EVENT
जेंडर,वाटर एंड इक्विटी ट्रेनिंग
Posted on
जेंडर,वाटर एंड इक्विटी ट्रेनिंग 27 अप्रैल से 1 मई, 2009 तक आईसीएसएसआर, मुंबई में आयोजित होगी. यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस्स) मुंबई, साउथ एशियन कंसोर्टियम फॉर इंटरडिशिप्लिनरी वाटर रिसोर्स स्टडीज हैदराबाद, सोसायटी फॉर प्रोमोटिंग पार्टिसिपेटरी इकोसिस्टम मैनेजमेंट पुणे और जेंडर एंड वाटर एलाइंस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है.

इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं:
- पानी के वितरण और सुधारों के बड़े राजनीतिक संदर्भ को समझना
- लिंग, पानी और इक्विटी से संबंधित मुद्दों पर प्रतिभागियों के दृष्टिकोण को मजबूत करना
- पानी के क्षेत्र में योजना और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में महिलाओं को शामिल करना
- प्रतिभागियों के कार्यक्षेत्र की स्थितियों में लैंगिक समानता के मुद्दों को शामिल करने का प्रयास
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकांश प्रतिभागी मध्य स्तर के पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से काम करने वाले विकास संगठन, कार्यकर्ता, शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं, जो भारत और नेपाल के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे हैं. सब मिलाकर कुल 20 प्रतिभागी (पुरुष और महिला दोनों) हैं.

शबीना फ्रांसिस
अनुसंधान अधिकारी, टिस्स