जल स्रोतों का सम्मान कोई पहाड़ो पर बसे बुजुर्गों से सीखे

3 Apr 2021
0 mins read
जल स्रोतों का सम्मान कोई पहाड़ो पर बसे बुजुर्गों से सीखे
जल स्रोतों का सम्मान कोई पहाड़ो पर बसे बुजुर्गों से सीखे

जिला देहरादून के अंतर्गत जौनसार बावर एक जनजातीय क्षेत्र है जहां पीने के पानी को यहां के बुजुर्गों ने बेहद खूबसूरत तरह से संरक्षित करने का प्रयास किया है जिसकी वजह से कोई भी राहगीर यहां गांवों आते वक्त ऐसी जगहों पर अपनी प्यास भुजा सकते है  जीवनदायी जलस्रोतों की सुंदरता बनाये रखना व उनका संरक्षण करना पुरानी पीढ़ी से सीखना चाहिए, जहां कहीं भी गांव बसे है उसके अड़ोस-पड़ोस में कोई जलधारा, बावड़ी,  नावा (नौला), गदेरा, कुवां जरूर है, ये भी संभव है कि उनमें से कुछ में जल की मात्रा घटी होगी या कुछ बिल्कुल सूख गये होगें ।

पहाड़ो में हम देखते है कि जिन जलस्रोतों से गांव की जलापूर्ति होती है वो पत्थर या लड़की की सुदंर कारीगरी से निर्मित किए गये, बहुत से जगहों पर मान्यता है कि यदि स्रोतों को अपवित्र किया तो वो सूख जायेगें इसलिए लोग जूते तक दूर खोल कर जाते थे

खैर! गर्मी का दौर शुरू हो चुका है जेठ-आषाड़ की तपिश अपना रौद्ररूप दिखा सकती है इसलिए देश के बड़े हिस्से को पेयजल प्रदाता व सींचने वाला पहाड़ स्वयं पेयजल के लिए तड़पता नजर आयेगा, बड़े-बड़े बांध जहां जल का विशाल भण्डार मौजूद है वो भी वायुमंडल दृष्टिभ्रम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगा । 

बहुत से उदाहरण है कि नीचे विशाल जलाशय है और उसके ऊपर या आसपास के गांव पेयजल के लिए तरसते है और बच्चों, महिलाओं का अधिकांश समय पानी लाने में ही व्यतीत होगा है । बांध तो बने लेकिन उसके नियोजन में अगल-बगल को नजरअंदाज किया गया, जिसने थोड़ा बहुत कमा लिया वो पलायन कर गये बाकि नियति मान खप रहे है

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading