जल विकास योजना से बनेगी बात


वर्ष 1966 और 1967 में भीषण सूखा पड़ा था। लेकिन तब इस तरह का पेयजल का संकट और पशुधन की हानि नहीं देखी गई थी। इस साल महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, और कर्नाटक भीषण सूखे की चपेट में हैं। मध्य और दक्षिण भारत का कुछ हिस्सा सूखे की तपिश झेल रहा है, लेकिन दक्षिण और पश्चिम के पठार में हालात ज्यादा भयावह हो गए हैं। फिलहाल, यहाँ खेतीबाड़ी तो दूर लोगों के लिये पेयजल तक मयस्सर नहीं हो पा रहा। देश में सूखा के भीषण हालात बन गए हैं। नौ राज्य सूखाग्रस्त की श्रेणी में आ गए हैं। कई अन्य में भी सूखा का प्रकोप है। मौसम विभाग की सामान्य से बेहतर मानसून रहने की भविष्यवाणी फौरी तौर पर कुछ राहत का अहसास करा सकती है, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि यह अनुमान कसौटी पर खरा उतर पाएगा। मान भी लिया जाये कि अनुमान के मुताबिक इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी तो इसका आशय यह कतई नहीं है कि इससे किसानों का भला हो जाएगा।

पुराने आँकड़ों पर गौर करें तो कई बार देश में मानसूनी बारिश 100 फीसद अथवा इससे भी अधिक हुई है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से यह निरन्तर रूप से नहीं हो पाई। कई बार शुरुआत में अच्छी बारिश हो जाती और बीच में लम्बे अन्तराल तक यह गायब हो जाती है। कई बार मानसून के सीजन की शुरुआत में सूखा की स्थिति बन जाती और अन्तिम सत्र में लगातार तेज बारिश हो जाती है। इसका दुष्प्रभाव यह होता है कि मानसून पर आधारित देश की 55 फीसद भूमि पर उम्मीद के अनुरूप पैदावार नहीं हो पाती।

भयावह हालात


वर्ष 1966 और 1967 में भीषण सूखा पड़ा था। लेकिन तब इस तरह का पेयजल का संकट और पशुधन की हानि नहीं देखी गई थी। इस साल महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, और कर्नाटक भीषण सूखे की चपेट में हैं। मध्य और दक्षिण भारत का कुछ हिस्सा सूखे की तपिश झेल रहा है, लेकिन दक्षिण और पश्चिम के पठार में हालात ज्यादा भयावह हो गए हैं। फिलहाल, यहाँ खेतीबाड़ी तो दूर लोगों के लिये पेयजल तक मयस्सर नहीं हो पा रहा।

चारे और पानी के अभाव में पशुधन काल के अकाल में समा रहा है। लोगों को राहत पहुँचाने के लिये जो उपाय किये जा रहे हैं, वे गर्म तवे पर पानी के छींटे मारने के समान हैं। इन उपायों से पीड़ितों का कोई खास भला नहीं होने वाला है। हैरानी की बात यह है कि मराठवाड़ा और बुन्देलखण्ड जैसे कई इलाके आये साल सूखे की चपेट में आते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने इससे निजात पाने के लिये कोई स्थायी कदम नहीं उठाए हैं।

फसल की बर्बादी


सूखा पीड़ित इलाकों में इस बार रबी की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। बारिश के अभाव में कई जगह तो किसान फसल की बुवाई ही नहीं कर पाये थे। कुछ स्थानों में किसानों ने किसी तरह से फसल की बुवाई तो कर दी, लेकिन वह उपज कर खड़ी नहीं हो पाई। कहने का आशय है कि इन इलाकों में बारिश की बेरुखी, तालाब और ट्यूबवेलों के सूख जाने से बड़ी संख्या में किसानों को मेहनत तो दूर बीज की बुवाई के दाम भी नहीं मिल पाये।

मराठवाड़ा में प्रमुख फसल अंगूर के बाग पूरी तरह सूख गए हैं। इन बागों में इस समय फल आने चाहिए थे। सूखे की वजह से यहाँ अब सिर्फ ठूँठ ही नजर आ रहे हैं। कहने को सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये फसल बीमा योजना शुरू की है, लेकिन वह खरीफ की फसल से शुरू होगी। जाहिर है कि इसके जरिए रबी फसल के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी।

स्थानीय स्तर पर राहत की कोई योजना बनती है, तो उससे कितने लोगों का और कितना भला हो पाएगा, बताने की जरूरत नहीं है। चिन्ता की बात यह है कि मौजूदा परिदृश्य में इन इलाकों में खरीफ की फसल तैयार हो पाएगी, कह पाना मुश्किल है। भले ही इस बार मानसून 106 फीसद रहने का अनुमान है, लेकिन स्थानिक रूप से बारिश वितरण एक समान नहीं होता है।

बानगी के तौर पर सूखा पीड़ित क्षेत्र में यदि समय पर बारिश नहीं हुई तो वहाँ हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। ऐसे में बहुत कुछ मानसून के रुख पर निर्भर करेगा। कहाँ, कब और कितनी बारिश होगी, यह अहम सवाल है। उपायों का अभाव सूखा की समस्या से निपटने के लिये सरकार के पास बहुत ही कम विकल्प हैं। उदाहरण के तौर पर एक एकड़ भूमि में औसत 16 क्विंटल गेहूँ की पैदावार होती है। मौजूदा भाव पर इस उपज की कीमत 24,000 रुपए बनती है।

यदि सूखा पड़ने से यह फसल बर्बाद हो जाती है तो सरकार की ओर से अधिकतम तीन से चार हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाता है। खास बात यह है कि मुआवजा नुकसान की भरपाई के लिये नहीं दिया जाता बल्कि इसके पीछे सरकार की सोच रहती है कि इस रकम से किसान अगली फसल के लिये खाद व बीज का इन्तजाम कर लेगा। लेकिन जिन इलाकों में सूखा की वजह से रबी की फसल बोई ही नहीं गई; वहाँ के किसानों का क्या होगा?

वह अपनी अगली फसल कैसे बो पाएँगे, बच्चों की फीस, दवा आदि का इन्तजाम और पशुधन की हानि की भरपाई कैसे होगी, इस सवाल का जवाब फिलहाल तो नहीं मिलता दिख रहा है। कुल मिलाकर सरकार के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिये कोई कारगर योजना नहीं है। फसल बीमा योजना को लेकर दावे तो काफी बड़े-बड़े किये जा रहे हैं, लेकिन यह कितनी कारगर साबित हो पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

ठोस योजना जरूरी


इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे यहाँ सूखा की समस्या बेहद जटिल है। यदि सरकार इस पर काबू पाने की ठान ले तो यह कोई नामुमकिन काम नहीं है। इंदिरा नहर योजना का उदाहरण सबके सामने है। विश्व की सबसे लम्बी इस नहर के निर्माण से राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर के रेतीले इलाकों में फसलें लहलहा रही हैं। इससे राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है। फसलों की पैदावार में कई गुना का इजाफा हुआ है।

जब रेतीले इलाकों में यह योजना सफल हो सकती है, तो मराठवाड़ा और बुन्देलखण्ड के सूखाग्रस्त इलाकों के लिये इस तरह के प्रयास आखिर क्यों नहीं किये जा रहे? सरकार को सूखे की समस्या पर काबू पाना है, तो इसके लिये ‘समग्र जल विकास योजना’ शुरू करने की जरूरत है।

योजना के तहत सूखा पीड़ित क्षेत्रों को तीन-चार श्रेणियों में चिह्नित किया जाये। पहली श्रेणी में ऐसे क्षेत्रों को शामिल किया जाये जहाँ सूखा की समस्या प्राय: बनी रहती है। इन इलाकों में जल भण्डारण के ठोस उपाय किये जाएँ। साथ ही पूरे भारत में जल की एटलस बनाई जाये। लम्बित 300 से अधिक योजनाओं को जल्द-से-जल्द पूरा किया जाये।

पूर्वी भारत, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिये लघु सिंचाई योजनाओं के व्यापक उपाय किये जाएँ। इससे इन इलाकों में फसलों की पैदावार में गुणोत्तर वृद्धि हासिल की जा सकती है।

बेजा दोहन पर अंकुश


पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध था। इन इलाकों में गेहूँ, गन्ना और धान जैसी ज्यादा पानी की जरूरत वाली फसलें लगातार बोने से यहाँ भूजलस्तर खतरनाक स्तर तक नीचे चला गया है। यहाँ गेहूँ और धान की बहुतायत मात्रा में बुवाई की जाती है जिसे लगातार बड़े पैमाने पर पानी की जरूरत पड़ती है। यही स्थिति गन्ना की खेती की है।

सरकार को ऐसे इलाकों में पानी के बेजा दोहन पर अंकुश लगाने के लिये ठोस कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही, यहाँ किसानों को ज्वार, बाजरा, मक्का और दलहन जैसी फसलों की बुवाई के लिये प्रोत्साहित किया जाये। साथ ही, इन फसलों को उचित मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था भी की जाये।

फसल चक्र बदलने से खेती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और भूजलस्तर को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी। अभी तक सरकार सालाना करीब 40 लाख टन दलहन का आयात करती है। इस वजह से अरहर, मूँग और उड़द जैसी दालों के भाव 150 रुपए से ऊपर पहुँच गए हैं। यदि इस दिशा में साफ नीयत के साथ कदम उठाए जाएँ तो निश्चित रूप से जल्द ही सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो जाएँगे।

सिंचाई के साधन


हमारे यहाँ अब भी करीब 55 फीसद खेतीबाड़ी मानसून के भरोसे है। समय पर बारिश हो गई तो किसान को कुछ आमदनी हो गई वरना लागत मिलना भी मुश्किल हो जाता है। देश भर में सिंचाई के साधन विकसित करने के लिये अगले दस साल में छह लाख करोड़ रुपए की जरूरत है। इसके जरिए जल विकास योजना शुरू की जाये। इसका खाका मैंने अपने कृषि मंत्री के कार्यकाल में तैयार किया था। इसके लिये अगले दस साल तक प्रति वर्ष 60,000 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। इसमें केन्द्र और राज्यों को 30-30 हजार रुपए का योगदान करना चाहिए।

यदि इस व्यापक योजना पर अमल शुरू हो जाये तो देश में सालाना 15 से 18 करोड़ टन अनाज की अधिक पैदावार की जा सकती है। इससे किसानों की आय में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की क्रयशक्ति बढ़ेगी। माँग में इजाफा होने से कारखानों में ज्यादा उत्पादन होगा। जाहिर तौर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

..तो दूर होगी गरीबी


ऐसे में सरकार को किसानों को झाँसा देने के बजाय राष्ट्र हित में जल विकास योजना की दिशा में जल्द कदम उठाने चाहिए। चालू वित्त वर्ष के बजट में कहने को सरकार ने सिंचाई के साधन विकसित करने के लिये 17,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। यदि तह में जाकर देखा जाये तो इस मद में वास्तविक आवंटन 1024 करोड़ रुपए ही किया गया है। इसमें भी 40 फीसद धनराशि बाढ़ नियंत्रण के लिये है।

इस तरह, कुल 600 करोड़ रुपए ही बचते हैं जबकि सालाना 60,000 करोड़ रुपए की जरूरत है। ऐसे में जो काम एक साल में होना चाहिए उसे पूरा होने में 100 साल लगेंगे। जो काम दस साल में पूरा होना था, उसे 1000 साल लग जाएँगे। इस तरह बजट में सिंचाई के आवंटन के नाम पर सिर्फ सब्जबाग दिखाए गए हैं जबकि सिंचाई के संसाधन विकसित होने से देश से गरीबी और कुपोषण जैसे कलंक को मिटाने में मदद मिलेगी।

पैदावार बढ़ने से महंगाई पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल जाएगी। कुल मिलाकर जल विकास योजना से देश में खुशहाली आएगी। इसके बावजूद जल विकास योजना के मुद्दे पर सरकार निष्क्रिय है, तो यह समझ से परे है।

सूखा और जरूरत


1. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, और कर्नाटक भीषण सूखे की चपेट में

2. मध्य-दक्षिण भारत का कुछ हिस्सा सूखे की तपिश में, पर दक्षिण-पश्चिम के पठार में हालात ज्यादा भयावह

3. राष्ट्र हित में जल विकास योजना की दिशा में जल्द कदम उठाने चाहिए। सरकार ने सिंचाई के साधन विकसित करने के लिये 17,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। पर इस मद में वास्तविक आवंटन 1024 करोड़ रुपए ही किया गया है जबकि सालाना 60,000 करोड़ रुपए की जरूरत

लेखक, पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री हैं।

Tags


Drought in nine states of India in hindi, worst drought in indian history in hindi, deadliest drought in india in hindi, drought hit areas in india in hindi, drought years india in hindi, history of droughts in india in hindi, severe drought definition in hindi, severe drought map in hindi, drought in india 2016 in hindi, draught wikipedia in hindi, definition of drought geography in hindi, drought in india 2016 in hindi, list of drought in india in hindi, causes of drought in india in hindi, drought in india ppt in hindi, drought in india case study in hindi, drought in india 2016 in hindi, definition of drought in india in hindi, drought situation in marathwada in hindi, drought in marathwada 2016 in hindi, water governance and droughts in marathwada in hindi, water problem in marathwada in hindi, marathwada districts in hindi, marathwada news paper in hindi, marathwada drought solution in hindi, five regions of maharashtra in hindi.

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading