पंजाब पर कैंसर का कहर
30 January 2013

देश के सबसे समृद्ध और खुशहाल समझे जाने वाले पंजाब के बारे में खुद पंजाब सरकार की एक डरा देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पंजाब में पिछले पांच साल में 33 हजार 318 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है यानि हर रोज पंजाब में कैंसर 18 से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले लेता है।पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बादल गांव में रहने वाले सुरजीत कौर का पूरा परिवार कैंसर की भेंट चढ़ चुका है। सर्वे के मुताबिक मालवा के मुक्तसर जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज पाए गए। ये इलाका पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का इलाका है। दो साल पहले मुख्यमंत्री की पत्नी सुरिंदर कौर की मौत भी कैंसर से ही हुई थी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल ने सोमवार को सर्वे की रिपोर्ट पेश की।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे पंजाब में औसत प्रत्येक एक लाख लोगों में 80 लोग कैंसर से पीड़ित हैं। कैंसर की इस बीमारी का कारण जानने के लिए कई रिसर्च हुए। ज्यादातर रिसर्च में ये बात सामने आई कि कैंसर की वजह है खेती के लिए कीटनाशक और केमिकल खाद का बेतहाशा इस्तेमाल। इस सच्चाई से इलाके के किसान वाकिफ हैं, लेकिन उनका कहना है कि हरित क्रांति के बाद इस जमीन को इसकी आदत पड़ गई है और बगैर कीटनाशक और केमिकल खादों के यहां अच्छी फसल ही नहीं होती। अब पंजाब सरकार एक और सर्वे करवाने जा रही है। अगले सर्वे का मकसद होगा ये पता लगाना कि पंजाब में कैंसर फैलने की ठोस वजह क्या है। कैसे पंजाब को तेजी से पैर पसार रहे कैंसर से निजात दिलाई जाए।

More Videos