शहरों में फैलता लैंडफिल गैसों का खतरा (landfill waste in india)

1 Oct 2017
0 mins read
लैंडफिल कचरे का पहाड़
लैंडफिल कचरे का पहाड़

हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर कचरा भराव क्षेत्र (लैंडफिल साइटों) में हुई दुर्घटना से जानमाल की हानि हुई। यह दुर्घटना दर्शाती है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हम कचरा एकत्र करने एवं उस भराव क्षेत्र लैंडफिल या पाटन क्षेत्र (डम्पिंग) तक पहुँचाने में ही सफल रहे, उचित निष्पादन या निपटान में नहीं। देश के ज्यादातर शहरों में एकत्र कचरे का उचित निपटान आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधियों से नहीं हो रहा है। कूड़े-कचरे के बढ़ते ढेरों के साथ-साथ नगरों एवं महानगरों में कूड़े-कचरे के सड़ने से निकली विषैली गैसों की समस्या भी फैलती जा रही है।

कचरे के सड़ने से पैदा इन विषैली एवं बदबूदार गैसों को वैज्ञानिक ‘लैंड-फील गैस’ कहते हैं। विकास की दौड़ में नगर एवं महानगर तेजी से फैलते जा रहे हैं। इस फैलाव हेतु शहरों के आसपास की गड्ढों वाली या उबड़-खाबड़ भूमि को कचरे से पाट दिया जाता है। एवं फिर समतलीकरण कर वहाँ मकान, सड़कें एवं व्यावसायिक भवन आदि बनाए जाते हैं। देश के कई नगरों एवं महानगरों में कचरा मैदान पर आलीशान इमारतें एवं रहवासी क्षेत्र बन गए हैं।

शहरी कचरे के पृथककरण (कचरे की प्रकृति अनुसार अलग-अलग करना) की उचित व्यवस्था नहीं होने से शहरी कचरे में कारखानों का व्यर्थ, दवाखानों की गन्दगी, प्लास्टिक, थर्मोकोल एवं बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (ई-वेस्ट) भी होते हैं। गड्ढ़ों के भराव के समय डाला गया कचरा बगैर किसी रासायनिक या अन्य प्रकार के उपचार के डाल दिया जाता है।

इस मिश्रित कचरे में उपस्थित विभिन्न प्रकार के रसायन परस्पर सम्पर्क में आकर 10-12 वर्षों के बाद कई प्रकार की रासायनिक क्रियाएँ करते हैं। इस रासायनिक क्रियाओं के फलस्वरूप कई प्रकार की विषैली बदबूदार गैसें पैदा होने लगती हैं। जिन्हें ‘लैंडफिल गैस’ कहा जाता है।

इन गैसों में हाइड्रोजन-सल्फाइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड्स, कार्बन मोनो ऑक्साइड, मिथेन तथा सल्फर डाइऑक्साइड प्रमुख होती है। किये गए अध्ययनों एवं उनके आधार पर बनाए कुछ नियमानुसार कचरा मैदानों पर कचरा भराव व समतलीकरण के बाद भवन निर्माण या बसाहट के कार्य 15 वर्ष के बाद किये जाने चाहिए। इस अवधि में कचरे के सड़ने सेे पैदा लैंड-फील गैस उत्सर्जित हो बाहर निकल कर वायुमण्डल में मिल जाती है। ये लैंडफिल गैस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य एवं भूजल पर विपरीत प्रभाव डालती है।

हमारे देश में नई दिल्ली, बंगलुरु, अहमदाबाद, गुड़गाँव एवं नोएडा आदि क्षेत्रों में कचरा मैदान पर बने भवनों में स्थापित कार्यालय या घरेलू उपयोग के आने वाले कम्प्यूटर, लैपटॉप, एसी, टीवी, प्रिंटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कार्य प्रणाली में गड़बड़ी देखी गई है। जैसे कम्प्यूटर पर दी गई कमांड बेअसर हो जाती है एवं धातुओं से बने भाग काले होने लगते हैं। कम्प्यूटर के भागों में लगी चाँदी व तांबे की धातुएँ मिथेन व हाइड्रोजन-सल्फाइड से प्रभावित होती है।

लैंड-फील गैस के प्रभाव से एक वर्ष चलने वाले कम्प्यूटर व सर्वर आदि 2-3 माह में ही खराब होने लगता है। मुम्बई के मलाड में विपटा मांइड स्पेस में व्यावसायिक क्षेत्र में कई कम्पनियों के एक हजार से ज्यादा कम्प्यूटर तथा सैकड़ों सर्वर लैंडफील गैसों से प्रभावित होते देखे गए हैं।

इसका कारण यह है कि इस व्यावसायिक क्षेत्र के स्थान पर कचरा-मैदान था जहाँ लगभग एक हजार टन कचरा प्रतिदिन डाला जाता था। कचरे के पूरी तरह सड़ने के पूर्व ही व्यावसायिक क्षेत्र विकसित किया गया। यहाँ कार्यरत कम्पनियाँ अब कमरों में एअर प्यूरोफायर लगाने पर जोर दे रही हैं ताकि लैंडफिल गैसों का प्रभाव कम हो सके। नेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के रसायनविदों ने भी अध्ययन कर इसी बात की पुष्टि की है कि उपकरणों पर हो रहा प्रभाव लैंडफिल गैसों का ही परिणाम है।

मनुष्यों में भी इन गैसों के सम्पर्क में आने पर दमा, श्वसन, त्वचा व एलर्जी रोग बढ़े हैं। महिलाओं में मूत्राशय के कैंसर की सम्भावना भी बताई गई है। भूजल में नाइट्रेट की मात्रा बढ़ने का एक कारण ये गैसें भी बताई गई हैं। इन गैसों के प्रभावों से बचने हेतु कचरा रासायनिक विधियों से उपचारित कर भराव हेतु डाला जाये या भराव वाले स्थानों पर 12-15 वर्षों के बाद निर्माण कार्य हो।


TAGS

landfill gas in hindi, landfill gas renewable energy in hindi, landfill gas to electricity in hindi, landfill gas to energy process in hindi, landfill gas uses in hindi, landfill gas composition in hindi, how does landfill energy work in hindi, landfill energy advantages and disadvantages in hindi, how is methane gas produced in landfills in hindi, Is landfill gas a renewable energy source?, What is landfill gas and what is it used for?, What type of gas is released in landfills?, How do we generate energy from landfills?, Is landfill gas biomass?, Why do landfills burn methane?, How do you collect methane from a landfill? How Landfill gas is produced?, What type of gas is released in landfills methane or co2?, What produces methane gas?, How waste is used to generate electricity?, How do you produce energy?, Where does the methane come from?, What is the main constituent of natural gas?, Why landfills are bad?, How does a modern landfill work?, How can we reduce the amount of methane in the atmosphere?, How is leachate collected?, How methane gas is formed?, Do plants produce methane?, How can we generate electricity from waste heat?, How can you turn garbage into energy?, How do you make a landfill?, How a landfill is made?, What happens to methane in the atmosphere?, How does the release of methane affect the environment?, What is a leachate collection system?, How deep is a landfill?, disadvantages of landfill gas energy in hindi, landfill gas to energy process in hindi, what is landfill gas in hindi, landfill gas to energy problems in hindi, primer on landfill gas as green energy in hindi, landfill gas to energy pollution in hindi, non methane organic compounds landfills in hindi, landfill gas flare emissions in hindi, landfill gas to energy process in hindi, landfill gas to electricity in hindi, landfill energy advantages and disadvantages in hindi, how does landfill energy work in hindi, landfill gas to energy companies in hindi, how is methane gas produced in landfills in hindi, landfill gas composition in hindi, landfill gas collection system in hindi, landfill gases health effects in hindi, what is landfill gas in hindi, why do we bother with landfill gas?, landfill methane capture in hindi, waste to energy facilities are a type of in hindi, waste generation differ what three ways in hindi, landfills definition in hindi, how does a landfill work in hindi, types of landfill in hindi, landfill advantages in hindi, landfill problems in hindi, landfills facts in hindi, landfill diagram in hindi, landfill process in hindi, what is landfill waste in hindi, list of landfill sites in india, number of landfills in india, india waste in hindi, waste management problems in india, essay on garbage problem in india, waste management statistics in india, india garbage problem in hindi, report on waste disposal in india.


Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading