हाइड्रोथेरेपी में बनाएँ बेहतर करियर (Career in Hydrotherapy)

16 Apr 2018
0 mins read
हाइड्रोथेरेपी
हाइड्रोथेरेपी


पानी कई रोगों को ठीक करने की क्षमता रखता है। यदि आप पानी से सम्बन्धित ‘हाइड्रोथेरेपी’ में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह एक सही निर्णय होगा।

हाइड्रोथेरेपीहाइड्रोथेरेपीहाइड्रोथेरेपी एक जल उपचार चिकित्सा है, जिसके अन्तर्गत रोगों का इलाज करने या स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिये पानी का उपयोग तरल, बर्फ और वाष्प के रूप में किया जाता है। हाइड्रोथेरेपी शब्द को ग्रीक शब्द से लिया गया है। सदियों से कई पारम्परिक बीमारियों और चोटों के इलाज के लिये हाइड्रोथेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाइड्रोथेरेपी को नेचुरोपैथी, व्यावसायिक चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के एक अंश के रूप में भी जाना जाता है।

हाइड्रोथेरेपिस्ट का काम (Work of hydrotherapist)

एक हाइड्रोथेरेपिस्ट, हाइड्रोथेरेपी में उपचार के विभिन्न तरीके अपनाता है, मसलन ठंडा स्नान, भाप स्नान, तटस्थ स्नान, प्लवनशीलता, ठंडा पैक इत्यादि।

इस थेरेपी में रोगी के दर्द और शरीर के विभिन्न विकार हाइड्रोपैथिक नुस्खे द्वारा ठीक किये जा सकते हैं। मांसपेशियों के अपव्यय की समस्याएँ या किसी गम्भीर चोट से उबारने के लिये फिजियोथेरेपी में हाइड्रोथेरेपी भी एक तकनीक है, जिसका समस्याओं के निदान के लिये उपयोग किया जाता है। यह उन लोगों के लिये बहुत ही फायदेमन्द है, जिन्हें जोड़ों का दर्द रहता है अथवा जो गम्भीर रूप से शारीरिक विकलांगता के शिकार होते हैं।

कोर्स से सम्बन्धित जानकारी (Information related to hydrotherapy courses)

किसी भी क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि रखने वाले उम्मीदवार हाइड्रोथेरेपी से सम्बन्धित कोर्स कर सकते हैं। हाइड्रोथेरेपी में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद आप हाइड्रोथेरेपिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप भौतिक चिकित्सक हैं, तो आपके लिये हाइड्रोथेरेपी प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक अतिरिक्त लाभ होगा। कुछ ही भारतीय संस्थानों द्वारा हाइड्रोथेरेपी के कोर्स करवाए जाते हैं। कुछ संस्थान ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से हाइड्रोथेरेपी के कोर्स कराते हैं।

हाइड्रोथेरेपी का उपयोग दक्षिण भारत में काफी समय से प्रचलित है। इसकी माँग उत्तर भारत और विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है। यही माँग आने वाले समय में रोजगार के अवसर लाएगी। पानी की अद्भुत और उपशामक रोगहर गुणों को तेजी से मान्यता मिल रही है। हाइड्रोथेरेपी शरीर के सारे कार्यों को पुनः बहाल कर सकता है और शरीर की चयापचय क्रिया में सन्तुलन बना सकता है।शैक्षणिक योग्यता और कोर्स (Academic qualifications and courses)

अखिल भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा परिषद नैनीताल हाइड्रोथेरेपी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है। इसमें प्रवेश के अभ्यर्थी को किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा बोर्ड कोलकाता, ऑल इण्डिया पैरा मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन काउंसिल पंजाब, हाइड्रोथेरेपी में दो साल का स्नातक कोर्स, एक वर्ष का डिप्लोमा और छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। इसके अलावा ये संस्थान स्नातकों के लिये हाइड्रोथेरेपी में दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी कराते हैं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय हाइड्रोथेरेपी में एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास होनी चाहिए।

व्यक्तिगत विशेषताएँ (Characteristics of the hydrotherapist)

हाइड्रोथेरेपी में करियर बनाने के लिये आपको पानी और पूल सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अन्य पेशेवरों के साथ टीम में काम करने की योग्यता के साथ-साथ बेहतर कम्युनिकेशन और सुनने की क्षमता का होना जरूरी है। इसके अलावा मरीज को बेहतर रूप से सम्भालने का कौशल भी होना चाहिए। यदि हाइड्रोथेरेपिस्ट अपना खुद का थेरेपी सेंटर चला रहा है, तो उसमें धैर्य का होना आवश्यक होता है।

रोजगार के अवसर (Employment opportunities in dydrotherapy)

हाइड्रोथेरेपी का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आप रीहेबीलिएशन सेंटर, फिटनेस और हेल्थ क्लीनिक, हेल्थ स्पा, कम्युनिटी हेल्थ क्लीनिक, फिजिकल थेरेपी क्लीनिक, बर्न सेंटर और अस्पतालों में रोजगार पा सकते हैं। इसके अलावा बढ़ते स्पा उद्योग में स्पा थेरेपिस्ट, सीनियर थेरेपिस्ट और मसाज थेरेपिस्ट के पद पर अनुभवी हाइड्रोथेरेपिस्ट स्नातक और डिप्लोमा होल्डर्स की आवश्यकता होती है।

 

 

 

 

 

क्र.सं.

प्रमुख शिक्षण संस्थान (Principal Education Institute for Hydrotherapy)

1.

भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा बोर्ड, कोलकाता

2.

ऑल इण्डिया पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन काउंसिल, पंजाब

3.

अखिल भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा परिषद, नैनीताल

 

प्रस्तुति छवि अग्रवाल

लेखक उपेंद्र सिंघल करियर काउंसलर हैं।

 

 

 

TAGS

hydrotherapy benefits, hydrotherapy treatments, hydrotherapy history, hydrotherapy definition, types of hydrotherapy, hydrotherapy spa, how does hydrotherapy work, hydrotherapy psychiatry, hydrotherapist, hydrotherapist salary, how to become a hydrotherapist, hydrotherapy massage, types of hydrotherapy, What is a hydrotherapy treatment at a spa?, What is a hydrotherapy pool used for?, What is electrotherapy for?, What is the purpose of hydrotherapy?, What is hydrotherapy used to treat?, What is hydrotherapy for mental illness?, What is aquatic therapy used for?, What is the temperature of a hydrotherapy pool?, Is electrotherapy painful?, How does STIM help muscles?, Why is thermotherapy used?, How does hydrotherapy help with arthritis?, What is a hydrotherapy circuit?, What are cold showers for?, How do you perform a lobotomy?, Is electroshock therapy still in use?, What do you do in aquatic therapy?, What is aquatic therapy exercises?, What is the temperature of a therapy pool?, What is the temperature of the pool water at the Olympics?, How long should you use a TENS unit at a time?, What is the difference between tens and EMS?, Do muscle stimulators burn fat?, What does an E Stim do?, What are the effects of thermotherapy?, Is heat or ice better for osteoarthritis?, Is soaking in a hot tub good for arthritis?, Is Soaking in Epsom salt good for arthritis?, How does a colon hydrotherapy work?, What is better a cold or hot shower?, Do cold showers produce more testosterone?, Are frontal lobotomy still performed?, Is a lobotomy legal?, What mental illness does ECT treat?, What is a common side effect of electroconvulsive therapy?, What is aquatic therapy used for?, How do you do water therapy?, Is walking in water good for you?, What is aqua aerobics exercises?, How cold is too cold to swim in a pool?, How long can you swim in 60 degree water?, What is the longest distance ever swam?, Which country has won the most medals in swimming?, How does a TENS unit work to relieve pain?, What is a TENS machine good for?, Which tens machine is the best?, What is EMS therapy?, How does STIM help muscles?, Do EMS work?, What is an e stim?, Is electrotherapy painful?, What is the purpose of thermotherapy?, Is heat or cold better for arthritis pain?, Is a hot tub good for osteoarthritis?, Is a heating pad good for arthritis pain?, Is a hot tub good for arthritis?, What is better for knee pain heat or cold?, Is Soaking in Epsom salt good for arthritis?, Is hot water good for arthritis?, Is a colon cleanse a good idea?, Can you lose weight with a colon cleanse?, hydrotherapist job description, hydrotherapist qualifications, canine hydrotherapist salary, hydrotherapy training courses, hydrotherapy certification, how to become a canine hydrotherapist, hydrotherapy school, canine hydrotherapy course online, canine hydrotherapist, canine hydrotherapist salary, canine hydrotherapy course online, hydrotherapy courses, small animal hydrotherapy courses, dog hydrotherapy, hydrotherapist qualifications, hydrotherapist job description, colon hydrotherapist jobs, hydrotherapist salary, colon hydrotherapist training, hydrotherapist qualifications, colon hydrotherapist job description, certified colon hydrotherapist salary, canine hydrotherapy training, hydrotherapy jobs, harvard principal institute, harvard educational leadership institute, harvard school turnaround institute, ucla principal leadership institute cost, national institute for urban school leaders, school turnaround conference 2018, leadership an evolving vision, harvard summer institute 2017, harvard principal institute, harvard educational leadership institute, harvard school turnaround institute, ucla principal leadership institute cost, national institute for urban school leaders, school turnaround conference 2018, leadership an evolving vision, harvard summer institute 2017.

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading