संकटग्रस्त औषधीय पौधा रतनजोत

2 Aug 2018
0 mins read
रतनजोत
रतनजोत
रतनजोतरतनजोत (Arnebia benthamii-wall-exg-Don) बोरेजिनेसी (Boraginaceae) पादप कुल का एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण औषधीय पौधा है जिसको अनेक प्रकार की औषधियाँ बनाने तथा भोजन में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जंगलों से इसके अत्यधिक खनन के कारण इसका अस्तित्व संकट में आ चुका है इसलिये सरकार ने जंगलों से इसके खनन पर रोक लगा दी है। रतनजोत के अलावा इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे-हिमालयन आर्नेबिया, महारंगी, महारंगा, उल्टे भूतकेश, लालजड़ी, अंजनकेशी, रक्तदल और दामिनी बालछड़ आदि।

इससे पहले कि इस पौधे के बारे में विस्तृत चर्चा की जाये, यहाँ यह स्पष्ट करना जरूरी है कि कुछ अन्य पौधों को भी रतनजोत के नाम से बाजार में जाना जाता है जिनमें जट्रोफा कर्कस तथा ओनोस्मा ब्रैक्टिएटम (onosma bracteatum) शामिल हैं। इन दोनों पौधों के रूप, आकार तथा गुण इस रतनजोत से बिल्कुल भिन्न होते हैं। जट्रोफा अपने बीजों से निकलने वाले एक इंडस्ट्रियल तेल के लिये प्रसिद्ध है तथा इसका पौधा झाड़ीनुमा होता है जो अधिक पुराना होने पर छोटे पेड़ के आकार का हो जाता है। इसके बीजों से निकलने वाला तेल जहरीला होता है तथा किसी भी रूप में खाने में प्रयोग नहीं किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल बायोडीजल बनाने में किया जाता है।

रतनजोत के नाम से जाना जाने वाला अन्य पौधा ओनोस्मा ब्रैक्टिएटम एक बड़ा पेड़ होता है जो खुद एक संकटग्रस्त पौधा है। इसका प्रयोग कैंसर की दवाइयाँ बनाने में किया जाता है। इस लेख में वर्णित रतनजोत लगभग एक मीटर की ऊँचाई के आकार का होता है और ऊँचे पहाड़ों पर 3 से 4.5 हजार मीटर की ऊँचाई तक पाया जाता है जबकि अन्य दोनों पौधे मैदानी इलाकों में पाये जाते हैं। अतः पाठकों को इन तीनों पौधों में अन्तर होने का ज्ञान होना आवश्यक है अन्यथा इनके विपरीत गुणधर्म होेने के कारण प्रयोग करने के दौरान कुप्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

इस लेख में उस रतनजोत का वर्णन किया जा रहा है जिसका नाम आर्नेबिया बेन्थामाई है जिसकी ऊँचाई आमतौर पर 50 से 60 सेंटीमीटर परन्तु अधिकतम एक मीटर तक हो सकती है। इसका पौधा मजबूत तने युक्त होता है जिस पर घने रोएँदार लम्बी पतली तथा अग्रभाग पर नुकीली पत्तियाँ तथा लाल-बैंगनी रंग के पुष्प खिलते हैं। पुष्प मई से जुलाई महीने के दौरान खिलते हैं। यह पौधा हिमालय में कश्मीर से नेपाल तक प्राकृतिक रूप में उगता हुआ देखा जा सकता है।

इस पौधे को खेत या किचन-गार्डन में उगाने के लिये बसन्त ऋतु के समय बीजों को ग्रीन-हाउस या छायादार स्थान पर नर्सरी में बोया जाता है। नर्सरी तैयार करने के लिये मिट्टी में गोबर या फॉर्म की खाद मिलाकर अच्छी तरह बारीक करके मिला लेना चाहिए। ध्यान रहे कि बीजों की बुआई के समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होनी चाहिए। उसके बाद मिट्टी में बीजों की बुआई करके नमी को संरक्षित करने के लिये ऊपर से घास-फूस से ढँक देना चाहिए।

नर्सरी में बुआई के 15 दिन से 2 महीने के अन्दर पौध, खेत या किचन गार्डन में रोपाई के लिये तैयार हो जाती है। मिट्टी में पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के लिये मिट्टी की जाँच करना आवश्यक है ताकि पौधों की बढ़वार के समय पौधे अपनी सम्पूर्ण वानस्पतिक वृद्धि प्राप्त कर सकें। पौधों की उचित बढ़वार के लिये आवश्यकतानुसार पानी लगाते रहना चाहिए।

चूँकि आमतौर पर पहाड़ों पर पथरीली तथा कंकर-पत्थरयुक्त भूमि होती है जिसकी जल धारण क्षमता कम होती है, अतः सिंचाई हल्की तथा जल्दी-जल्दी करने की आवश्यकता होती है। फसल परिपक्व होने पर ज्यादा सूखने से पहले ही फसल को काटकर बीजों को एकत्रित कर लिया जाता है अन्यथा बीजों के खेत में ही झड़ने की आशंका बनी रहती है।

रतनजोत के अनेक उपयोग हैं। इसका सबसे प्रचलित उपयोग सब्जी की करी को लाल रंग प्रदान करने के लिये माना जाता है। इसकी जड़ से लाल रंग का पदार्थ प्राप्त होता है जिसका प्रयोग खाद्य पदार्थों को लाल रंग देने के लिये होता है, जैसे भारत के केरोगन जोश व्यंजन की करी का लाल रंग अक्सर इससे तैयार किया जाता है। इसके अलावा दवाइयों, तेलों, शराब, आदि में भी इसके लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है। कपड़े रंगने के लिये भी इसका प्रयोग किया जाता है। वास्तव में ‘रतनजोत’ नाम इस पौधे की जड़ से निकलने वाले रंग का है लेकिन कभी-कभी पूरे पौधे को भी इसी नाम से पुकारा जाता है। आधुनिक काल में E 103 के नामांकन वाला खाद्य रंग जिसे अल्कैनिन (Alkannin) भी कहते हैं, इसी से बनता है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग लोगों द्वारा रतनजोत को अनेक स्वास्थ्य लाभों तथा समस्याओं के लिये उपयोग में लाया जाता है, जैसे-

1. मसाले के रूप में उपयोग के अलावा रतनजोत का उपयोग आँखों की रोशनी सुधारने और बालों को काला करने के लिये भी किया जाता है। इसके लिये सबसे पहले मेंहदी का पेस्ट बनाया जाता है। इसके बाद इस पेस्ट में रतनजोत मिलाकर गर्म करते हैं। जब यह गर्म हो जाय तो ठंडा होने के लिये रखा जाता है और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाकर कम-से-कम 15 से 20 मिनट के लिये छोड़ा दिया जाता है और अन्त में सिर को पानी से धो लिया जाता है।

2. जिस वनस्पति तेल का हम घरों में प्रयोग करते हैं, उस तेल में रतनजोत के थोड़े से टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ। इसके मिलाने से तेल का रंग तो सुन्दर होता ही है साथ ही इसे बालों में लगाने से बाल स्वस्थ और काले भी बने रहते हैं। इसके साथ ही इस तेल का प्रयोग करने से मस्तिष्क की ताकत भी बढ़ती है।

3. बालों को स्वस्थ रखने के लिये एक किलोग्राम सरसों का तेल, 100-100 ग्राम मेंहदी के पत्ते, जलभांगर के पत्ते और आम की गुठलियों को आपस में मिलाकर (सरसों के तेल को छोड़कर) कूट लें। जब यह कूट जाय तो इसे निचोड़ लें। निचोड़ने के बाद इसे सरसों के तेल में इतना उबाल लें कि इसका पानी खत्म हो जाय और केवल तेल बचे। अब इस तेल को छानकर अलग कर लें। इस तरह से यह एक औषधि तैयार है। इस तेल को रोजाना सिर पर लगाने से बाल काले हो जाते हैं। इस तेल को लगाने के साथ-ही-साथ कम-से-कम 250 ग्राम दूध का सेवन करना चाहिए। यह उपचार बेहद कारगर बताया जाता है।

4. आँवले को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में नीबू का रस और रतनजोत मिलाकर मिश्रण बनाएँ। इस तैयार मिश्रण को बालों में लेप की तरह लगा लें। इस लेप को लगभग 15 से 20 मिनट तक रखें और सिर धो लें। ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं। आँवला और लौह चूर्ण को आपस में मिलाकर पानी के साथ पीस लें। इसे अपने बालों में लगा लें और कुछ समय बाद सिर धो लें। ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं।

5. बालों को झड़ने से बचाने और इन्हें मजबूत बनाने के लिये 50 ग्राम दही में, एक चुटकी हल्दी पाउडर, एक ग्राम काली मिर्च पाउडर और थोड़ा रतनजोत डालकर इन सभी को आपस में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को सिर में लगा लें। लगभग 20 मिनट बाद सिर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू उपाचार को सप्ताह में कम-से-कम एक बार जरूर ट्राई करें।

6. चार चम्मच आँवला चूर्ण में 1 चम्मच नीबू का रस और रतनजोत डालकर तैयार मिश्रण को बालों में लगा लें। लगभग 20 मिनट बाद सिर को धो लें। ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं।

7. कुछ लोग इसकी जड़ को पानी में घिसकर अपने माथे पर लगाते हैं। उनके अनुसार इस उपचार को करने से उन्हें डिप्रेशन नहीं होता और मानसिक क्षमता बढ़ती है।

8. कुछ अन्य लोगों के अनुसार रतनजोत को बारीक पीस लें। इसे तेल में डाल दें। इस तैयार तेल से अपने शरीर की मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा से रुखापन दूर हो जाता है।

9. जिन लोगों को मिर्गी या दौरे पड़ते हों, उन्हें इसकी जड़ के बारीक चूर्ण की एक ग्राम मात्रा को सुबह के समय और शाम के समय खिलाएँ। ऐसा माना जाता है कि इस उपचार को लगातार करने से मिर्गी और दौरे की समस्या दूर हो जाती है।

10. त्वचा रोगों के उपचार के लिये रतनजोत के पौधे के जड़ को पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को रोजाना सुबह और शाम लगभग आधे ग्राम की मात्रा में सेवन करें। इस उपचार को करने से स्किन पर होने वाले दाद, खुजली से छुटकारा मिल जाता है।

11. इसकी पत्तियों की चाय बनाकर पीने से दिल से जुड़ी हुई बीमारी नहीं होती तथा इसकी ताजा पत्तियों का सेवन करने से खून का शुद्धिकरण होता है।

12. पथरी की समस्या में नियमित रूप से रतनजोत के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीया जाता है। इस उपचार को करने से गुर्दे की पथरी ठीक हो जाती है।

13. अगर आप गठिया रोग से परेशान हैं तो सरसों के तेल में रतनजोत डालकर हल्का गुनगुना करके इस तेल से मालिश करें। इससे गठिया रोग में बेहद आराम मिलेगा।

14. रतनजोत पौधे के पत्ते को पीसकर इसके रस को शहद के साथ मिलाकर चाटने से रक्त का शोधन होता है।

15. रतनजोत पौधे की पत्तियों को पानी में उबालकर चाय बनाकर पीने से हार्ट प्रॉब्लम व कई अन्य समस्याओं से बचे रहते हैं।

16. इसके पुष्पों से एक स्वादिष्ट शर्बत तथा जैम तैयार किया जाता है।

रतनजोत के उपरोक्त वर्णित परम्परागत उपयोगों के अतिरिक्त बाजार में उपलब्ध अनेक औषधियों में भी एक अवयव के रूप में इसका उपयोग दर्दनिवारक, एंटीफंगल तथा घाव भरने के गुणों के लिये किया जाता है। आधुनिक वैज्ञानिक शोधों के अनुसार भी इसकी जड़ से प्राप्त तेल में घुलनशील लालरंग का पदार्थ जिसे ‘शिकोनिन’ के नाम से जाना जाता है, अनेक औषधीय गुण रखता है। इसके अन्य औषधीय गुणों में पेट के कीड़े निकालने, बुखार उतारने, गले की समस्या, दिल की बीमारी, उत्तेजक, शक्तिवर्धक, खाँसी-निवारक, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, एंटी-कैंसर तथा एंटी-सेप्टिक गुण शामिल हैं।

(पाठकों से अनुरोध है कि रतनजोत के उपयोग करने से पूर्व चिकित्सक से अवश्य परामर्श करें।)

डॉ. चित्रांगद सिंह राघव, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आई.सी.ए.आर.-कृषि विज्ञान केन्द्र वैस्टनग सियांग डिस्ट्रिक्ट बसार 791701 (अरुणाचल प्रदेश)

(ई-मेलःdrcsraghav@gmail.com)


TAGS

ratanjot, endengered medicinal plant, Arnebia benthamii-wall-exg-Don, Boraginaceae, onosma bracteatum, onosma bracteatum in hindi, onosma bracteatum side effects, onosma bracteatum wikipedia, onosma bracteatum ayurveda, onosma bracteatum common name, onosma bracteatum in tamil, onosma bracteatum english name, onosma bracteatum malayalam name, boraginaceae characteristics, family boraginaceae common names, boraginaceae plant list, boraginaceae family pdf, boraginaceae description, boraginaceae family plants, boraginaceae pdf, boraginaceae floral formula, arnebia benthamii wikipedia, arnebia benthamii medicinal uses, arnebia benthamii common name, arnebia benthamii hindi name, arnebia hispidissima, fritillaria roylei, ratanjot in english, ratanjot uses, ratanjot in tamil, ratanjot price, ratanjot patanjali, ratanjot plant, ratanjot in marathi, ratanjot amazon, ratanjot botanical name, ratanjot plant images, ratanjot powder, ratanjot meaning in hindi, buy ratanjot online, ratanjot in tamil, alkanna tinctoria medicinal uses, alkanna tinctoria root, alkanna tinctoria seeds, alkanna tinctoria in hindi, alkanna tinctoria root use, alkanna tinctoria hair, alkanna tinctoria in tamil, growing alkanna tinctoria, ratanjot benefits for skin in hindi, ratanjot benefits for burn skin in hindi, ratanjot meaning in hindi, ratanjot ke nuksan, benefits of ratanjot powder, ratanjot ka upyog, ratanjot tree image, ratanjot benefits for hair in hindi, ratanjot benefits for skin in hindi, ratanjot benefits for burn skin in hindi, ratanjot meaning in hindi, benefits of ratanjot powder, ratanjot ke nuksan, list of endangered medicinal plants in india pdf, endangered medicinal plants definition, conservation of endangered medicinal plants, endemic and endangered medicinal plants, endangered medicinal plants of western ghats, endangered medicinal plants ppt, endangered ayurvedic herbs, names of endangered plants in india.


Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading