शहरी गरीबों के लिए पानी और स्वच्छता पर राष्ट्रीय कार्यशाला

12 Mar 2009
0 mins read

वाटर एड, यूएन हैबिटाट और मध्य प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से शहरी गरीबों के लिए जल और स्वच्छता पर, एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला भोपाल में 5 से 7 मार्च 2009 को आयोजित की।

भारत में मलिन बस्तियों में जनसंख्या दोगुनी हो गई है, लेकिन पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं अभी भी वहां मुहैया नहीं हैं। देश भर से 100 से अधिक विशेषज्ञों में इस समस्या इस समस्या का हल ढूंढने के लिए भोपाल में इकट्ठा हुए। भारत की शहरी आबादी इसकी कुल जनसंख्या की तुलना में अधिक तीव्र गति से बढ़ रही है। ओर ज्यादातर को पीने का पानी और सेनियेशन की सुविधाएं तक मुहैया नहीं हैं। मलिन बस्तियों में बढ़ती हुई आबादी और सुविधाओं के अभाव से भारत के जल और स्वच्छता के समग्र लक्ष्य की उपलब्धि बुरी तरह प्रभावित होगी।

अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें

Tags- UN-HABITAT, Water Aid, Government of Madhya Pradesh, National Workshop, Water and Sanitation, drinking water,
 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading