गिव ऐंड टेक बुक्स प्रोग्राम

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा यूथ इमपावरमेंट सर्विसेज की मदद से कम्युनिटी डिवेलपमेंट इनिशिएटिव के तहत गिव ऐंड टेक बुक्स प्रोग्राम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम दो दिनों, 17 और 18 अगस्त के लिए है। इसके तहत आप पुरानी किताबें डोनेट कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी कैंपस में इंजिनियरिंग, ह्यूमेनिटीज और लैंग्वेज फैकल्टी के गेटों पर इसके लिए अलग से स्टॉल्स की व्यवस्था की गई है। समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक का रखा गया है। किताबें जमा कर यूनिवर्सिटी वॉलनटियर कैटेलॉग तैयार करेंगे और जरूरतमंद 23 अगस्त को मेन कैंपस लॉन से अपने हिसाब से किताबें कलेक्ट कर सकते हैं। इस इनिशिएटिव का उद्देश्य मोलजोल के अलावा गरीब तबके स्टूडेंट्स की मदद करना है।
 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading