बिहार बाढ़ः कटाव से सुरक्षा की मांग पर नदी किनारे सत्याग्रह

31 Aug 2020
0 mins read
नदी किनारे सत्याग्रह पर बैठे लोग
नदी किनारे सत्याग्रह पर बैठे लोग

बिरजैन गांव के दर्जनों लोग पिछले हफ्ते भर से नदी किनारे सत्याग्रह पर बैठे हुए है. उनकी मांग है कि सरकार नदी के कटाव को रोकने का प्रयास कर उनके घर बचाए, वरना वे यूं ही बैठे रहेंगे और जलसमाधि ले लेंगे, बिरजैन गांव सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड की सत्तौर पंचायत के अंतर्गत आती है. सत्तौर पंचायत में लगभग 3000 घर हैं. ये पंचायत बाढ़ प्रवण भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ऐसा कटाव नहीं होता था, लेकिन वर्ष 2019 से थोड़ा बहुत कटाव शुरू हुआ, जो इस साल तेज हो गया है.

सत्याग्रह में शामिल बिरजैन गांव के स्थानीय निवासी इंग्लेश कुमार ने इंडिया वाटर पोर्टल के साथ बातचीत में कहा,

अब तक 35 घर नदी में समा चुके हैं और अगर तत्काल सरकार ने कटाव रोकने के लिए ठोस प्रयास नहीं किया, तो आनेवाले दिनों

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading