सूचना का अधिकार कानून, 2005 की धारा 19(3) के तहत द्वितीय अपील के लिये (For Second Appeal under RTI (Right to Information) Act 2005 19(3))


“आरटीआई कानून-2005”

द्वितीय अपील का नमूना


सूचना का अधिकार कानून, 2005 की धारा 19(3) के तहत द्वितीय अपील के लिये

सेवा में,
सूचना आयुक्त महोदय,
राज्य सूचना आयोग, हरियाणा, चंडीगढ़।

 

1. दरखास्तकर्ता का नाम

रमेश वर्मा

2. पूरा डाक का पता

10, बिन्दल धर्मशाला मार्केट, बाजार वकीलान, हिसार (हरियाणा)

3. राज्य लोक सूचना अधिकारी का विवरण

 

(क) नाम

(ख) पद

(ग) पता


लोक सूचना अधिकारी, सम्पदा अधिकारी-II, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुड़गाँव।

4. सूचनार्थ आवेदन जमा करवाने की तिथि

26-02-2012

5. प्रथम अपीली अधिकारी का विवरण

 

(क) नाम

(ख) पद

(ग) पता


प्रथम अपीलीय अधिकारी

प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लघु सचिवालय/हुडा कॉम्पलेक्स, सेक्टर-14, गुड़गाँव।

6. प्रथम अपील जमा कराने की तिथि

31-03-2012

7. अपील डालने की अन्तिम तिथि

 

8. माँगी गई सूचना का विवरण

संलग्न-1

(क) सूचना का विवरण

संलग्न-1

(ख) लोक सूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी का सूचना न देने का कारण

सूचना प्रदान न करने बारे।

9. अपील के कारणों का विवरण

मेरे द्वारा 26.02.2012 को सूचना अधिकार कानून के तहत एक आवेदन उचित फीस के साथ लोक सूचना अधिकारी, सम्पदा अधिकारी-II, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुड़गाँव को भेजा गया था। लेकिन मुझे 31.03.2012 तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। इसके पश्चात मेरे द्वारा प्रथम अपीलीय अधिकारी, प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लघु सचिवालय/हुडा कॉम्पलेक्स, सेक्टर-14, गुड़गाँव प्रथम अपील भेजी गई। लेकिन मुझे आज दिनांक तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए मुझे माँगी गई सूचना निःशुल्क दिलवाई जाए व लोक सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी को दंडित करें व मुझे क्षतिपूर्ति भी दिलवाई जाये।

 

स्थान: हिसार
दिनांक: 11 जून, 2012

आवेदनकर्ता
रमेश वर्मा
(नेशनल आरटीआई अवॉर्ड विजेता)
10, बिन्दल धर्मशाला मार्केट बाजार वकीलान,
हिसार (हरियाणा)

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading