मिट्टी करे सवाल, पाठक दें जवाब

4 May 2017
0 mins read
Arun tiwari
Arun tiwari


आप सभी जल, वायु, ओज़ोन परत, जीव, वनस्पति और खुद अपनी चिन्ता करते हैं, किन्तु मुझे यानी मिट्टी को अक्सर भूल जाते हैं। क्यों भाई? क्या मैं धरती का हिस्सा नहीं हूँ? पृथ्वी पर संकट आया है, तो क्या मैं इससे अछूती हूँ? हर दिन आप मुझे रौंदते हो, प्रदूषित करते हो; मेरा सत शोखते हो; जाने-अनजानें मुझे दुःख भी देते हो; मैं कभी-कुछ नहीं कहती। मैंने सोचा कि पृथ्वी दिवस पर आप अन्य के साथ मेरी भी चिन्ता करोगे। लेकिन आप तो इस बार भी भूल गये। मीडिया में भी मैंने मिट्टी की कहीं चर्चा नहीं सुनी। चलो, मैं आपसे कुछ सवाल पूछती हूँ; आप जवाब दो। मैं भी देखूँ कि मेरी संताने मेरे बारे में कितना जानती हैं:

प्र.1 - मेरी किस शक्ति के कारण आप मुझे माँ कहते हैं ?
1 पोषक
2 शोषक
3 विनाशक
4 गर्भधारक

प्र.2 - मुझमें जीवित होने का कौन सा गुण है ?
1) सांस लेना
2) गर्भधारण करना
3) दोनों
4) कोई नहीं

प्र.3 - वह कौन है, मुझमें जिसकी उपस्थिति के कारण जो मिट्टी में मिलता है, वह मिट्टी हो जाता है?
1) जीवाणु
2) कीटाणु
3) विषाणु
4) रोगाणु

प्र.4 - किसकी उपस्थिति मुझे सबसे अधिक शक्तिशाली बनाती है?
1) नाइट्रोजन तत्व
2) लौह तत्व
4) जीव तत्व
5) मैगनीज तत्व

प्र.5 - मुझमें मौजूद जैविक तत्वों का सबसे बड़ा हत्यारा कौन है?
1) फसल जलाना
2) ट्रैक्टर से जुताई
3) कीटनाशक
4) तीनों

प्र.6 - मेरा सबसे करीबी और अच्छा दोस्त कौन है?
1) गाय
2) इंसान
3) केचुआ
4) बरगद

प्र.7 - किस वर्ग की फसल मुझे सर्वाधिक पोषक तत्व प्रदान करती है?
1) दलहन
2) तिलहन
3) सब्जी
4) अनाज

प्र.8 - क्या होने पर मैं बंजर खेत हो जाती हूँ?
1 अधिक जलजमाव होने पर
2 नमी में अत्यधिक कमी होने पर
3 पीएच मान सीमा से अधिक होने पर
4 तीनों

प्र.9 - कितना पीएच मान (पाॅवर आॅफ हाइड्रोजन आयन) हो, तो मुझे अच्छी मिट्टी माना जाता है?
1) 7.5 से अधिक
2) 6.5 से 7.5
3) 6.5 से 5.5
4) 5.5 से कम

प्र.10 - कितना पी एच मान हो, तो मैं क्षारीय गुण प्रधान हो जाती हूँ?
1) 7.5 से अधिक
2) 6.5 से 7.5
3) 6.5 से 5.5
4) 5.5 से कम

प्र.11 - कितना पी एच मान (पाॅवर आॅफ हाइड्रोजन आॅयन) हो, तो मैं अत्याधिक अम्लीय गुण प्रधान हो जाती हूँ?
1) 7.5 से अधिक
2) 6.5 से 7.5
3) 6.5 से 5.5
4) 5.5 से कम

प्र.12 - क्या पी एच मान घटने पर मेरा अम्लीय गुण बढ़ता है?
1) हाँ
2) नहीं
3) कभी-कभी बढ़ता है
4) कोई असर नहीं पड़ता

प्र.13 - मुझमें अम्लीय गुण अत्यधिक हो, तो मेरे अंदर कौन से पोषक रसायन की कमी हो जाती है?
1) कैल्शियम
2) मैग्नीशियम
3) दोनों
4) कोई नहीं

प्र.14 - मुझमें क्षारीय गुण अधिक हो, तो मेरे अंदर कौन से पोषक रसायन की कमी हो जाती है?
1) जिंक
2) काॅपर
3) दोनों
4) कोई नहीं

प्र.15 - मेरा वह कौन सा सर्वाधिक सहयोगी तत्व है, जो सिर्फ जैविक खाद से ही हासिल कर पाती हूँ, कृत्रिम रासायनिक उर्वरकों से नहीं?
1) नाइट्रोजन
2) यूरिया
3) जीवाणु
4) पोटाश

प्र.16 - मुझे सर्वाधिक मात्रा में प्रदूषित कौन कर रहा है?
1) कृत्रिम रसायन आधारित कृषि
2) भारी धातु उद्योग
3) तेल उत्खनन
4) घरेलु कचरा

प्र.17 - मुझे प्रदूषित करने वाला कौन सा प्रूदषक सर्वाधिक खतरनाक होता है?
1) परमाणु कचरा
2) इलेक्ट्रॉनिक्स ठोस कचरा
3) औद्योगिक तरल कचरा
4) घरेलु कचरा

प्र.18 - मुझमें यदि लैड यानी सीसा की मात्रा उपस्थित हो, तो आप किस बीमारी का शिकार हो सकते हैं?
1) अवसाद
2) नाड़ी तंत्र में रुकावट
3) नाड़ी तंत्र ध्वस्त होना
4) तीनों

प्र.19 - मिट्टी में कौन से तत्व की मौजूदगी के कारण आप रक्त कैंसर तथा अन्य प्रकार के कैंसर के शिकार बन सकते हैं?
1) गैसोलिन
2) बेन्ज़ीन
3) दोनों
4) कोई नहीं

प्र.20 - मुझे प्रदूषित करने वाले किस प्रदूषक के असर को सबसे कम अवधि में समाप्त किया जा सकता है?
1) औद्योगिक तरल कचरा
2) इलेक्ट्रॉनिक्स ठोस कचरा
3) पाॅली कचरा
4) कृषि उर्वरक व कीटनाशक

प्र.21 - न्यूनतम अवधि में मेरा अधिकतम शोधन करने की शक्ति किस में है?
1) उर्वरक
2) भूकम्प
3) बाढ़
4) किसी में नहीं

प्र.22 - मुझे प्रदूषित होने से बचाने के लिये आप क्या कर सकते हैं?
1) कृत्रिम रसायन मुक्त खेती
2) कचरे का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन
3) कम से कम उपभोग
4) तीनों

अंतिम प्रश्न - सोचिए कि पृथ्वी पर मैं यानी मिट्टी न होती, तो क्या होता?
इस अंतिम प्रश्न के उत्तर में जितने सही विकल्प संभव है, खुद तय कीजिए और हिंदी वाटर पोर्टल के ईमेल पते पर (hindi@indiawaterportal.org) लिख भेजिए। वह मुझ तक इसका उत्तर पहुँचा देंगे। मुझे आपके उत्तर की प्रतीक्षा है।

निवेदक: आपकी अपनी मिट्टी
 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading