जल संरक्षण गतिविधियां 2013

16 Apr 2014
0 mins read
जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण संबंधी सूचना, शिक्षा एवं प्रसार हेतु वर्ष 2013 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में जल संरक्षण कार्यों हेतु नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया है। अन्य केंद्रीय सरकार के कार्यालय केंद्रीय जल आयोग, राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी तथा वॉपकोस आदि सहयोगी संस्थान है।

जल संरक्षण से संबंधी सूचना, शिक्षा एवं प्रसार कार्य पूरे भारत में किया जा रहा है तथा प्रत्येक केंद्रीय कार्यालय को न्यूनतम दो कार्यक्रम विभाग की निधि से किया जाना निर्धारित किया गया है। इस संबंध में दिनांक 10 जून एवं 10 जुलाई 2013 को भोपाल में केंद्रीय जल आयोग के मुख्य अभियंता श्री ललित कुमार की अध्यक्षता में दो बैठकें आयोजित की गईं जिसमें केंद्र सरकार के विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा निर्धारित की गई। इसके तहत नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण, इंदौर द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 जून, 2013 को जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनोद लाल एन. श्राफ, रिटायर्ड डीन, कृषि महाविद्यालय इंदौर थे। इस अवसर पर (श्री श्राफ द्वारा पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा जल संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। अन्य वक्ताओं ने भी जल संरक्षण हेतु भिन्न-भिन्न उपाय तथा अपने अनुभवों से श्रोताओं को अवगत कराया तथा जल की बढ़ती समस्याओं के प्रति लोगों को जागृत करते हुए जल संरक्षण की नीतियां अपनाने पर जोर दिया गया। अन्य वक्ताओं में श्री आर. के. श्रीवास्तव प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, श्री गोविंदराम सेक्सरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान श्री एस.एल. गर्ग, प्राचार्य श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, श्री एम.ए.के.पी. सिंह, सदस्य (विद्युत), न.नि.प्रा एवं श्री नरेश लाल, सचिव न.नि.प्रा. थे।

श्री नरेश लाल, सचिव, न.नि.प्रा. द्वारा जल संसाधन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2013 को जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जाने तथा वर्ष भर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर इंदौर के अनेक पत्रकार भी उपस्थित थे।

पत्र सूचना कार्यालय द्वारा झाबुआ में तीन दिवसीय जनसूचना अभियान प्रदर्शनी दिनांक 11 अगस्त से 13 अगस्त, 2013 तक आयोजित की गई थी। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा उत्कृष्ट मैदान झाबुआ में जल संरक्षण पर प्रदर्शनी लगाई गई थी तथा झाबुआ के आसपास के पाँच स्कूल के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था तथा छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण संबंधी जानकारी तथा पेम्पलेट वितरित किए गए थे।

नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के श्री राजेश ठक्कर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जल संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए गए। समापन अवसर पर उपस्थित विधायक एवं अन्य अतिथिगण द्वारा नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading