EVENT
जनजातीय जीवन पर केन्द्रित छायांकन प्रतियोगिता प्रतिबिम्ब 2016
Posted on

क्लिक करें…
अपने कैमरे से जनजातीय जीवन के झिलमिल रंगों को

विषय
1. जीवनशैली एवं संस्कार
2. पर्व-उत्सव एवं अनुष्ठान
3. नृत्य, परिधान एवं अलंकार

प्रतियोगिता के लिये बहुरंगी जनजातीय जीवन के यादगार फोटोग्राफ खींचकर 22 मार्च 2016 तक नीचे लिखे वन्या के पते पर भेजें

1. प्रत्येक विषय के अन्तर्गत तीन पुरस्कार दिये जाएँगे : प्रथम रुपए 51,000, द्वितीय-रुपए 21,000 एवं तृतीय-रुपए 11,000।
2. यह प्रतियोगिता निःशुल्क है।
3. छायाकार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं हो।
4. आदिम जाति कल्याण विभाग तथा उसके अधीनस्थ कार्यालयों/संस्थाओं के कर्मचारियों को छोड़कर प्रतियोगिता सभी के लिये खुली है।
5. छायाचित्र मौलिक हो। छायाचित्र 10 इंच x 18 इंच आकार से कम न हो। छायाकार अधिकतम तीन प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं।
6. प्रत्येक प्रविष्ट (छायाचित्र) के पीछे बड़े अक्षरों में छायाकर का नाम, पता, दूरभाष. शीर्षक एवं प्रविष्ट के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी कैमरा, लैंस फिल्म डिजिटल/ऑप्टिकल का उल्लेख हो। साथ ही छायाकार अपना बायोडाटा एवं जन्मतिथि सम्बन्धी प्रमाणपत्र अथवा शपथ-पत्र संलग्न करें। छायाचित्र की सी.डी. भी संलग्न कर भेजें। बिना सी.डी. के छायाचित्रों की प्रविष्ट पर विचार नहीं होगा।
7. प्रतियोगिता हेतु पूर्व में पुरस्कृत/विक्रीत छायाचित्र मान्य नहीं होंगे।
8. वन्या द्वारा आयोजित छायांकन प्रतियोगिता में पूर्व में भेजे गए छायाचित्रों को पुनः भेंजे।
9. छायाचित्र व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से ही भेजें। डाक/कोरियर से प्राप्त होने वाली प्रविष्टियाँ मार्ग में क्षतिग्रस्त होने पर अथवा खो जाने पर वन्या उत्तरदायी नहीं होगा।
10. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में प्रबन्ध संचालक, वन्या का निर्णय अन्तिम माना जाएगा।
11. प्रतियोगिता में सम्मिलित छायाचित्रों में से पुरस्कृत एवं अन्य छायाचित्रों का प्रदर्शन/प्रकाशन आवश्यकतानुसार वन्या द्वारा किया जा सकेगा।

आदिम जाति कल्याण विभाग के उपक्रम वन्या द्वारा

प्रबन्ध संचालक
वन्या,
आदिम जाति कल्याण विभाग
राजीव गाँधी भवन, 35, श्यामला हिल्स,
भोपाल-462002
फोन नं. : 0755-2661152, 2661492, ई-मेल : vanya_prakashan@yahoo.co.in