पानी में धीमा जहर पी रहे लोग

फ्लोरोसिस नियंत्रण सर्वे की रिपोर्ट केंद्र को सौंपी, जयपुर समेत कई राज्यों में स्थिति खतरनाक
4 जुलाई 2014, जयपुर। केंद्र सरकार के नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस (एनपीपीसीएफ) के तहत कराए गए सर्वे में राजस्थान के आधे यानी 16 जिले फ्लोराइड से प्रभावित पाए गए हैं।

इस समस्या पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों की दिल्ली में 9 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी, जिसमें एसएमएस अस्पताल के ऑथोपेडिक्स विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. एसएस सांखला राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है देश के 19 राज्यों के लोग भूजल में मिला फ्लोराइड नामक धीमा जहर पीने को मजबूर हैं।

एनपीपीसीएफ की सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान के भूजल में फ्लोराइड का मानक स्तर एक पीपीएम से भी अधिक पाया गया है, जिससे लोग हड्डियों की कमजोरी, पीले दांत, जोड़ों व घुटनों व कमर दर्द, झुककर चलना, कब्ज , पेट दर्द, उल्टी-दस्त का शिकार हो रहे हैं।

राज्य सरकार ने आज तक फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम नहीं चलाया। अन्य प्रभावित राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बंगाल, केरल, असम, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और छत्तीसगढ़।

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading