उपयोग की शर्तें (Terms of Use)

उपयोग की यह शर्तें ("उपयोग की शर्तें" या "शर्तें") उपयोगकर्ताओं और योगदानकर्ताओं को विनियमित करती हैं (जैसा कि नीचे परिभाषित किया गया है), जो  www.hindi.indiawaterportal.org/  के माध्यम से अर्घ्यम (इसके बाद "अर्घ्यम" या "हम" या "आईडब्लूपी" के रूप में संदर्भित) द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।  अर्घ्यम एक पंजीकृत सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसका प्रशासनिक कार्यालय # 599, 12वीं मेंस, एचएएल स्टेज-2, इंदिरानगर, बैंगलोर, कर्नाटक- 560008 में है।
 
पोर्टल का उपयोग, देखने या एक्सेस करने के लिए आप स्वीकार करते व सहमत हैं कि आप https://www.hindi.indiawaterportal.org/privacy-policy पर उपलब्ध उपयोग की शर्तो और गोपनीयता नीति को कानूनी रूप से मानने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही ये भी वर्णित करें कि क्या आप यहां प्रवेश करने की कानूनी उम्र को पूरा करते है अन्यथा बाध्यकारी समझौते में प्रवेश करने के लिए कानूनी रूप से सक्षम हैं। पोर्टल पर उपयोग की शर्तों को किसी भी वक्त परिवर्तन पोस्ट करके संशोधित किया जा सकता है। नई और संशोधित शर्तों के प्रभावी होने के बाद आपके द्वारा पोर्टल या सेवाओं का निरंतर उपयोग यह दर्शाता है कि आप संशोधन की शर्तो से सहमत हैं। यदि आप उपयोग की मौजूदा या संशोधित शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आपको पोर्टल का उपयोग, एक्सेस करने या देखने की आवश्यकता नहीं है।
 
I. परिभाषाएं
 
(i) ‘‘योगदानकर्ता‘‘ का अर्थ एक व्यक्ति या किसी कानूनी मान्यता प्राप्त संगठन से है, जो पोर्टल पर उपयोगकर्ता सामग्री अपलोड करता है और जो धारा 1(3) में विस्तृत रूप में लागू सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

(ii) ‘‘प्रतिबंधित सामग्री‘‘ का अर्थ इन शर्तों की धारा 4(2) में बताया जाएगा।

(iii) ‘‘सेवा‘‘ का अर्थ और संदर्भ होगाः

(a) पोर्टल के उपयोगकर्ताओं और पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाली किसी भी सामग्री तक पहुँच।

(b) उपयोगकर्ता सामग्री अपलोड करने के लिए योगदानकर्ताओं द्वारा पोर्टल का उपयोग। 

(c) इंडिया वाटर पोर्टल द्वारा प्रसारित समाचार पत्र की सदस्यता के लिए उपयोगकर्ताओं और योगदानकर्ताओं के लिए उपलब्ध विकल्प।

(iv) ‘‘उपयोगकर्ता‘‘ का अर्थ पोर्टल का उपयोग करने वाले किसी व्यक्ति या किसी भी कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त संगठन से है, जिसमें उनके प्रतिनिधि शामिल हैं, जो धारा 1 (3) में विस्तृत रूप में लागू सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। स्पष्टता के प्रयोजनों के लिए यदि लागू हो तो, ‘‘प्रतिनिधि‘‘ का अर्थ है, कर्मचारी, एजेंट या उपयोगकर्ता (प्रतिनिधि) के प्रतिनिधि से है, जो उपयोगकर्ता की ओर से धारा 1 (3) में विस्तृत रूप से लागू सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

(v) ‘‘उपयोगकर्ता सामग्री‘‘ का अर्थ है बिना सीमा सामग्री या लेखों के साथ जानकारी से है, जो योगदानकर्ता द्वारा बनाई या पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। 

(vi) ‘उपयोगकर्ता जानकारी’ का अर्थ उपयोगकर्ता या योगदानकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई किसी भी जानकारी से होगा, लेकिन उपयोगकर्ता खाते के निर्माण के लिए नाम, जन्म तिथि, टेलीफोन नंबर, ईमेल पता या सेवाओं का लाभ उठाने व उपयोग करने के उद्देश्य तक सीमित नहीं होगा। 
 
II. भाग ए: योगदानकर्ता के लिए लागू शर्तें
 
1. पोर्टल तक पहुँच:
योगदानकर्ता के रूप में आप इन शर्तों के अनुसार पोर्टल पर उपयोगकर्ता सामग्री को स्वतंत्र रूप से बनाने और अपलोड करने के लिए पूरी तरह से प्रासंगिक सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
 
2. क्षतिपूर्ति:
योगदानकर्ता किसी भी दावे, नुकसान, क्षति या लागत के विरुद्ध इंडिया वाटर पोर्टल, उसके ट्रस्टी, अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिकृत प्रतिनिधियों और एजेंटों को क्षतिपूर्ति करने और हानिरहित रखने के लिए सहमत है जो योगदानकर्ता के उपयोग के संबंध में पोर्टल और/ या किसी भी कार्य या चूक के योगदानकर्ता का उपयोग, योगदानकर्ताओं द्वारा अपलोड की गई उपयोगकर्ता सामग्री के संबंध में तीसरे पक्ष के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन, योगदानकर्ता के उपयोग की इन शर्तों का उल्लंघन करती है।
 
3. बौद्धिक सम्पदाः
(i) इसके द्वारा इंडिया वाटर पोर्टल भारतीय क्षेत्र में धारा 1(3) में बताई गई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तथा पोर्टल की कार्यप्रणालियों तक पहुँचने और उनका उपयोग करने के लिए योगदानकर्ता को एक गैर-अनन्य, सीमित, अहस्तांतरणीय, नाॅन-सबलाइसेंसेबल और निरस्त करने योग्य लाइसेंस देता है। 

(ii) किसी भी उपयोगकर्ता सामग्री पर सभी अधिकार, शीर्षक और ब्याज, केवल योगदानकर्ता के साथ निहित होंगे।

(iii) इसके द्वारा योगदानकर्ता प्रत्येक उपयोगकर्ता को क्रिएटिव कॉमन्स के तहत CC BY-NC-SA 2.5 IN  नाम का एक लाइसेंस प्रदान करता है, जो  https://creativecommons.org/licenses/by-nc-sa/2.5/in/  (क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस) पर क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस शर्तों के लिए उपयोगकर्ता सामग्री विषय का उपयोग करने हेतु उपलब्ध है।

(iv) इसके द्वारा योगदानकर्ता उपयोगकर्ता सामग्री को किसी भी प्रकार से उपयोग करने का इंडिया वाटर पोर्टल को एक गैर-अनन्य, हस्तांतरणीय, उप-लाइसेंस योग्य, अखंडनीय, सतत और विश्वव्यापी अधिकार देता है, जिस तरह से यह उप-लाइसेंसिंग सहित उपयोगकर्ता सामग्री को किसी तीसरे पक्ष को देने के लिए उपयुक्त मानता है।

III. भाग बीः उपयोगकर्ता के लिए लागू शर्तें

(i) पोर्टल तक पहुँच:
 उपयोगकर्ता इन शर्तों के अधीन, पोर्टल और उपयोगकर्ता सामग्री को देखने और उपयोग करने के लिए प्रासंगिक सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते कि उपयोगकर्ता सभी कृत्यों या प्रतिनिधियों की चूक के लिए जिम्मेदार होंगे।

(ii) क्षतिपूर्ति
यदि उपयोगकर्ता का पोर्टल और उसकी सामग्री या सेवाओं का उपयोग, उपयोग की इन शर्तों का उपयोगकर्ता द्वारा उल्लंघन अथवा पोर्टल या सेवाओं के संबंध में उपयोगकर्ता द्वारा कोई भी कार्य या चूक की गई हो तो उपयोगकर्ता किसी भी दावे, नुकसान, क्षति या लागत से इंडिया वाटर पोर्टल के ट्रस्टियों, उसके अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिकृत प्रतिनिधियों और एजेंटों को क्षतिपूर्ति देगा और हानिरहित रखेगा।

(iii) बौद्धिक सम्पदाः
इंडिया वाटर पोर्टल इसके द्वारा उपयोगकर्ताओं को भारत के क्षेत्र में धारा 1 (3) में वर्णित लागू सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक गैर-अनन्य, गैर-हस्तांतरणीय, प्रत्यावर्तनीय और सीमित अधिकार प्रदान करता है।
 
IV. उपयोग की सामान्य शर्तें

(1) पोर्टल तक पहुँच:

(i) उपयोगकर्ता जानकारी सहित आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को जानने के लिए तीसरे पक्ष द्वारा देखा जा सकता है। आप वर्णित करते हैं कि आपके पास पोर्टल को प्रदान की गई सभी जानकारी है, जो उपयोगकर्ता जानकारी सहित प्रदान की गई है और यह दर्शाता है कि वे सही और सटीक हैं।

(ii) आप पोर्टल पर अपने कृत्यों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे, जिनमें आपके द्वारा सौंपी गई पहचान के तहत किए गए कृत्य भी शामिल हैं।

(iii) इंडिया वाटर पोर्टल पोर्टल का उपयोग या उपयोग करने के आपके प्रयास को अस्वीकार कर सकता है और आप पोर्टल के उपयोग या किसी भी अन्य दावे का उपयोग करने का दावा करने या आपके पास कोई अन्य दावा का अधिकार छोड़ देते हैं। आपके उपयोग के किसी भी डेटा को इंडिया वाटर पोर्टल के विवेक पर बनाए रखा या हटाया जा सकता है।

(iv) आप स्वीकार करते हैं कि इन शर्तों के तहत आपको प्रदान की जा रही सेवाएं भारत के कानूनों के अनुसार ही प्रदान की जा रही हैं। यदि आप भारत के बाहर कहीं भी सेवाओं का लाभ उठाने का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपने जोखिम पर ऐसा निर्णय ले रहे हैं और जहां से आप सेवाओं का उपयोग करते हैं या पोर्टल का उपयोग करते हैं, वहां के अधिकार क्षेत्र में किसी भी लागू कानूनों के अनुपालन के लिए आप स्वयं पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।
 
2. निषिद्ध उपयोगः
आप (योगदानकर्ता या उपयोगकर्ता) पोर्टल की सामग्री और विशेषताओं या सेवाओं के उपयोग और उपयोग के संबंध में, इस बात से सहमत होते हैं कि आप किसी भी प्रतिबंधित सामग्री को अपलोड, संशोधित, प्रसारित, प्रकाशित, अपडेट, साझा या प्रकाशित करने के लिए सहमत नहीं हैं (जैसा कि नीचे कहा गया है) जोः

(i) किसी अन्य व्यक्ति का है और जिसके पास उपयोगकर्ता का कोई अधिकार नहीं है।

(ii) घोर हानिकारक, कष्टप्रद, निन्दा करने वाला, मानहानिकारक, अश्लील, पीडोफिलिक, दूसरे की गोपनीयता के लिए आक्रामक, घृणित या नस्लीय, जातीय रूप से आपत्तिजनक, उपेक्षा करने वाला, धन शोधन या जुआ को बढ़ावा देने वाला, संबंधित या प्रोत्साहित करने या किसी भी तरह से गैरकानूनी।

(iii) नाबालिगों को किसी भी तरह से नुकसान पहुँचाता है या जो किसी भी पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट या अन्य मालिकाना अधिकारों का उल्लंघन करता है या जो किसी कानून के लागू होने में समय का उल्लंघन करता है या जो ऐसे संदेशों की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने वाले को धोखा देता है या उसे गुमराह करता है या प्रकृति में स्थूल रूप से आक्रामक या हानिकाकरक सूचना देता हो।

(iv) किसी अन्य व्यक्ति को प्रतिरूपित करना या जिसमें सॉफ्टवेयर वायरस या कोई अन्य कंप्यूटर कोड, किसी कंप्यूटर संसाधन की कार्यक्षमता को बाधित करना, नष्ट या सीमित करने के लिए डिजाइन की गई फाइलें या प्रोग्राम।

(v) भारत की एकता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा या संप्रभुता, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, या सार्वजनिक आदेश या किसी संज्ञेय अपराध के आयोग को उकसाने या किसी अपराध की जांच को रोकने या किसी अन्य राष्ट्र का अपमान करने से रोकता है। आप पोर्टल या सामग्री या सेवाओं के किसी भी अनाधिकृत उपयोग में शामिल नहीं होने या किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता का उल्लंघन न करने लिए सहमत हैं।

3. बौद्धिक सम्पदाः
योगदानकर्ता और उपयोगकर्ता सहमत होते और स्वीकार करते हैं कि पोर्टल और सभी सामग्री, (उपयोगकर्ता सामग्री के अलावा) जिसमें कोई भी बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं, इंडिया वाटर पोर्टल या इसके लाइसेंसकर्ताओं की एकमात्र संपत्ति है। आपके पास पोर्टल से किसी भी प्रकार के डेटा की कटाई करने के लिए वेब-क्रॉलर या किसी डेटा कटाई उपकरण का उपयोग करने का अधिकार नहीं है। 
 
4. अस्वीकरणः
(i) पोर्टल और उसमें दी गई सामग्री जैसी है वैसी ही प्रदान की गई है। इंडिया वाटर पोर्टल इस बात की आश्वस्ति नहीं देता कि पोर्टल या इसके माध्यम से उपलब्ध सवोओं या सामग्रियों में कोई भी निर्बाध या त्रुटि रहित होगा। पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सामग्री या सेवाओं में देरी, चूक, रुकावट और अशुद्धियां हो सकती हैं। पोर्टल या इसके मायध्म से उपलब्ध सेवाओं पर किसी भी सामग्री की सटीकता, पूर्णता, समयबद्धता, विश्वसनीयता या गैर-उल्लंघन के बारे में कोई प्रतिनिधित्व या व्यवहार्यता की वारंटी नहीं दते हैं। जहां लागू कानून उपर्युक्त सीमा तक प्रतिनिधित्व या वारंटियों के अस्वीकरण की अनुमति नहीं देते हैं, वहीं उक्त अभ्यावेदन या वारंटी लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा तक घोषित किए जाते हैं।

(ii) पोर्टल पर उपलब्ध साम्रगी या आपके द्वारा उपयोग की गई किसी भी सेवा और उपयोग के अन्य परिणामों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, परिणामी, विशेष, दंडात्मक क्षति के लिए किसी भी परिस्थिति में इंडिया वाटर पोर्टल, इसके ट्रस्टी, अधिकारी, कर्मचारी, अधिकृत प्रतिनिधि और एजेंट किसी भी लागत, क्षति, देयता के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 

(iii) आप यह स्वीकार करते हैं कि आपके द्वारा पोर्टल चलाना हमारे विवेक और फैसले पर आधारित है। 

(iv) इंडिया वाटर पोर्टल के पास उपयोगकर्ता सामग्री सहित किसी भी सामग्री को अपलोड करने और हटाने का अधिकार है।

(v) पोर्टल में तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म/पोर्टल/वेब पेज के लिंक हो सकते हैं जो तृतीय पक्षों द्वारा बनाए या नियंत्रित किए जाते हैं। तृतीय-पक्ष के इन प्लेटफॉर्म/पोर्टल की सामग्री के लिए इंडिया वाटर पोर्टल किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा और यदि आपको तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म/पोर्टल को देखने के लिए लिंक का उपयोग करना है, तो आप अपने जोखिम पर ऐसा करेंगे।

(vi) आप स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हैं कि इंडिया वाटर पोर्टल या उसके कर्मचारी आपको व्यक्तिगत सलाह नहीं दे रहे हैं और पोर्टल की सामग्री में चित्रित की जाने वाली किसी भी सलाह के बाद उपयोगकर्ता के प्रभाव को निर्धारित करने में कोई विशेषज्ञता नहीं है।उपयोगकर्ता (ओं) ने आगे स्वीकार किया है कि इंडिया वाटर पोर्टल किसी भी तरह से उपयोगकर्ता सामग्री का उपयोग/भरोसा करने से जुड़े किसी भी जोखिम/परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। उपयोगकर्ता पोर्टल पर पहुंच सकता है और उपयोगकर्ता केवल उसी के लिए पूरी तरह से जम्मेदार होगा।

(vii) उपयोगकर्ता इस बात को समझते व स्वीकार करते हैं कि ऐसी कोई भी सलाह और माग्रदर्शन केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए हैं और इसे आपकी परिस्थितियों, उद्देश्यों और/या व्यक्तिगत आवश्यकताओं पर विचार किए बिना तैयार किया जाता है।
 
5. दायित्व की सीमा
आप पर या किसी तीसरे पक्ष पर इंडिया वाटर पोर्टल की कुल देनदारी 100 रुपये से अधिक नहीं होगी, फिर चाहे वह अनुबंध, टोर्ट, वारंटी, क्षतिपूर्ति या चाहे कितनी भी उत्पन्न हो या इन शर्तों के संबंध में, आपकी पहुँच और पोर्टल का उपयोग, इसकी सामग्री, सेवाएं या पोर्टल के संचालन से संबंधित किसी भी कारण के लिए ही क्यों न हो। किसी भी स्थिति में इंडिया वाटर पोर्टल लाभ (प्रत्याशित या वास्तविक), प्रतिष्ठा की हानि, डेटा की हानि, या किसी भी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, विशेष, आकस्मिक, परिणामी, दंडात्मक के नुकसान के लिए उपयोगकर्ता, योगदानकर्ता और किसी भी तीसरे पक्ष के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। 
 
6. शिकायतें
इंडिया वाटर पोर्टल बौद्धिक संपदा अधिकारों और गोपनीयता से संबंधित मामलों को बहुत गंभीरता से लेता है।  क्या आपको पोर्टल का दुरुपयोग, कॉपीराइट का उल्लंघन या डेटा गोपनीयता से संबंधित किसी भी मुद्दे पर कोई शिकायत है तो आप hindi@indiawaterportal.org पर श्री सुरेश एल पोनप्पा से संपर्क करें। इंडिया वाटर पोर्टल द्वारा विवरणों को सत्यापित करने या शिकायतों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कृपया अपना नाम, ईमेल पता, भौतिक पता और संपर्क नंबर प्रदान करें।
 
7. विविध
(i) समाप्ति - इंडिया वाटर पोर्टल के पास इन शर्तों के उल्लंघन करने पर पोर्टल तक आपकी पहुँच को समाप्त करने या किसी भी समय पोर्टल तक आपकी पहुँच को प्रतिबंधित करने के अधिकार है। आप इंडिया वाटर पोर्टल के ऐसा करने के अधिकार को स्वीकार करते हैं और इस तरह के समाप्ति या प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाले किसी भी दावे को छोड़ सकते हैं। उपयोग की समाप्ति के बावजूद, उनके स्वभाव से बचे रहने के लिए किए गए सभी प्रावधान लागू होते रहेंगे और समाप्ति बची रहेगी।

(ii) अप्रत्याशित घटना - किसी भी स्थिति में इंडिया वाटर पोर्टल अपने नियंत्रण से बाहर या ईश्वर के किसी भी कृत्य के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

(iii) पहुंच - जिस पोर्टल और उसकी सामग्री को आप देख रहे हैं, उस क्षेत्र में कानूनन देखने और पहुंचने का दावा इंडिया वाटर पोर्टल नहीं करता है। आप पूरी तरह से खुद के लिए लागू कानूनों का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

(iv) छूट - उपयोग की शर्तों के किसी भी प्रावधान की कोई छूट बाध्यकारी तबतक नहीं होगी, जब तक इंडिया वाटर पोर्टल द्वारा आपको लिखित में निष्पादित और अधिसूचित नहीं किया जाता। इन उपयोग की शर्तों में से किसी भी प्रावधान की कोई भी छूट नहीं मानी जाएगी या किसी अन्य प्रावधान की छूट नहीं होगी और कोई भी छूट एक निरंतर छूट का गठन नहीं करेगी। आप पोर्टल या किसी अन्य उपयोगकर्ता और/या योगदानकर्ता के आचरण के उपयोग से इंडिया वाटर पोर्टल के खिलाफ उत्पन्न होने वाले किसी भी वर्तमान या भविष्य के दावे को छोड़ देंगे।

(v) संपूर्ण समझौता - ये उपयोग की शर्तें, गोपनीयता नीति और प्रासंगिक के रूप इंडिया वाटर पोर्टल के साथ आपके द्वारा निष्पादित किसी भी अन्य समझौते, पोर्टल के उपयोग के लिए आपके और इंडिया वाटर पोर्टल के बीच पूरे समझौते का गठन करेंगे। इन उपयोग की शर्तों में कोई संशोधन केवल तभी बाध्यकारी होगा, जब पोर्टल पर इंडिया वाटर पोर्टल द्वारा पोस्ट किया गया हो।

(vi) असाइनमेंट - आप इंडिया वाटर पोर्टल की पूर्व लिखित सहमति के बिना इन उपयोग की शर्तों या उसके किसी भाग के तहत अपने दायित्वों को नहीं सौंप सकते।

(vii) संवेदनशीलताः यदि इन उपयोग की शर्तों के किसी भी प्रावधान को अमान्य या अप्राप्य माना जाता है, तो यह उपयोग की इन शर्तों के अन्य प्रावधानों की वैधता या प्रवर्तनीयता को प्रभावित नहीं करेगा, जो पूर्ण बल और प्रभाव में रहेगा।

(viii) शासकीय कानूनः ये उपयोग की शर्तें भारत के कानूनों द्वारा शासित हैं। कोई भी विवाद जो उसके संबंध में या उपयोग की इन शर्तों से संबंधित हो सकता है, भारत के बेंगलुरू में सक्षम न्यायालयों के विशेष क्षेत्राधिकार के अधीन हो।