सूखा से पीड़ितों को सूखा राहत धनराशि के संदर्भ में सूचना के अधिकार संबंधी आवेदन (Application under the RTI for information on Drought relief funds distribution of Drought-Victims in Banda district)

 

दिनांक-

 

सेवा में,

जन सूचना अधिकारी

कार्यालय- जिलाधिकारी बांदा

जिला- बांदा (उ.प्र.)

 

विषयः सूचना के अधिकार के तहत आवेदन।

 

महोदय,

बांदा जनपद  के अन्तर्गत स्थित सभी तहसीलों बांदा, नरैनी, अतर्रा व बबेरु के सूखा से पीड़ित किसानों को वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 व वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक प्रदान की गयी सूखा राहत धनराशि के संदर्भ में वर्षवार निम्न लिखित सूचनायें उपलब्ध करवायें-

 

1. (क) जनपद बांदा को इस मद में शासन से अब तक प्राप्त कुल धनराशि का दिनांकवार विवरण, चेक व ड्राफ्ट  संख्या तथा बैंक खाता, शाखा सहित ।

 

(ख) अब तक इस मद में वितरण की गयी धनराशि का तहसीलवार, वर्ष वार विवरण तथा अवशेष धनराशि का विवरण, यदि अवशेष धनराशि शासन को लौटा दी गयी है तो उसका भी विवरण तहसीलवार व वर्षवार दें।

 

(ग) सूखा राहत प्रदान करने हेतु आपके द्वारा जिन बैंक खातों का उपयोग किया गया उन सभी बेंक खातों के उक्त वर्षेां की अवधि के बैंक स्टेटमेंट की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करवायें।

 

(घ) सूखा राहत वितरण हेतु वर्षवार शासन द्वारा निर्धारित समस्त मानकों एवं जारी शासनादेशों की प्रमाािणत छायाप्रति उपलब्ध करवायें, जिनके आधार पर जनपद की सभी तहसीलों में प्रशासन द्वारा वर्षवार सूखा राहत धनराशि का वितरण किया गया।


 

मैं आवेदन शुल्क के रुप में 10.00 रु. पोस्टल आर्डर संख्या ............... ........... .... के द्वारा जमा कर रहा हूँ, यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचना के लिये मेरे द्वारा फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में ही यह भी सूचित करने का कष्ट करें कि शुल्क का ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का, किस नाम से बनेगा।

 

भवदीय

नाम -

पता -

फोन. नं.

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading