मौसम विज्ञान में रोजगार (Jobs in meteorology)

11 Oct 2017
0 mins read
मौसम विज्ञान
मौसम विज्ञान


मौसम पूर्वानुमान कई उद्देश्यों के लिये उपयोगी है। सफर पर जाने वाले यह निर्णय लेने के लिये इसका उपयोग करते हैं कि कौन-सा रास्ता सुरक्षित रहेगा और मौसम के अनुरूप वे क्या तैयारी करके घर से निकलें। पर्वतारोही बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से बचाव के लिये इसका उपयोग करते हैं। किसानों के लिये सूचना आवश्यक होती है कि वे अपनी फसल कब बोएँ और कब काटें। हवाई जहाज अपनी उड़ान के दौरान मौसम स्थितियों का ध्यान रखते हैं। मौसम विज्ञानी तूफान तथा सुनामी आने का भी अनुमान लगा सकते हैं ताकि सम्बन्धित इलाके के निवासियों को समय पर चेतावनी जारी की सके।

यह सारा काम मुख्यतः मौसम विज्ञानी करते हैं। वेदर साइंस यानी मौसम विज्ञान में रुचि रखने वाले युवा इस फील्ड में भविष्य सँवार सकते हैं परन्तु मौसम पूर्वानुमान कोई निश्चित घंटों वाला दफ्तरी कार्य नहीं है। जरूरत पड़ने पर एक मौसम विज्ञानी को सप्ताह में सातों दिन और किसी भी वक्त कार्य करना पड़ सकता है। हो सकता है कि छुट्टी के दिन या त्योहारों पर भी उन्हें कार्य करना पड़ जाए।

जिन युवाओं को तरह-तरह के मौसमों, बादलों, बारिश के रहस्यों से लेकर यदि मौसम के पूर्वानुमान और जलवायु परिवर्तन के प्रति जिज्ञासा रहती है वे मौसम विज्ञान में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

 

 

क्या है मौसम विज्ञान (What is meteorology)


मौसम विज्ञान वायुमण्डल विज्ञान की एक शाखा है जो मुख्य रूप से मौसम एवं जलवायु के पूर्वानुमान पर और हमारे पर्यावरण में परिवर्तन लाने वाले तथ्यों के अध्ययन पर केन्द्रित है। ‘मिटिऔरल’ एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है आसमान में घटित होने वाली कोई घटना। इस क्षेत्र में विशेषज्ञों को मौसम विज्ञानी या जलवायु विज्ञानी अथवा वायुमंडल वैज्ञानिक कहा जाता है।

किसी भी मौसम विज्ञानी को गणित एवं भौतिकी विषयों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और वह पर्यावरण मामलों में अत्यधिक रुचि रखता हो। उन्हें समस्या समाधान, निर्णय लेने, डाटा विश्लेषण तथा संचार में अच्छा कौशल रखना भी आवश्यक होता है। आजकल मौसम विज्ञानी अपने कार्यों में उच्च प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं, इसलिये उनका कम्प्यूटर कौशल भी अच्छा होना चाहिए।

 

 

 

 

कार्यक्षेत्र (Workspace in meteorology)


मौसम विज्ञानी तापमान नापने के लिये थर्मामीटर, हवा की गति को नापने के लिये ऐनेमोमीटर, वायुमंडल के दबाव को नापने के लिये बैरोमीटर, बारिश को नापने के लिये रेनगॉज जैसे विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हैं और मौसम की स्थितियों का पूर्वानुमान लगाने के लिये सभी विभिन्न टिप्पणियों का प्रयोग करते हैं। वे नमी और वायु की गुणवत्ता भी नापते हैं। आज मौसम का पूर्वानुमान अधिक जटिल साधनों जैसे उपग्रह तथा डोपल राडार का उपयोग करके लगाया जाता है।

उपग्रह बादल बनना दर्शाते हैं और पूरे विश्व की मौसम प्रणालियों का अध्ययन करने में महत्त्वपूर्ण होते हैं। चूँकि, वे पूरे विश्व, सभी उप-महाद्वीपों, महासागरों और ध्रुवों का मौसम देख सकते हैं और उनके पास व्यापक डाटा होता है, इसलिये वे तूफान जैसी मौसम घटनाओं का सही अनुमान लगा सकते हैं।

डॉपलर राडार में ध्वनि तरंगें एक राडार एंटेना से प्रसारित होती हैं और उनके प्रतिबिम्ब प्राप्त किए जाते हैं। यदि वे आइस क्रिस्टल या धूल के कणों जैसी किसी वस्तु के सम्पर्क में आते हैं तो उनकी ध्वनि-तरंगों की फ्रीक्वेंसी परिवर्तित हो जाती है। यह किसी तूफान के समय मौसम विज्ञानियों के लिये एक उपयोगी साधन है।

दैनिक पूर्वानुमानों के लिये उपग्रह प्रक्षेपित किए जाते हैं। मौसम केन्द्र स्थापित किए जाते हैं, वेदर बैलूनों का उपयोग किया जाता है और स्थानीय मौसम वेधशालाएँ स्थापित की जाती हैं।

विशेषज्ञता क्षेत्र : एयरोलॉजी, एयरोनॉमी, कृषि मौसम विज्ञान, अनुप्रयुक्त मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान, डायनामिक मौसम विज्ञान, भौतिकीय मौसम विज्ञान, संक्षिप्त मौसम विज्ञान आदि।

 

 

 

 

रोजगार अवसर (Jobs opportunity in meteorology)


इस फील्ड में मुख्यतः पूर्वानुमान, परामर्श, अध्यापन और अनुसंधान जैसे फील्ड्स में करियर बनाया जा सकता है। मौसम विज्ञानी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी एजेंसियों तथा प्राइवेट कम्पनियों द्वारा अनुसन्धानकर्ताओं या अध्यापकों के रूप में रखे जाते हैं। मौसम प्रसारण केन्द्र, सैन्य विभाग, पर्यावरण से जुड़ी एजेंसियाँ, रेडियो और दूरदर्शन केन्द्र, औद्योगिक मौसम अनुसन्धान संस्थाएँ, उपग्रह अन्तरिक्ष अनुसन्धान केन्द्र तथा विश्व मौसम केन्द्र भी मौसम विज्ञानियों या जलवायु विज्ञानियों की सेवाएँ लेते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त सभी समाचार चैनल तथा एजेंसियाँ प्रतिदिन मौसम पूर्वानुमान प्रसारित करती हैं। प्रत्येक हवाई अड्डे पर भी एक मौसम विभाग कार्यालय होता है जहाँ योग्य मौसम विज्ञानियों की आवश्यकता होती है। निजी वास्तुकला फर्में मकानों, भवनों, कार्यालयों, सेतुओं और फ्लाईओवर्स आदि की डिजाइनिंग के समय सलाहकार के रूप में मौसम विज्ञानियों की सेवाएँ लेती हैं।

विभिन्न सरकारी संस्थान जैसे आर्यभट्ट ऑब्जर्वेशनल साइंस अनुसन्धान संस्थान, भारतीय विज्ञान संवर्धन एसोसिएशन, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसन्धान परिषद, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, भारतीय वायु सेना, राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग एजेंसी, रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन तथा भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन, अनुसन्धानकर्ता तथा वैज्ञानिकों की भर्ती करते हैं। मौसम विज्ञानी विदेशों में भी रोजगार तलाश सकते हैं जहाँ उन्हें आकर्षक वेतन मिलता है।

 

 

 

 

योग्यता (Eligibility in meteorology)


विज्ञान विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण करने के बाद बी.एस.सी. करनी होगी। इसके बाद सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री की जा सकती है। इस क्षेत्र में अनुसन्धानकर्ता अथवा वैज्ञानिक बनने की चाह रखने वालों को मौसम विज्ञान में एक पी.एच.डी. करनी होती है।

मौसम विज्ञान में एक वर्ष का डिप्लोमा भी है लेकिन यदि इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन को वरीयता दें। डिप्लोमा उनके लिये अच्छा हो सकता है जो भौतिकी या गणित में कोई स्नातक डिग्री कर चुके हैं और इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हों।

 

 

 

 

प्रमुख संस्थान (Institute for Meteorology)


1. आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज, नैनीताल, उत्तराखण्ड (Aryabhatta research institute of observational sciences nainital Uttarakhand)
2. वायुमण्डल एवं समुद्री विज्ञान केन्द्र, भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु, कर्नाटक (Centre for atmospheric and oceanic sciences Bangalore)
3. कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केरल (Cochin University of Science and Technology, Kerala)
4. आई.आई.टी. दिल्ली (IIT Delhi)
5. भारतीय उष्णकटिबन्धीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे, महाराष्ट्र (Indian institute of tropical meteorology - Pune Maharashtra)

 

 

 

 

TAGS

What it's like to be a meteorologist?, Where can I work as a meteorologist?, How do you become a meteorologist?, Is a meteorologist a scientist?, Are all TV weathermen meteorologists?, How much does a meteorologist make in a year?, What government agencies employ meteorologists?, What is the study of meteorologist?, How do you become a weather reporter?, What do you have to do to become a meteorologist?, Why do they call them meteorologists?, What is the difference between a meteorologist and a climatologist?, How much money does a weatherman make?, What is a certified meteorologist?, How much money does a meteorologist make in the UK?, What is the average salary of a meteorologist?, Where can you work as a meteorologist?, What it's like to be a meteorologist?, How do you become a meteorologist?, What is the science of meteorology?, What is the study of meteorology?, What is meteorology and climatology?, What is a meteorologist and what do they do?, Is meteorology a science?, entry level meteorology jobs in hindi, weather jobs without a degree in hindi, meteorologist job description in hindi, meteorologist jobs salary in hindi, meteorologist jobs at airports in hindi, meteorology job outlook in hindi, meteorologist education requirements in hindi, operational meteorologist jobs in hindi, JOBS IN METEOROLOGY in hindi, Meteorology Jobs, Employment in hindi, Meteorologist job profile in hindi, Meteorology Employment Outlook?, All Job Listings — Penn State Meteorology and Atmospheric Science, Meteorology Jobs in Climate Atmospheric Sciences Meteorology in hindi, Meteorologist: Employment & Career Info in hindi, bureau of meteorology radar in hindi, bom weather radar in hindi, bureau of meteorology app in hindi, bureau of meteorology melbourne forecast weather zone in hindi, bom melbourne radar in hindi, australia weather melbourne in hindi, bom qld radar in hindi, bureau of meteorology in hindi, indian institute of tropical meteorology in hindi, indian institute of tropical in hindi, meteorology admission in hindi, iitm pune recruitment 2017 in hindi, indian institute of tropical in hindi, meteorology wiki in hindi, indian institute of tropical meteorology information in hindi, national oceanographic and atmospheric administration information in hindi, indian institute of tropical meteorology delhi in hindi, safar india in hindi, iitm mumbai in hindi, Indian Institute of Tropical Meteorology news in hindi, Indian Institute of Tropical Meteorology story in hindi, Indian Institute of Tropical Meteorology article in hindi, meteorological department meaning in hindi, meteorological meaning in english, meteorological meaning in marathi, tropical meteorology meaning in hindi, meteorological station meaning in hindi, meteorological meaning in gujarati, climatology meaning in hindi, meteorological meaning hindi, indian weather department in hindi, indian meteorological department satellite images in hindi, indian meteorological department recruitment 2017 in hindi, meteorological stations in india, imd pune in hindi, indian meteorological department scientific assistant in hindi, imd kolkata in hindi, imd hyderabad in hindi, imd mumbai in hindi, meteorology facts in hindi, what is meteorologist in hindi, importance of meteorologyin hindi, meteorology degree in hindi, meteorology pdf in hindi, meteorology meaning in hindi, meteorologist education requirements in hindi, meteorology jobs in hindi, information about meteorology in hindi.

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading