हरदा : जल सत्याग्रह पर सख्त सरकार
12 September 2012

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में चल रहे जल सत्याग्रह के खिलाफ सरकार का रुख सख्त हो गया है और 100 से ज्यादा सत्याग्रहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 260 मीटर से बढ़ाकर 262 मीटर किए जाने से कई गांव डूबने की कगार पर आ गए है और फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रभावित परिवार पुनर्वास व जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर खरदना गांव के नजदीक नर्मदा नदी में पिछले 14 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे हैं। सरकार ने दो दिन पहले साफ कर दिया था कि वह हरदा मसले पर कोई बात नहीं करना चाहती, वहीं जिला प्रशासन सर्वेक्षण आदि का हवाला देता आ रहा था। जिला प्रशासन ने मंगलवार को खरदना में निषेधाज्ञा लागू कर जल सत्याग्रहियों से मौके से हटने की अपील की थी, मगर वे नहीं हटे। हरदा के पुलिस अधीक्षक अनुराग ने बुधवार को बताया है कि आंदोलनकारियों ने जब निषेधाज्ञा का पालन नहीं किया तो उन्हें सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

More Videos