शुष्क प्रदेशों में जल संसाधन व उनका महत्तम उपयोग- एन.एम.सदगुरु जल व विकास संस्थान दाहोद (गुजरात) का एक प्रयास

दाहोद जिला गुजरात राज्य के पूर्वी भाग में स्थित है। यह पश्चिम दिशा में पंचमहाल जिले गुजरात से उत्तर दिशा में बांसवाड़ा (राजस्थान) पूर्व में झाबुआ जिला म.प्र. व दक्षिण में बड़ौदा से घिरा हुआ है। जिला का कुल भौगोलिक विस्तार 3,6327799 हेक्टेयर है। जनसंख्या 1,636,433 है जिसमें से कि 1480110 अर्थात – 90.44 प्रतिशत जनता गांवों में निवास करती है। जिसमें से 1136859 ग्रामीण, आदिवासी समाज के हैं जो कि करीबन 77 प्रतिशत होते हैं। यहां पर गुख्यतया भील व उसकी उपजाति के आदिवासी निवास करते हैं। यह जिला 20-30 से 23-30 उत्तरी अक्षांश व 74-15 से 70-30 पूर्वी देशांस तक सर्मित है। मुगल बादशाह औरंगजेब का जन्म दाहोद में हुआ था।

इस रिसर्च पेपर को पूरा पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading