राजस्थान की पारंपरिक जल संचय प्रणालियां-टांका और कुंई
28 December 2010
जल संचयन तकनीक की प्राचीन और ऐतिहासिक प्रणालियों की यह यात्रा वयां करती है पानी की हरेक बूंद को समेटने और सहेजने की कला। यह फिल्म उस समाज की कला को दर्शाती है जहां इंद्र देवता की कृपा बहुत कम होती है फिर भी इस समाज के लोगों ने यह सीख और समझ लिया कि उंहें अपने सीमित जल का प्रबंधन किस प्रकार करना है। आईये देखें समाज की कलाकारी का बेजोड़ नमूना और जल की नंहीं बूदों को सहेजने की पारंपरिक तकनीकः टांका और कुंई



More Videos