए मैगनीज ऑक्साइड, एक्टिवेटेड कार्बन और कैल्शियम एल्जिनेट को मिलाकर कैब-मोएक के दाने बनाए गए हैं। पशुपालन उद्योग से निकलने वाले प्रदूषित जल में मौजूद टायलोसिन और पी-क्रेसॉल के अवशेष पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं।

जल में मौजूद इन अवशेषों के शोधन में कैब-मोएक के दानों को विशेष रूप से उपयोगी पाया गया है। इस अध्ययन से जुड़े शोधकर्ताओं में भारत के अलावा अमरीका और दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिक शामिल थे।

मुर्गी पालन और सुअर पालन उद्योग में ग्रोथ-एजेंट के रूप में टायलोसिन का मेक्रोलाइड एंटीबायोटिक के रूप में उपयोग विशेष रूप से बढ़ा है। इसे बनाने वाले कारखानों से निकले अपशिष्टों को जलस्रोतों में बहाने के कारण उनमें टायलोसीन पाया जाता है। इसी तरह जानवरों के मल और धुलाई से निकले दूषित पानी में भी कैंसर के लिये जिम्मेदार पी-क्रेसॉल नामक पदार्थ मौजूद होता है।

लगभग 0.4 मिलीमीटर आकार, बड़े सतह क्षेत्रफल और अत्यधिक रंध्रीय प्रकृति वाले कैब-मोएक दानों की टायलोसिन और पी-क्रेसॉल को हटाने की दक्षता 99.99 प्रतिशत तक पाई गई है।

कैब-मोएक दानों के उपयोग से दस घंटे में जल में मौजूद इन प्रदूषकों को पूरी तरह हटाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इन दानों के भौतिक और रासायनिक गुणों का परीक्षण करने पर पाया है कि पाँच बार उपयोग करने के बावजूद प्रदूषक हटाने की इनकी क्षमता कम नहीं होती।

अपशिष्ट जल की उपचार प्रक्रिया के दौरान उसमें उपस्थित जैविक या विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिये दानेदार एक्टिवेटेड कार्बन का उपयोग किया जाता है। एक्टिवेटेड कार्बन में अन्य अवशोषक पदार्थों को मिलाकर इसकी सोखने की क्षमता में सुधार हो सकता है।

अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं की टीमअध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं की टीमइस शोध में मैगनीज ऑक्साइड और एल्जिनेट से तैयार किये गए कैब-मोएक दाने एक्टिवेटेड कार्बन की तुलना में अधिक प्रभावी पाये गए हैं। एल्जीनेट या एल्जिनिक अम्ल सरगासम और एस्कोफिलम नामक भूरे समुद्री शैवालों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिनका उपयोग भारी धातुओं को हटाने के लिये सक्रिय पदार्थ के रूप में होता है। एल्जिनेट का निष्कर्षण भी अपेक्षाकृत आसान होता है।

प्रमुख शोधकर्ता आईआईटी, गाँधीनगर के पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मनीष कुमार ने इण्डिया साइंस वायर को बताया कि बैटरी के हानिकारक अपशिष्टों को उपयोगी पदार्थ में बदलकर उसे जल शोधक के रूप में करने से पर्यावरण को दोहरा फायदा हो सकता है। इस तरह पुनर्चक्रित उत्पादों के उपयोग से ऊर्जा खपत कम करने के साथ-साथ पर्यावरणीय प्रदूषण कम करने में मदद मिल सकती है। अपशिष्ट जल के उपचार में उपयोगी पाये गए कैब-मोएक दाने इसी पहल के अन्तर्गत विकसित किये गए हैं।

बेकार हो चुकी बैटरियों के हानिकारक अपशिष्टों से लाभकारी उत्पाद बनाने की यह पहल स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से उपपयोगी हो सकती है।

शोधकर्ताओं की टीम में मनीष कुमार के साथ आईआईटी, गाँधीनगर की ऋतुस्मिता गोस्वामी, आईआईटी, गुवाहाटी की पायल मजूमदार, दक्षिण कोरिया की चोनबुक नेशनल यूनिवर्सिटी के जेहांग शिम और बिअंग-टीक ओह तथा अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का-लिंकन के पेट्रिका जे. शिआ शामिल थे। यह शोध जर्नल ऑफ हैजर्डस मैटीरियल में प्रकाशित किया गया है।

TAGS

discarded batteries, Battery recycling, Water Pollution, Activated Carbon, P-cresol, tylosin, How do you properly dispose of batteries?, Where can I dispose of used batteries?, How do I dispose of battery leaks?, How toxic are batteries?, What are you supposed to do with old batteries?, Are swollen batteries dangerous?, Why are you not supposed to throw away batteries?, Should batteries be removed when not in use?, Where do you take dead batteries?, What happens if a battery leaks?, Is Leaking battery dangerous?, What to do if a battery explodes on you?, What are the dangers of batteries?, How toxic are alkaline batteries?, Is battery gas harmful?, battery recycling, battery recycling process, how to recycle batteries, free battery recycling program, battery disposal, battery recycling near me, how to dispose of batteries, how to dispose of cell phone batteries, What is activated carbon used for?, How do you make activated carbon?, What can activated carbon adsorb?, What is the difference between charcoal and activated carbon?, Does activated carbon remove ammonia?, What does activated charcoal do for your body?, What does activated charcoal do?, Is carbon and charcoal the same thing?, What do activated carbon filters remove?, Does activated carbon remove chlorine?, How does the activated carbon work?, What is activated carbon and what is it used for?, What does activated carbon do to water?, How long does activated charcoal take to work?, Is charcoal a carbon?, how to make activated carbon, activated carbon manufacturers, activated carbon price, activated carbon water filter, activated carbon filter, activated carbon amazon, activated carbon adsorption, activated carbon buy, What is cresol used for?, Is P cresol soluble in water?, Which is more acidic phenol or o cresol?, Is O cresol soluble in water?, Is M cresol soluble in water?, What is cresylic acid?, What kind of compound is alpha naphthol?, Which phenol is more acidic?, Why is ortho more acidic than Para?, What is acidity of phenol?, Is water more acidic than phenol?, Why is Phenoxide more stable than phenol?, What are the uses of phenol?, p-cresol pka, p-cresol acid or base, p-cresol msds, p-cresol formula, p cresol molecular weight, p-cresol solubility, p cresol density, synthesis of p-cresol from toluene, What is tylosin used for?, Is tylosin safe for humans?, Is tylan and tylosin the same?, Is tylosin safe for dogs?, What does tylosin treat in dogs?, What type of antibiotic is tylan?, What is the active ingredient in tylan?, Can tylan 200 be given orally?, What tylan 200?, What does Tylan powder treat in dogs?, Do you need a prescription for Tylan?, What is tylan used for in chickens?, Does Angel Eyes contain tylosin?, What is Tylan Soluble Powder for Dogs?, Does tylosin cause diarrhea?, tylosin dosage, tylosin cattle, tylosin for chickens, tylosin for cats, tylosin capsules, tylosin side effects, tylosin human use, tylosin powder, how to separate clean water from muddy water, how to purify water naturally at home, how to filter dirt out of water, how to filter muddy water at home, filtration of muddy water, how to make muddy water clean, how to filter water in the wild, how to filter dirty water in the wild, How do we clean dirty water to make it clean enough to drink?, How do you purify water naturally?, How do you purify water in an emergency?, How do you purify water in the woods?, Can you purify water by boiling it?, How do you purify salt water at home?, Does vinegar kill listeria?, Is boiled tap water safe to drink?, How do you purify salt water?, How much bleach do you add to water to make it safe to drink?, How much bleach does it take to disinfect 1000 gallons of water?, How do you sanitize tap water?, What is the best survival water filter?, How do you purify water with UV light?, Can you filter water with sand?.

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading