शहरीकरण ने बर्बाद किया जलस्रोत

हाल ही में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट नामक एनजीओं की एक भारीभरकम रिपोर्ट आई। इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे तथ्यों को उजागर किया गया है जो किसी भी भारतीय शहर के वजूद के लिए बेहद जरूरी है। ये रिपोर्ट हमें बताती है कि किस तरह से भारतीय शहरों ने अपने पानी के स्रोतों को बर्बाद कर दिया है।शहर अब बहुत दूर से पानी लाने की कोशिश में जुटे गए हैं जो एक बेहद मंहगा सौदा है। शहरों में पानी निकासी की व्यवस्था दशकों से सवालों के घेरे में रही है। निकास व्यवस्था की क्या दिक़्क़तें हैं और इनको दुरुस्त करने के लिए और क्या किए जाने की ज़रूरत है, इन्हीं सवालों पर आधारित यह एपिसोड।

इस फिल्म को यहां भी देखा जा सकता है।

More Videos