धार्मिक संस्थानों में WASH पर वेबिनार

17 Apr 2020
0 mins read
धार्मिक संस्थानों में WASH पर वेबिनार
धार्मिक संस्थानों में WASH पर वेबिनार

हर धर्म में पानी और स्वच्छता को महत्व दिया गया है। सार्वभौमिक रूप से स्वच्छता प्राप्ति में विश्वास और धार्मिक मानदंड बड़ा प्रभाव डालते हैं। धर्म और संस्कृति से इतर यदि देखें को हैंडवाॅश के रूप में व्यक्तिगत स्वच्छता व्यक्ति के स्वास्थ्य और भलाई का एक महत्वपूर्ण घटक है। स्वच्छता के प्रति जो भी मानवीय व्यवहार है वो पर्यावरण,शिक्षा, संस्कृति और धार्मिक मानदंड़ों से प्रभावित कई कारको के प्रभाव के कारण ही है। धर्म दुनिया भर में लोगों को उनके जीवने के तरीके, नागरिक जुड़ाव और उनके स्वच्छता से संबंधित कायों के बारे में बताता है, जो कि SDGs को हांसिल करने का एक महत्वपूर्ण कारक है।

पानी और स्वच्छता को धार्मिकता या विभिन्न धर्मों से जोड़ते इस वेबिनार का आयोजन Susana द्वारा किया जा रहा है। वेबिनार में धार्मिंक संस्थानों की स्वास्थ्य से संबंधी शिक्षा को भी शामिल किया गया है। जहां विभिन्न वक्ताओं द्वारा पानी और स्वच्छता को इस संदर्भ में रखते विस्तार से बताया जाएगा। 

तारीख: 28 अप्रैल 2020

समय: सुबह 11 बजे से 12 बजे तक

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर जाएं - https://www.susana.org/en/webinar-registration-wash-in-religious-institutions

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading