कचरे से फूटीं उम्मीद की कोपलें, बनाई खुद की कंपनी

22 Oct 2019
0 mins read
कचरा प्रबंधन से शुरुआत करने वाले सौरभ और सोनी
कचरा प्रबंधन से शुरुआत करने वाले सौरभ और सोनी

5,000 रुपए से कचरा प्रबंधन से शुरुआत करने वाले सौरभ और सोनी की कम्पनी आज कई क्षेत्रों में काम कर रही है। वह खासतौर से रसायन मुक्त उत्पाद बना रही है।

झारखण्ड के धनबाद में आईएसएम आईआईटी के छात्र सौरभ कुमार और प्राणी विज्ञान शास्त्र की छात्रा सोनी कुमारी ने शहर को गन्दगी से मुक्त करने के लिए अपने जेब खर्च से 5,000 रुपए निकाल कर 2016 में टोवैसो (टोटल वेस्ट सोल्यूशन) नाम से एक स्टार्टअप कम्पनी बनाई। धनबाद में खेल-खेल में कचरा प्रबंधन से शुरुआत करने वाली यह कम्पनी आज कई क्षेत्रों में काम कर रही है।
 
टोवैसो ने जिस समय धनबाद में कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया, तब शहर की गिनती देश के सबसे गन्दे शहर में होती थी। कम्पनी ने शहर के 300 घरों से अपने काम की शुरुआत की। उसकी कामयाबी से प्रभावित होकर धनबाद नगर निगम ने उससे हाथ मिलाया ताकि शहर के माथे पर लगे गन्दगी के कंलक को साफ किया जा सके। कम्पनी ने 8-9 महीने तक काम किया, जिसका नतीजा सामने आने लगा। इससे शहर की रैकिंग में सुधार आया, लेकिन निगम ने कम्पनी के साथ अनुबंध जारी नहीं रखा। इसी बीच, बोकारो के उपनगर चास के नगर निगम ने उन्हें अपने यहाँ काम करने को कहा। नतीजा यह रहा कि स्वच्छता के मामले में फिसड्डी चास न केवल लगातार दो वर्ष तक झारखण्ड में अव्वल रहा, बल्कि पूर्वी भारत में भी पहले पायदान पर आ गया।
 
इसके बाद कम्पनी ने जमशेदपुर में काम शुरू किया और यह शहर भी पूरे राज्य में पहले पायदान पर आ गया। इसी के साथ टोवैसो अन्य क्षेत्रों में अपने कार्य का विस्तार करती रही। आज वह कचरा प्रबन्धन और इसके निपटान पर कंसल्टेंसी के अलावा, पाँच-छह उत्पाद बना रही है। इसमें बायोगैस, एप और वेबसाइट बनाना, नींबू के छिलकों और जूस निकलाने के बाद फलों के अवशेष से टॉयलेट क्लीनर बना, कचरे से खाद बनाना जैसे कार्य शामिल हैं। सौरभ कम्पनी के संस्थापक और सीईओ हैं, जबकि सोनी अनुसंधान और विकास का काम सम्भालती है, जो कम्पनी का मुख्य आधार स्तम्भ है। इसके अलावा, यह बाजार में पोषक तत्वों से भरपूर ताजा खाद्य पदार्थ बेचती है और इनसे चॉकलेट, बिस्कुट, प्रोटीन पाउडर आदि बनाती हैं।   
सौरभ व सोनी के साथ शुरुआत में 20 लोग थे। लेकिन सभी साथ छोड़ते गए और अन्त में दोनों ने अपने दम पर कम्पनी को आगे बढ़ाया। आज इनके पास एक समर्पित टीम है, जो अलग-अलग क्षेत्र में शोधरत है।

 

TAGS

Prime Minister NarendraModi, swachh bharat abhiyan website, swachh bharat abhiyan pdf, project on swachh bharat abhiyan for students, swachh bharat abhiyan slogans, swachh bharat abhiyan speech, swachh bharat abhiyan drawing, advantages of swachh bharat abhiyan, swachh bharat abhiyan logo, swachh bharat mission pdf, swachh bharat mission urban ministry, swachh bharat mission ke brand ambassador, swachh bharat mission up, aim of swachh bharat abhiyan, outcome of swachh bharat abhiyan, swachh bharat abhiyan in bengali, implementation of swachh bharat abhiyan, odf toilet, odf panchayat, 100% odf states in india, odf india, list of odf state in india 2018, odf plus, odf urban, odf cities in india, harmful effects of open toilet, list of odf state in india 2018, percentage of toilets in india 2019, india toilet problem, percentage of toilets in india 2018, india toilet statistics 2018, first odf state in india, disadvantages of open toilets, examples of sanitation, importance of sanitation, what is environmental sanitation, types of sanitation, what is sanitation and its importance, importance of sanitation pdf, health and sanitation essay, environmental sanitation introduction, sanitation in india 2018, sanitation in india statistics, sanitation in india 2019, sanitation in india ppt, sanitation in india 2017, how to improve sanitation in india, right to sanitation in india, un report on sanitation in india, swacch bharat abhiyan kya hai, swachh bharat mission kya hai, swachh bharat mission in hindi, swachh bharat abhiyan in hindi, swachh bharat abhiyan wikipedia hindi, swachh survekshan 2019 logo, swachh survekshan 2019 ranking list, swachh survekshan grameen 2019, swachh survekshan 2020, swachh survekshan upsc, swachh survekshan 2018, swachh survekshan urban, swachh survekshan 2019 wikipedia, swachh survekshan 2020, swachh survekshan 2018, swachh survekshan 2017, swachh survekshan awards 2019, swachh survekshan 2019 logo, swachh survekshan 2019, swachh survekshan grameen 2019, swachh survekshan 2019 list, swachh survekshan 2017 results, swachh survekshan 2018 rankings swachh bharat abhiyan wikipedia, mahatma gandhi aur swachhta, research on sanitation, saurabh and soni established total waste solution company, total waste solution company, total waste solution.

 

Posted by
Attachment
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading