EVENT
पानी, सफाई और स्वच्छता: सतत विकास और बहुक्षेत्रीय दृष्टिकोण
Posted on
इथियोपिया के अदीस अबाबा में 18 से 22 मई 2009 तक इस विषय पर डब्लूईडीसी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, शोधार्थियों औऱ प्रशासकों के लिए एक उच्च सम्मानित वैश्विक मंच है. अपनी तरह का यह एकमात्र सम्मेलन अफ्रीका या एशिया में के किसी विकासशील देश में आयोजित किया जाता है. पिछले दस वर्षों से इस सम्मेलन में औसतन 78 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. इनमें से 90% विकासशील देशों से आते हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें- http://www.wedcconference.co.uk/ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए पंजीयन शुल्क 8 मई 2009 तक 570 पाउंड तथा इसके बाद 650 पाउंड है. कम आय वाले देशों के प्रतिनिधियों और सभी छात्रों के लिए शुल्क 450 पाउंड है. इसके अतिरिक्त विवरण http://www.wedcconference.co.uk/registration.php पर उपलब्ध हैं .अधिक जानकारी के लिए देखें http://www.wedcconference.co.uk/ या ईमेल करें wedc.conf @ lboro.ac.uk