कोविड-19 कैसे रहे तैयार: स्फीयर इंडिया कोविड-19 एकेडमी

कोविड-19 कैसे रहे तैयार: स्फीयर इंडिया कोविड-19 एकेडमी
कोविड-19 कैसे रहे तैयार: स्फीयर इंडिया कोविड-19 एकेडमी

COVID-19 को लेकर जिस प्रकार का तनाव और लोगों के बीच अफवाहों और भय का माहौल बना है उसके मद्देनजर इस महामारी का सामना करने और उससे बचाव के लिये कैसे तैयार रहें इन्हीं सब सवालों को लेकर NDMA, UNICEF, WHO, HCL Foundation और Sphere India ने क्षमता निर्माण की एक संयुक्त पहल की है जिसका नाम है स्फीयर इंडिया कोविड-19 एकेडमी। एकेडमी द्वारा एक ज्ञान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्र तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए स्वयंसेवकों और आउटरीच (जो सीधे मैदान में जाकर काम कर रहे हैं) कार्यकर्ताओं के लिए है।

समयसारणीः 1400 - 1415 अकादमी का उद्घाटन सत्र

सत्र में शामिल शख्सियतेंः श्री कमल किशोर - माननीय सदस्य एनडीएमए, डॉ यास्मीन अली हक - प्रतिनिधि यूनिसेफ इंडिया, डब्ल्यूएचओ से प्रतिनिधि, सुश्री निधि पुंडीर - निदेशक एचसीएल फाउंडेशन, विक्रांत महाजन - सीईओ स्फीयर इंडिया

कौन भाग ले सकता हैः CSOs, FBOs, CBO, कार्पोरेशन, रेड क्रॉस, सिविल डिफेंस, NCC, NSS, NYK, छात्र समूह और स्थानीय लोगों की मदद करने के इच्छुक व्यक्ति,ऐसे अधिकारी जिनके ऊपर स्वास्थ्य और सामाजिक सहायता करने की जिम्मेदारी है।

तिथिः अप्रैल 10, 2020 – शुक्रवार

समयः अपराह्न 2 – 3.30

पंजीकरण लिंकः सत्र में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिये लिंक पर पंजाकरण करें।

Zoom registration link - http://tiny.cc/basicsofcovid19

क्या है आपके लिये

कोर्स-1

 कोविड-19 की बुनियादी बातेंः सत्र मूल बातें कवर करेगा जैसे कि कोविड-19 क्या है, क्यों इस पर सत्र रखा गया है, इसके प्रेरक एजेंट और कारक, संकेत और लक्षण, रोगोद्धवन अवधि और रोकथाम के तरीके

पाठ्यक्रम अनुसूची

1415-1420: पाठ्यक्रम का परिचय और समन्वय 

1420-1530 :

1515-1530: प्रश्नोत्तर सत्र

रिसोर्स पर्सन - डॉ प्रवीण खोबरागड़े, यूनिसेफ

डॉ प्रवीण यूनिसेफ में एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं, जिनका सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है। सुनामी, बाढ़, एईएस, खसरा का प्रकोप, हैजा का प्रकोप, शरणार्थी संकट आदि के लिए भारत और अन्य देशों में आपात स्थिति की प्रतिक्रिया से निपटने का उन्हें अनुभव है।

अन्य पाठ्यक्रमों के विवरण की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: http://www.sphereindiacovid19academy.org मोबाईल: +91 95677 25305 |

ईमेल: vallari@sphereindia.org.in

Posted by
Attachment
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading