\"एक नदी का जिंदा होना\"
10 October 2008
एक छोटी YouTube फिल्म देखें। जहाँ सम्भव ट्रस्ट के किशोर भाई यह बता रहे हैं कि कैसे समुदाय अपने पुर्वजों की पारंपरिक जल प्रणालियों को पुनर्जीवित करने की रणनीति बताते हैं। जोहड़, नदी और एनिकट आदि जल संरचनाओं को साझा सम्पत्ति मानकर उनकी देखरेख की जाती थी। सम्भव ने यह अनुभव किया सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (PRA) के माध्यम से इन संरचनाओं को पुनर्जीवित किये बिना जलसंरक्षण के सभी प्रयास निरर्थक हैं।


More Videos