ऊर्जा संरक्षण

14 Oct 2018
0 mins read
solar home
solar home

सन 1970 में तेल संकट व ऊर्जाक्षय को रोकना ऊर्जा से संबंधित प्रमुख विवादास्पद विषय थे। उस समय तक ऊर्जा के उत्पाद व उपभोग से संबंधित पर्यावरणीय विषयों के बृहद स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं किया था। आजकल व्यक्तिगत, सार्वजनिक व सरकारी, सभी क्षेत्रों में पर्यावरणीय समस्याएँ एक प्रमुख विषय हैं। ऊर्जा के अतिशय उपभोग व प्राकृतिक संसाधनों के अतिदोहन ने हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। ऊर्जा के अत्यधिक उपभोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने हेतु हमें ऊर्जा का उपभोग कुशलतापूर्वक करना होगा व पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करना प्रारम्भ करना होगा। संशोधित ऊर्जा क्षमता व ऊर्जा का कुशल प्रबंधन पर्यावरण को होने वाली हानि को कम करने व वित्तीय बचत में सहायक सिद्ध होगा।

उद्देश्य

i. ऊर्जा उपभोग के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा सकेंगे;
ii. दैनिक-जीवन में ऊर्जा के महत्त्व की व्याख्या कर सकेंगे;
iii. ऊर्जा व वित्तीय विकास के संबंध को स्पष्ट कर सकेंगे;
iv. ऊर्जा संरक्षण को उदाहरण सहित समझा सकेंगे;
v. उद्योगों में ऊर्जा क्षमता में कैसे संशोधन किया जा सकता है, यह स्पष्ट कर सकेंगे;
vi. इस बात की व्याख्या कर सकेंगे कि विभिन्न स्तरों पर ऊर्जा का संरक्षण कैसे किया जा सकता है;
vii. ऊर्जा कुशल भवनों व शहरों की संकल्पना को समझा सकेंगे;
viii. ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों की सीमाओं को बता सकेंगे;
ix. ऊर्जा परीक्षण की संकल्पना को समझा सकेंगे।

31.1 ऊर्जा के उपयोग का पर्यावरण पर प्रभाव

ऊर्जा का उपयोग व आपूर्ति समाज की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं, जिन्होंने मनुष्य की किसी भी गतिविधि के द्वारा पर्यावरण को सर्वाधिक प्रभावित किया है। यद्यपि ऊर्जा और पर्यावरण की समस्याएँ मूलरूप से स्थानीय थीं- जैसे- निष्कर्षण से संबंधित समस्याएँ, उसे लाने-ले जाने की समस्या और उससे निकलने वाली हानिकारक गैसों की समस्याएँ। आज इन समस्याओं ने स्थानीय व वैश्विक रूप धारण कर लिया है जैसे- अम्ल वर्षा व ग्रीन हाउस प्रभाव। ऐसी समस्याएँ आज प्रमुख राजैनितक मुद्दों व अन्तरराष्ट्रीय वाद-विवाद और नियमन का विषय बन गई हैं।

ऊर्जा संसाधनों के अपक्षय के अतिरिक्त ऊर्जा का उपभोग मुख्यतः जीवाश्म ईंधन का जलना पर्यावरण को प्रदूषित करता है। जीवाश्म ईंधन के जलने से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है जो वैश्विक ऊष्मण के कारण मौसम में परिवर्तन आज एक वास्तविकता है। वैश्विक ऊष्मण ने पहले ही एक भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है और जल्द ही सम्पूर्ण पृथ्वी के साथ-साथ सजीव प्राणियों, जिन्होंने इस पृथ्वी को अपना निवास बनाया है, के लिये हानिकारक बन जाएँगे। अपने ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा हेतु हमारा सतर्क व जागरूक रहना अधिक उचित होगा। सारांश में, ऊर्जा का प्रयोग पर्यावरण को दो प्रकार से प्रभावित करता हैः

i. ऊर्जा संसाधनों का अपक्षय
ii. जीवाश्म ईंधन के ज्वलन से उत्सर्जित होने वाली ग्रीन हाउस गैसों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण।

31.2 ऊर्जा का दैनिक जीवन में महत्त्व

एक औसत घर में लगभग सभी प्रकार की क्रियाकलापों जैसे रोशनी, शीतलन व घर के ऊष्मण के लिये, भोजन पकाने के लिये, टी-वी-, कम्प्यूटर व अन्य वैद्युत यंत्रों को चलाने के लिये ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है।

ऊर्जा ने सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक आपके जीवन को प्रभावित किया है। इसके बिना जीवनयापन व कहीं आना-जाना लोगों के लिये कठिन होगा। ऊर्जा, चाहे वह सौर ऊर्जा हो, नाभिकीय ऊर्जा हो या वह ऊर्जा जो हमारे शरीर में बनाती है; जिससे हम बात करते हैं और चलते हैं, आवश्यक है। ये साधारण कार्य हैं, जिन्हें हम ऊर्जा की सहायता से संपन्न करते हैं और उसके अभाव में नहीं कर सकते।

आप सम्भवतः अपने विद्यालय जाते समय रास्ते में ट्रैफिक लाइट देखते होंगे, जो विद्युत से चलती है। बिना ट्रैफिक लाइट के कारें अव्यवस्थित रूप से चलती हैं और दुर्घटना हो सकती है। जब आप पैदल विद्यालय जाते हो तो शरीर भोजन से जो ऊर्जा प्राप्त करता है, उसका उपयोग करते हो। आप अंधेरा होने पर अवश्य ही घर में लाइट जलाते होंगे। विद्युत के द्वारा आप अपने कमरे में रोशनी करके उसे चमकदार बनाते हों।

यातायात के क्षेत्र में बस, ट्रक, रेलगाड़ियाँ, पानी के जहाज, मोटरें इत्यादि कोयले, गैसोलीन, डीजल व गैस इत्यादि से चलती हैं। ये सभी जीवाश्म ईंधन हैं और इनके अतिदोहन के कारण इनका अभाव हो रहा है।

कृषि के क्षेत्र में सिंचाई वाले पम्प, डीजल (एक जीवाश्म ईंधन) या विद्युत से चलते हैं। ट्रैक्टर, थ्रैसर व संयुक्त हारवेस्टर (फसल काटने वाला) सभी ईंधन से चलते हैं।

उद्योगों के क्षेत्र में माल बनाने के लिये विभिन्न स्तरों पर बड़ी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

यह सर्वमान्य है कि ऊर्जा वित्तीय विकास व मानव विकास के लिये एक प्रमुख निवेश है। भारत में ऊर्जा क्षेत्र को योजना प्रक्रियाओं में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।

31.3 ऊर्जा और आर्थिक विकास

ऊर्जा विकास, आर्थिक विकास का एक अभिन्न अंग है। विकासशील देशों की तुलना में आर्थिक रूप से विकसित देशों के आर्थिक उत्पादन में प्रति इकाई अधिक ऊर्जा का उपयोग होता है और प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत भी अधिक है। ऊर्जा को सार्वभौमिक व मानव विकास के लिये सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश माना जाता है। अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिये वैश्विक प्रतिस्पर्धा का खड़े होकर सामना तभी कर सकेंगे। जब यह लागत प्रभावी व सस्ती और पारिहितैषी ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर होगी।

ऊर्जा खपत इस बात का संकेत करती है कि अर्थव्यवस्था में ऊर्जा को किस कुशलता से प्रयोग किया गया है। भारत की ऊर्जा खपत अन्य उभरते एशियाई देशों की खपत से अधिक है।

भारत में ऊर्जा क्षेत्र को नियोजन प्रक्रिया में उच्च प्राथमिकता प्राप्त है। भारत सरकार ने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि ऊर्जा क्षेत्र, एक उच्च विकास दर प्राप्त करने का सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product GDP) की उपलब्धि में एक प्रमुख बाधा बन सकता है। अतः सुधार प्रक्रिया में तेजी लाने और एकीकृत ऊर्जा नीति अपनाने की आवश्यकता है।

पाठगत प्रश्न 31.1

1. ऊर्जा उपभोग के पर्यावरण पर पड़ने वाले दो सबसे महत्त्वपूर्ण प्रभावों का उल्लेख कीजिए।
2. चार महत्त्वपूर्ण क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए जिनके लिये आपको दैनिक जीवन में ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
3. आज विश्व में ऊर्जा के क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु सबसे महत्त्वपूर्ण कारक क्या हैं?

31.4 ऊर्जा संरक्षण

प्राकृतिक वाटर कूलरप्राकृतिक वाटर कूलर जैसे कि आप पहले जान चुके हो कि औद्योगिक विकास व यातायात के आधुनिक साधनों और विभिन्न प्रकार के यंत्रों हेतु ऊर्जा की अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है। जीवाश्म ईंधन सार्वभौमिक ऊर्जा का मुख्य स्रोत है, जो सीमित और अनवीकरणीय भी हैं। इसीलिये यह आवश्यक है कि हम ऊर्जा के दुरुपयोग को रोकें और ऊर्जा संरक्षण के लिये प्रयास करें। प्रतिदीप्ति प्रकाश बल्बों, ऊर्जा कुशल उपकरणों और कम उत्सर्जक काँचों का प्रयोग, ऊर्जा उपभोग को कम करने में महत्त्वपूर्ण है। अगर ऊर्जा के स्रोत समाप्त हो गए तो हम अपने कर्तव्य में विफल हो जाएँगे। यह हमारी अगली पीढ़ी के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है। ऊर्जा का संरक्षण प्रत्येक मनुष्य के दैनिक जीवन का कर्त्तव्य होना चाहिए। ऊर्जा संरक्षण हेतु व्यक्तिगत, सामुदायिक व सरकारी स्तर पर गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है।

31.4.1 विभिन्न स्तरों पर ऊर्जा का संरक्षण
(क) घर के स्तर पर ऊर्जा का संरक्षण


प्रत्येक देश के निवासियों की मांग, उस देश में प्रयोग की जाने वाली ऊर्जा का एक प्रमुख भाग होती है। एक आम घर की ऊर्जा-हितैषी घरों से तुलना करने पर, वार्षिक ऊर्जा बिल को 40 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। हमें अपने घरों के लिये एक ऊर्जा संरक्षण योजना विकसित करनी चाहिए। यह पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ एक आर्थिक रूप से सफल प्रक्रिया है।

अपने घरों हेतु ऊर्जा संरक्षण योजना बनाने के प्रमुख क्रम हैं: (1) उन समस्या क्षेत्रों को पहचानना जहाँ ऊर्जा नष्ट होती है या उसका कुशलतापूर्वक उपयोग नहीं किया जाता। (2) समस्या क्षेत्रों को इस प्राथमिकता के अनुसार रखना कि वहाँ कितनी ऊर्जा नष्ट होती है या उसका कुशलतापूर्वक उपयोग नहीं किया जाता। (3) अपने घर के ऊर्जा सुधार बजट के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से समस्याओं का निराकरण करना।

बल्बों व पंखों के अतिरिक्त बहुत सारे घरेलू उपकरण बाजार में उपलब्ध हैं। उच्च गुणवत्ता वाले वैद्युत उपकरणों (पाँच सितारा दर वाले) का प्रयोग व उनका कुशल संचालन न केवल उनकी क्षमता को बढ़ाता है बल्कि ऊर्जा भी बचाता है। कुछ ऊर्जा संरक्षण प्रक्रियाएँ निम्नलिखित हैं:-

(i) प्रमुख घरेलू उपकरणों के प्रयोग हेतु

बड़े घरेलू उपकरणों में प्रमुख रूप से अधिक ऊर्जा व्यय होती और ऐसे घरेलू उपकरणों की कार्यक्षमता को विकसित करके विद्युत के सकल घरेलू उपभोग को उल्लेखनीय रूप से कम किया जा सकता है।

(अ) फ्रिज (Refrigerator)

क्या आप जानते हो कि फ्रिज ऊर्जा के एक बहुत बड़े भाग का उपभोग करता है? संघनित्र (Condenser) या तो फ्रिज के नीचे पाया जाता है या उसके पीछे और उसके निम्न तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होता है। हम फ्रिज का प्रयोग करते समय निम्न प्रकार से ऊर्जा का संरक्षण कर सकते हैं:-

1. इसे 37°F - 400°F पर रखना चाहिए और फ्रीजर को 50°F और इसमें स्वचालित आर्द्रता नियंत्रित होनी चाहिए।

2. हमें फ्रिज को पूर्णतः भरा रखना चाहिए और इसकी स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि इसकी बाह्यसतह पर सीधे सूर्य का प्रकाश न पड़े।

3. अगर फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं होगा तो यह अधिक ऊर्जा का उपभोग करेगा। खुले तरल पदार्थ फ्रिज में नहीं रखने चाहिए क्योंकि यह कंप्रेशर पर अतिरिक्त बोझ डालेगा।

4. फ्रिज में भोजन रखने से पहले उसे कमरे के तापमान तक ठण्डा करना चाहिए।

5. फ्रिज का दरवाजा बार-बार नहीं खोलना चाहिए।

(ब) ओवन/माइक्रोवेव ओवन (Ovens/Microwave Oven)

ओवन का प्रयोग करते समय ऊर्जा संरक्षण हेतु हमें निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए-

1. हमें माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह परम्परागत ओवन से 50% कम ऊर्जा का प्रयोग करते हैं।
2. ओवन के दरवाजे में कोई दरार या टूटा नहीं होनी चाहिए।
3. तापमान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु हमें भोजन ‘ढक्कन खोलकर’ बनाना चाहिए।
4. हमें प्रतिक्षेपक पैन (Reflector pan) को स्टॉव टॉप के चमकदार व स्पष्ट हीटिंग एलीमेन्ट के नीचे रखना चाहिए।
5. ऊर्जा के उपभोग को कम करने हेतु हमें पानी का सावधानी से प्रयोग करना चाहिए।
6. खाना पकाते समय, तरल पदार्थ के उबलने तक अधिक ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। उसके पश्चात खाने को धीमी आँच पर पकाना चाहिए।
7. एक समय में अधिक से अधिक सम्भावित भोजन ओवन में पकाना चाहिए।
8. ओवन की शेल्फ को ओवन चालू करने से पहले पुनर्व्यवस्थित करना चाहिए और ओवन में बार-बार नहीं झांकना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक बार ओवन के खुलने पर उसका तापमान 4-5°C कम हो जाता है।
9. खाना पकाने से पहले ओवन को कुछ मिनट के लिये गर्म करना पर्याप्त होगा।
10. मुख्यतः गैस पर बनी वस्तुओं के लिये स्टोवटॉप परन्तु खाना पकाना उचित है।

(स) इस्त्री करना (Ironing)

प्रतिदिन हम अपने कपड़ों को इस्त्री करते हैं। यह लगभग 1000 वॉट ऊर्जा का उपभोग करते हैं, जो कि एक बड़ी मात्रा है। लेकिन हम एक या दो कपड़े एक बार में इस्त्री करने के स्थान पर थोक में कपड़ों को इस्त्री करके ऊर्जा को बचा सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि इस्त्री का तापस्थायी (Thermostat) काम कर रहा है और कपड़ा इस्त्री करने हेतु सही तापमान निश्चित करें।

(द) खाना पकाना

खाना पकाने में ऊर्जा के बड़े भाग का उपभोग किया जाता है। खाना बनाते समय इन सावधानियों के द्वारा ऊर्जा बचाई जा सकती है। खाना पकाने हेतु खाना पकाने के बरतन कुकर प्लेट, कॉयल (Coil) या बर्नर से थोड़ा बड़ा होना चाहिए। सॉसपैन का ढक्कन खुला होना चाहिए। एक बार भोजन उबलने के पश्चात आँच धीमी कर देनी चाहिए।

(न) धुलाई की मशीन (Washing Machine)

धुलाई की मशीन 20% विद्युत का उपभोग करती है। धुलाई की मशीन का प्रयोग करते समय निम्न प्रकार से ऊर्जा बचायी जा सकती हैः

1. हमें काम करते समय व कपड़े धोते समय ठण्डे पानी का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि 90% ऊर्जा धुलाई की मशीन द्वारा पानी को गर्म करने में प्रयोग होती है।

2. डिटरजेन्ट प्रयोग करने के निर्देशों का सावधानी से पालन करना चाहिए। अच्छे परिणाम हेतु अधिक डिटरजेन्ट का प्रयोग करने से अधिक ऊर्जा का उपभोग होता है।

3. मशीन को कपड़ों के पूर्णभार के साथ होना चाहिए लेकिन मशीन पर अतिरिक्त भार नहीं डालना चाहिए।

4. ऊर्जा खपत को कम करने के लिये कपड़ों को पहले भिगोकर धोना चाहिए।

(ii) बिजली/रोशनी (Lighting)

विश्व में ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग व ऊर्जा के प्रतिदिन बढ़ते मूल्य ने गहन ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की ऊर्जा क्षमता को सुधारने हेतु एक तर्कसंगत कारण दिया है। बिजली का प्रयोग करते समय ऊर्जा को बचाने की कुछ विधियाँ निम्नलिखित हैं:

1. बिजली का प्रयोग न होने पर उसे बंद कर देना चाहिए।

2. दिन के समय अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। बल्ब व ट्यूबलाइट का दिन में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

3. सम्पूर्ण क्षेत्र या कमरे में रोशनी करने के स्थान पर सिर्फ काम करने के स्थान पर रोशनी का प्रयोग करना चाहिए।

4. तापदीप्त बल्ब (Incandescent bulbs) के स्थान पर कॉम्पैक्ट फ्लोरसेंट लैम्प (CFL, Compact fluorescent lamps) का प्रयोग करना चाहिए। एक 23 वॉट का सीएफएल, 90 या 100 वाट के बल्ब का स्थान ले सकता है।

5. कम्प्यूटर, टी.वी., टेप रिकार्डर, संगीत प्रणाली इत्यादि को खुला न छोड़ें। क्या तुम जानते हो कि टी.वी. को बंद करके तुम कितनी बिजली बचा सकते हो? तुम 70 किलावॉट/घंटा प्रतिवर्ष बिजली बचा सकते हो।

6. गीजर से सर्वाधिक ऊर्जा की खपत होती है। तापस्थायी (Thermostat) को निम्न तापमान 45° से 50°C पर नियत किया जा सकता है।

7. बल्ब कमरे में ऐसे स्थानों पर रखने चाहिए जिससे वे एक रोशनी सतह के स्थान पर कई कोनों को आलोकित कर सकें।

8. जहाँ तक सम्भव हो, धीमे किए जा सकने वाले बल्बों का प्रयोग करें।

(iii) विद्युत संरक्षण (Electricity Conservation)

वैश्विक ऊर्जा संसाधनों के निष्कर्षण तथा ऊर्जा उपभोग के प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों के प्रति बढ़ती हुई जागरूकता के कारण, ऊर्जा कुशल यंत्रों व तकनीकों को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे ऊर्जा व्यय व पर्यावरणीय संकटों को कम किया जा सके। इस प्रकार के कुछ चरण निम्नलिखित हैं:-

i. ISI चिन्हित उपकरणों का प्रयोग करना चाहिये।
ii. बल्ब के स्थान पर टंगस्टन फिलामेंट लैम्प (TLP) ट्यूब का प्रयोग कीजिए।
iii. CFLs (कम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैम्प) का प्रयोग करना चाहिए क्योकि इसमें अपेक्षाकृत कम विद्युत खर्च होती है व ये अधिक चलते हैं।
iv. विद्युत बचाने हेतु वैद्युत गीजरों के स्थान पर गैस गीजर का प्रयोग करना चाहिए।

(iv) अन्य

कुछ अन्य विधियाँ, जिनके द्वारा ऊर्जा की बचत की जा सकती है, इस प्रकार हैं:-

1. खाना पकाने हेतु गैस उपकरणों की जाँच समायोजित होनी चाहिए, जिससे आँच लाल या पीली के स्थान पर नीली रहे।
2. जब कम्प्यूटर प्रयोग में न हो तो उसे बंद कर देना चाहिए।
3. ऐसे उपकरणों (जैसे-कर्लिंग इस्त्री, कॉफी पात्र, इस्त्री) का प्रयोग करना चाहिए जो समयानुसार स्वयं बंद हो जाएँ।
4. पुराने टी.वी., वी.सी.आर. इत्यादि उपकरणों को आवश्यकता पड़ने पर ऊर्जा हितैषी नमूनों से बदल देना चाहिए।

(v) शीतलन (Cooling)

शीतलन में ऊर्जा के एक बड़े भाग की खपत होती है। ऊर्जा संरक्षण हेतु निम्नलिखित शीतलन उपाय किए जा सकते हैं:-

1. ठण्डी हवा के लिये रात में खिड़कियाँ खोल देनी चाहिए।
2. दिन के समय खिड़कियाँ बन्द रखनी चाहिए।
3. पश्चिम की ओर पड़ने वाली खिड़कियों पर पर्दे लगे होने चाहिए। रात की ठण्डी हवा के लिये घर में एक बड़े पंखे का प्रयोग किया जा सकता है।
4. वातानुकूलन का प्रयोग जब आवश्यकता हो तभी करना चाहिए व ऊर्जा हितैषी मॉडल स्थापित किए जाने चाहिए।
5. वातानुकूलित घरों में शीतलन को 25°C पर स्थिर रखना चाहिए।
6. वातानुकूलन प्रणाली के फिल्टरों व संघनित्र (कन्डेन्सर) की नियमित सफाई से ऊर्जा की बचत होती है।

(ख) सामुदायिक स्तर पर ऊर्जा का संरक्षण

सम्पूर्ण विश्व में ऊर्जा संरक्षण एक बहुत ही संवेदनशील विषय है। एक समाज, जहाँ धन व मुख्यतः आर्थिक रूप से लाभप्रद विकल्प हमारे लिये उपस्थित हों, ऊर्जा संरक्षण हेतु निम्नलिखित उपाय किए जाने चाहिएः

1. अनावश्यक रोशनी को बंद कर देना चाहिए। मुख्यतः जब सम्मेलन कक्ष इत्यादि प्रयोग में न आ रहे हों।
2. सर्वाधिक मांग के घण्टों के समय ऊर्जा का उपभोग कम करना चाहिए।
3. कम्प्यूटर सेट, मॉनिटरों, फोटोकॉपियरों व अन्य व्यापारिक उपकरणों को उनकी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली पर रखना चाहिए। लम्बे खाली घण्टों के समय जैसे दोपहर के भोजन के समय इन्हें बंद कर देना चाहिए।
4. गोदामों (Were house) हेतु आकाशीय रोशनी का प्रयोग करना चाहिए।
5. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वातानुकूलनयुक्त कार्यालयों में उचित खिड़कियाँ हों और वातानुकूलन प्रयोग में हो तब सारे दरवाजे बंद हों।

(i) नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का प्रयोग

अनवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के स्थान पर वैकल्पिक संसाधनों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों, उदाहरण हेतु सौर ऊर्जा, बायो गैस, वायु ऊर्जा इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए। नियमित अंतराल पर घरों, भवनों, होटलों व कारखानों में ऊर्जा की जाँच की जानी चाहिए।

सामुदायिक स्तर पर ऐसी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाना चाहिए जो उचित, नवीकरणीय सौर तकनीकों से संबंधित हों जैसे जल-शुद्धिकरण व लॉन की सिंचाई, खेल के मैदानों, बगीचों, सामुदायिक केन्द्रों की सिंचाई के लिये सौर पम्प का प्रयोग करना चाहिए व खाना पकाते और उसे गर्म करने के लिये सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए। वायुजनित ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएँ जो समुदाय और नगरपालिका की आवश्यकता से संबंधित हैं, उन्हें सम्पूर्ण समुदाय के समक्ष प्रदर्शित करना चाहिए। बायोगैस का कुशलतापूर्वक उपयोग लोगों के मध्य उससे संबंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन आवश्यक है। सस्ते व टिकाऊ ऊर्जा संसाधनों के विकास हेतु शैक्षिक शोध व विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

व्यक्तिगत इंजिनचलित यातायात के प्रयोग कम करने हेतु वातावरण हितैषी सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समान उद्देश्य हेतु न्यूनतम वाहनों का प्रयोग किया जाना चाहिए। यह CO2 के उत्सर्जन को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

(ii) गृह समूहों हेतु सामुदायिक स्तर पर ऊर्जा संरक्षण

हमें प्रत्येक कार्य हेतु ऊर्जा की आवश्यकता होती है जैसे- खाना पकाना, रोशनी, शीतलन, यातायात इत्यादि। ऊर्जा की वह मात्रा जो क्षय होती है, उससे ऊर्जा की वह मात्रा जो प्रयोग की जाती है, अपेक्षाकृत अधिक होती है। ऊर्जा की बचत आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा संसाधन तेजी से समाप्त होते जा रहे हैं। इसके लिये सामुदायिक स्तर पर निम्नलिखित उपाए किए जा सकते हैं:

1. प्रकाश वैद्युत नियमकों या टाइमर का दिन के समय बाहर पर्याप्त रोशनी को सुनिश्चित करने हेतु किया जाना चाहिए। खुले क्षेत्रों या प्रांगणों की बिजली सूर्योदय के पश्चात बंद कर देनी चाहिए और सूर्यास्त के पश्चात पुनः जलानी चाहिए। सामान्य क्षेत्रों व सीढ़ियों के खत्म होने के स्थान पर ट्यूबलाइट कम होनी चाहिए व जुड़वा ट्यूबलाइट के स्थान पर एक ट्यूबलाइट का प्रयोग होना चाहिए। प्रत्येक कमरे में वैद्युत प्रकाश बिंदुओं की संख्या को एक तक सीमित किया जा सकता है। सभी अतिरिक्त फिटिंग को सदैव के लिये हटा देना चाहिए या बंद रखना चाहिए।

2. जल पम्पों को कम उपयोगिता के घण्टों के समय बंद रखना चाहिए।

3. उत्तोलक (Elevator)/ लिफ्ट का प्रयोग तीसरे माले से ऊपर जाने हेतु करना चाहिए व नीचे उतरने हेतु उत्तोलक का प्रयोग कम करना चाहिए। जब दो एलीवेटरों/लिफ्ट किसी इमारत में लगी हों तो कम उपयोगिता के घंटों में केवल एक ही चालू रखनी चाहिए। बच्चों को ऐलीवेटरों के साथ खेलने से रोकना चाहिए।

4. GHC गैसयुक्त वातावरण अनुकूल यातायात अधिक लाभदायी व प्रदूषण को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।

5. जल निकायों जैसे-तालाबों, नदियों व तटीय क्षेत्रों का संरक्षण व अनुकूलतम प्रयोग सामुदायिक स्तर पर ऊर्जा के संरक्षण हेतु सहायक होगा।

6. सामुदायिक स्तर पर ऊर्जा के संरक्षण हेतु ऊर्जा कुशल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। अकुशल व ऊर्जा के प्रदूषित स्रोतों को हटाने की वकालत आवश्यक हो गई है। लकड़ी के कोयले व ईंधन की खपत को कम करने हेतु स्थायी रूप से निर्मित खाना पकाने के उन्नत स्रोत का प्रयोग किया जाना चाहिए।

(ग) उद्योगों व अन्य स्थानों पर ऊर्जा संरक्षण

ऊर्जा संरक्षण, उपभोग की जाने वाली ऊर्जा की मात्रा को कम करने का अभ्यास है। यह ऊर्जा सेवाओं की कम खपत से या ऊर्जा के कुशल प्रयोग द्वारा संरक्षित की जा सकती है। ऊर्जा के उपभोग को कम करके भी समान परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। विभिन्न स्थानों जैसे- कारखानों, व्यापारिक केन्द्रों, यातायात क्षेत्रों व निर्माण क्रियाओं में ऊर्जा को निम्न प्रकार से संरक्षित किया जा सकता हैः

(i) कारखानों और व्यापारिक केन्द्रों के साथ-साथ दुकानों पर
(क) ऊर्जा की जाँच


ऊर्जा उपभोग के नियमित निरीक्षण व जाँच से ऊर्जा का संरक्षण हुआ है।

(ख) संशोधन प्रक्रिया

संशोधन प्रक्रिया का अर्थ है पुरानी व अधिक ऊर्जा की खपत करने वाली प्रक्रियाओं को नई ऊर्जा कुशल प्रक्रियाओं से प्रतिस्थापित करना। अब पुराने कारखानों को संशोधन प्रक्रिया का प्रयोग करना चाहिए।

(ग) उन्नत माप उपकरण

हम ऊर्जा संरक्षण हेतु नई तकनीकों व ऊर्जा कुशल उपकरणों व प्रक्रियाओं का प्रयोग कर सकते हैं।

(घ) ऊर्जा हानि में कमी

प्रतिदिन एक बड़ी मात्रा में ऊर्जा की क्षति होती है। हम ऊर्जा क्षय को निम्न उपायों द्वारा कम कर सकते हैं जैसे ईंधन टैंक का तापीय ऊष्मारोधन (थर्मल इन्सुलेशन) किया जा सकता है। चीनी मिट्टी भट्ठियों के सीलिंग रेशों, पारंपरिक भाप ऊष्मण करने के स्थान पर तरल ईंधन लाइनों की अनुरेखण विद्युत ट्रेसिंग द्वारा।

(ड.) बिजली के लोड में कमी

बिजली का उपयोग कम करके उल्लेखनीय मात्रा में ऊर्जा की बचत की जा सकती है। बल्बों को ट्यूब लाइट से प्रतिस्थापित कर दिया गया है। आजकल रोशनी हेतु ऊर्जा की खपत को कम करने में सीएफएल का प्रयोग काफी महत्त्वपूर्ण सिद्ध हुआ है।

(च) यातायात क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण

परिवहन का अर्थ उन सभी वाहनों से है जो व्यक्तिगत या माल ढोने हेतु प्रयोग किए जाते हैं। क्या आप जानते हो कि इस क्षेत्र में लगभग 65 % ऊर्जा मुख्यतः गैसोलीन द्वारा चलने वाले व्यक्तिगत वाहनों द्वारा प्रयोग की जाती है। डीजल से चलने वाले वाहन (रेलगाड़ियाँ, व्यापारिक जहाज, भारी ट्रक इत्यादि) लगभग 20 % और हवाई यातायात शेष का अधिकतम 15 % प्रयोग करते हैं। परिवहन क्षेत्र में ऊर्जा को निम्नलिखित प्रकार से संरक्षित किया जा सकता हैः

(i) ईंधन की खपत में कमी

ईंधन की खपत को निम्नलिखित प्रकार से कम किया जा सकता हैः

1. स्ववाहनों के स्थान पर अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।
2. कार की गति जहाँ तक सम्भव हो 50 से 60 किमी/घंटा नियत होनी चाहिए।
3. जब तक आवश्यक न हो, चोक का प्रयोग न करें। जब चोक का प्रयोग करें, इंजन गर्म होते ही इसे बंद कर दें। यदि वाहन चलाने में अवरोध हो तो इंजन के संचालन हेतु क्लच दबाएँ।
4. ईंधन की खपत कम करने के लिये अनावश्यक संचालन व रुकने से बचें। क्लच पैडल को धीरे-धीरे छोड़ें और साथ ही साथ एक्सीलेटर को गाड़ी दौड़ाने या झटके हेतु दबाएँ।
5. डीक्लच (declutch) इंजन को कभी न दौड़ाएँ। गीयर बदलते समय क्लच पैडल पर क्लच को पूरी तरह से छोड़ें क्योंकि यह क्लच वेयर और ईंधन उपभोग को बढ़ाता है।
6. हैण्ड ब्रेक लगा होने पर गाड़ी कभी न चलाएँ। गर्मी देने वाले प्रकाश उपकरण लगाएँ। जहाँ तक सम्भव हो ब्रेक धीरे-धीरे लगाएँ। आवश्यक होने पर ही ब्रेक लगाएँ। ढाल (नीचे/ऊपर) पर सही समय पर निचले गियर बदलें। ये सभी ऊर्जा की खपत को कम करने में सहायक होंगे।
7. यदि सम्भव हो तो निवास कार्य स्थल के समीप होना अधिक उचित होगा।

(ii) ईंधन अर्थव्यवस्था-अधिकतम करने हेतु व्यवहार

ईंधन अर्थव्यवस्था अधिकतम करने हेतु व्यवहार उस तकनीक को वर्णित करता है जिससे चालक अपने वाहन की ईंधन अर्थव्यवस्था को नियंत्रित कर सकते हैं। वाहन चलाते समय ईंधन के उपभोग से विभिन्न विधियों द्वारा ऊर्जा क्षय होता है, जैसे- अकुशल इंजन, वायुगतिक बाधा, झुकाव का घर्षण और ब्रेक द्वारा होने वाली गतिज ऊर्जा की हानि। इस हेतु निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं :

i. संयमित चालन
ii. कम गति पर चालन
iii. क्रूज नियंत्रण का प्रयोग (गति नियंत्रक या स्व-क्रूज गति को नियंत्रित करते हैं और ड्राइवर द्वारा स्थिर गति बनाए रखने में सहयोगी होते हैं)।
iv. स्टॉप पर वाहनों के इंजनों को बेकार चालू रखने के स्थान पर उसे बंद कर देना चाहिए।
v. हाइवे गति सामान्यतः 55 मील/घंटा (वाहनों की संख्या के साथ बदलती है) से ऊपर होने पर वाहन का गैस लाभ तीव्रता से घटता है।

पाठगत प्रश्न 31.2

1. कोई एक उद्देश्य बताइए जिसके लिये समुदाय द्वारा सोलर पम्प स्थापित किया जाना चाहिए।
3. कार्यस्थलों पर ऊर्जा की नियमित निगरानी व जाँच क्यों होनी चाहिए?
4. कार पूल क्या है? और कार पूल पेट्रोल के संरक्षण में किस प्रकार सहायक है?

31.6 ऊर्जा कुशल भवनों की अवधारणा
31.6.1 ऊर्जा कुशल यंत्र (Energy efficient device)


हम देख रहे हैं कि दिन-प्रतिदिन पूरे विश्व में ऊर्जा की खपत बढ़ रही है और जैसे-जैसे खपत बढ़ रही है। ऊर्जा के दाम भी बढ़ रहे हैं। अतः ऊर्जा बचाने हेतु ऊर्जा कुशल यंत्रों का विकास आवश्यक है।

काम्पैक्ट फ्लोरोसेन्ट लैम्प (सीएफएल) ने गर्म बल्बों का स्थान ले लिया है। खुले बरतनों में खाना पकाने की विधि का स्थान भाप द्वारा तथा सौर ऊर्जा द्वारा भोजन पकाने की विधि ने ले लिया है। ऊर्जा संरक्षण हेतु बहुत सारे ऊर्जा कुशल यंत्र बनाए जा सकते हैं व बहुत सारी तकनीकों का प्रयोग किया जा सकता है। बहुत सारे उद्योगों में पुराने व अकुशल उपकरणों को नए व उन्नत यंत्रों द्वारा बदल दिया गया है।

डायमण्ड हॉट प्लेट, पीआरपी बैलगाड़ी (PRP Bullockcart) व ट्यूबवैल, इलेक्ट्रॉनिक गिट्टी (Ballast) उपकरण, जो विद्युत परिपथ में विद्युत-धारा को नियंत्रित करके ऊर्जा की खपत को कम करता है के अतिरिक्त डायमण्ड मोनो ब्लॉक लेथ (Diamond mono block lathe), प्राकृतिक जल शीतलक, सुधारित क्रीमेटोरिया (Improved crematoria) इत्यादि अन्य ऊर्जा कुशल उपकरण हैं, जिन्हें ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रयोग किया जा सकता है।

प्राकृतिक जल शीतलक एक सुरक्षित पीने वाले पानी का उपकरण है जो ‘‘वाष्पीकरण द्वारा शीतलन’’ के सिद्धान्त पर कार्य करता है। इसके लिये वाह्य ऊर्जा के स्रोत जैसे विद्युत या बर्फ की आवश्यकता नहीं होती।

गुजरात सरकार, भारत द्वारा प्रोत्साहित सुधारित क्रिमेटोरिया प्रीफेब्रिकेटेड झूले के जैसे लोहे की संरचना वाला पर्याप्त दहन हेतु डिजाइन किया गया है। क्रिमेशन (दाह संस्कार) में लकड़ी का प्रयोग काफी हुआ है और लगातार पेड़ों को कटने से भी बचाया गया है।

31.5.2 ऊर्जा कुशल भवन

सुधारित क्रिमेटोरियासुधारित क्रिमेटोरिया ऊर्जा संरक्षण हेतु बहुत सारे ऊर्जा कुशल भवनों का निर्माण किया गया है। उन्हें ऊर्जा कुशल बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की तकनीकें प्रयोग की गईं। इन ऊर्जा कुशल भवनों के कुछ उदाहरण निम्न हैं:

(i) पारिगृह (Eco-house)

यह एक आवासीय भवन है जिसे मध्य सत्तर के दशक में बनाय गया। यह सौर कुकर व मल्टीफीड बायोगैस संयंत्र से सुसज्जित था। वर्षा जल संचयन का भी विचार था, परन्तु यह स्थापित नहीं किया गया। उन्हें ऊर्जाहितैषी बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की तकनीकें प्रयोग की गईं। इस भवन में निम्नलिखित तकनीकों का प्रयोग किया गयाः

वेन्टीलेटेड घरवेन्टीलेटेड घर i. भूमिगत गड्ढे में वर्षाजल का संचयन
ii. छत पर लगा एकीकृत सौर जल हीटर
iii. खिड़की से लगा सौर कुकर
iv. मल्टीफीड बायोगैस संयंत्र, जिसे आवश्यकतानुसार सेप्टिक टैंक की तरह प्रयोग किया जा सकता है।
v. तीन विभिन्न प्रकार की प्रयोगात्मक छतें (खोखली कंक्रीट टाइलें (hollow concrete tiles), फ्रीफैब ईंट जैक मेहराब (Prefab brick jack arch), मद्रास छत (Madras terrace roof)
vi. वेनच्यूरा हेतु रचना (भीतरी आंगन द्वारा वायु संचार)

(ii) ऑरोविली आगंतुक केन्द्र

यह एक सार्वजनिक इमारत है जिसे 1989 में पॉण्डिचेरी में बनाया गया। बहुत सारी लागत, प्रभावी व वैकल्पिक तकनीकें मध्य अस्सी के दशक तक परिपक्व हो चुकी थीं। सभी चीजों को कार्यात्मक व सुखद पर्यावरण में एकीकृत करने का प्रयास बहुत सफल था और इसने 1992 में हसन फैथी अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता। निम्नलिखित तकनीकें व उपकरण इनके निर्माण के दौरान प्रयोग किए गएः

i. संपीडित ईंटें
ii. फैरो-सीमेंट के छत चैनल व इमारती तत्व
iii. सौर चिमनियां (Solar Chimneys)
iv. वायु पम्प (wind pump)
v. सौर जल के साथ PV पम्प
vi. वायु जनित्र (wind generator)
vii. विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जल प्रणाली (Decentralized waste water system)

(iii) सौर रसोईगृह (Solar Kitchen)

यह एक सामुदायिक रसोईघर है, जिसे एक दिन में 2000 व्यक्तियों के भोजन निर्माण हेतु बनवाया गया। इस संकल्पना का कार्यान्वयन 1994 में प्रारम्भ हुआ। दक्षिण भारत में सौर ऊर्जा की प्रचुरता के कारण भोजन पकाने हेतु ऊर्जा हस्तांतरण के लिये वाष्प एक स्पष्ट विकल्प था। सौर रसोईगृह में निम्नलिखित विशेषताएँ हैं:-

i. संपीडित ईंटें
ii. 10 सेमी. लम्बे फैरो सीमेंट के छत चैनल
iii. विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जल प्रणाली, इमहॉफ टैंक (Imhoff tank)
iv. 15 मीटर व्यास का सांद्रक सौर कटोरा (Solar bowl concentrator)
v. सैफलर सामुदायिक सांद्रक कुकर (Scheffler community cooker concentrator)

ऑरोविली समुदाय हेतु एक सामूहिक रसोईघर है, सौर रसोईगृह की छत पर एक बड़ा ‘सौर कटोरा’ है।

इमहॉफ टैंक (Inhoff tank) अपशिष्ट जल उपचार हेतु उन्नत तकनीक वाला एक सेप्टिक टैंक है।

ऑसिलेटरी बैफल्ड रिएक्टर (Oscillatory baffled reactors OBR) की अभिकर्मकों, विलायकों व ऊर्जा के कुशल प्रयोग के कारण रासायनिक व दवा उद्योगों में मांग है। कचरे का उत्पादन कम से कम है।

पाठगत प्रश्न 31.3

1. सीएफएल का पूरा-पूरा नाम लिखें।
2. उस उपकरण का नाम लिखें जो औरोविली, पॉण्डिचेरी में वायु को एक ऊर्जा स्रोत की तरह प्रयोग करता है।
3. एक ऊर्जा हितैषी शहर की संकल्पना क्या है?

31.6 ऊर्जा कुशल नए शहरों की संकल्पना

किसी भी व्यापक भूमि उपयोग योजना प्रक्रिया में ऊर्जा संरक्षण पर विचार किया जाना चाहिए। विभिन्न प्रकार के ताप स्रोतों जैसे ईंधन, तेल, गैस, लकड़ी, विद्युतधारा, सूर्य तथा कोयले इत्यादि का घरों व व्यापारिक भवनों का प्रयोग किया जाता है। इस ऊर्जा उपभोग व ऊर्जा संसाधनों का संरक्षण इन दिनों एक ज्वलन्त विषय है। ऊर्जा संरक्षण के द्वारा पर्याप्त आर्थिक बचत की जा सकती है।

भूमि का प्रभावी प्रयोग ऊर्जा संरक्षण का एक अच्छा साधन सिद्ध हो सकता है। शहर की संरचना इस प्रकार की होनी चाहिए कि विकासीय घनत्व शहर के केन्द्र की ओर अधिक हो, जहाँ नगर निगम द्वारा पानी और सीवर की सुविधा हो। दूरस्थ क्षेत्रों में बहुत कम निर्माण करना चाहिए।

एक बस्ती को पर्यावरण अनुकूल बनाने हेतु उसके निवासियों का सहयोग आवश्यक है। एक शहर में पर्यावरण के अनुकूल भवन हो सकते हैं, परन्तु जब तक उसके निवासी किसी ऊर्जा संरक्षण और पारिहितैषी जीवन का संकल्प व अभ्यास नहीं करते, ऊर्जा कुशल शहर का उद्देश्य सफल नहीं होगा। शिक्षा, पारिहितैषी व्यवहार व पारिस्थितिकी अनुकूल मूलभूत सुविधाएँ एक सच्चे ऊर्जा कुशल शहर का निर्माण कर सकती हैं।

(i) शिक्षा

शिक्षा ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करने का सबसे अच्छा उपाय है। सभी शहरी सामुदायिक और दस्तावेजों पर संरक्षण संदेश के द्वारा एक ब्रांडेड कार्यक्रम बनाया जा सकता है। ऊर्जा संरक्षण संबंधित सूचनाएँ वेबसाइटों और स्थानीय केवल स्टेशनों पर उपलब्ध होनी चाहिए।

(ii) व्यवहार में बदलाव

ऊर्जा संरक्षण की ओर उचित दृष्टिकोण रखने के लिये निवासियों को कम वाहन चलाने और पैदल चलने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए और सार्वजनिक भवनों पर अधिक मोटरसाइकिल रैक स्थापित किए जाने चाहिए।

ऊर्जा संरक्षण की सबसे अच्छी विधि यह है कि कमरा छोड़ने पर बिजली की आवश्यकता न होने पर कम्प्यूटर को बंद कर देना चाहिए। जब उपकरण प्रयोग में न हों तो उन्हें स्विच से निकाल देना चाहिए। तापस्थायी (थर्मोस्टेट) को सर्दियों में बंद कर देना चाहिए और गर्मियों में बढ़ा देना चाहिए।

घर एवं व्यापार के अपशिष्टों का पुनर्चक्रण करना चाहिये। यह ऊर्जा संरक्षण के सकारात्मक परिणाम देगा।

(iii) अपनी आधारभूत सुविधाओं को पर्यावरण अनुकूल बनाना

बल्ब के स्थान पर ऊर्जा कुशल कॉम्पैक्ट फ्लोरसेन्ट बल्ब का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे 75% ऊर्जा की खपत को कम करते हैं और साधारण बल्ब से 10 गुना ज्यादा चलते हैं। यंत्रों और कार्यालयों के उपकरणों को ऊर्जा प्रमाणित इकाइयों से बदल देना चाहिए। यह ऊर्जा के प्रयोग व लागत को कम करेगा।

पर्यावरण अनुकूल भवन

वर्तमान में यह विधि बहुत महँगी है। लेकिन ऊर्जा संरक्षण तत्व, जो कि परम्परागत उत्पादों से अधिक महँगे नहीं हैं, का प्रयोग किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त परिस्थिति, संरचना तथा भवन की बनावट, तापन, शीतलन व रोशनी हेतु आवश्यक ऊर्जा को अत्यधिक प्रभावित करती है। उचित संरचना, इमारत का अभिविन्यास बनावट तथा ढलान ऊर्जा संरक्षण के उपायों हेतु अवसर प्रदान करते हैं जैसे- निष्क्रिय सौर स्थान, घरेलू गर्म पानी गर्म करने की विधि, प्राकृतिक रोशनी और प्रकाशवोल्टीय विद्युत उत्पादन। इसके अतिरिक्त क्षय ऊर्जा संसाधनों के स्थान पर अक्षय ऊर्जा संसाधनों का प्रयोग अधिक किया जाना चाहिए। ऊर्जा संरक्षण में सहायक अन्य उपाय निम्नलिखित हैं:

(i) भवन संरचना व निर्माण विधियाँ ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।
(ii) नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के प्रयोग का प्रोत्साहित करना चाहिए।
(iii) स्थानीय परिवहन आवश्यकताओं से संबंधित ऊर्जा को संरक्षित करना चाहिए।
(iv) लोगों में ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करनी चाहिए।
(v) ऊर्जा स्तरों के अनुसार सामुदायिक आत्मनिर्भरता व स्वतंत्रता को बढ़ावा देना चाहिए तथा पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुँचाने वाले ऊर्जा संसाधनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करना चाहिए।
(vi) शहरों में ऊर्जा खपत कम करनी चाहिए।

31.7 ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों की सीमायें

सौर रसोईगृहसौर रसोईगृह जब मनुष्य जीवाश्म ईंधन के सीमित भण्डार के प्रति सचेत हुआ, तब उसने ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों का प्रयोग करना आरम्भ किया। वर्तमान में ऊर्जा के वैश्विक संसाधन प्रयोग में लाये जा रहे हैं:

1. जीवाश्म ईंधन (कोयला, तेल व प्राकृतिक गैस) - 88%
2. नाभिकीय ऊर्जा (परमाणुओं का विखंडन व संलयन) - 05%
3. अन्य संसाधन (पन बिजली, ज्वारीय, वायु, भूतापीय, सौर, ईंधन की लकड़ी, ठोस अपशिष्ट तथा जैवभार (बायोमास संरक्षित ऊर्जा) - 07%

आप जीवाश्म ईंधन के सीमित साधनों व उनके प्रयोग के प्रभावों को भलीभांति जानते हो। आप पढ़ चुके हो कि ऊपर उल्लेखित अन्य संसाधन अक्षय हैं लेकिन उनकी भी कुछ सीमाएं है जो अगले पृष्ठ पर सारणीबद्ध हैं:-

31.8 ऊर्जा जाँच की अवधारणा

ऊर्जा जाँच, औद्योगिक ऊर्जा उपभोग को नियंत्रित करने व ऊर्जा क्षय के स्रोतों का पता लगाने का एक व्यवस्थित दृष्टिकोण है। इसके द्वारा किसी भी ऊर्जा संरक्षण कार्य को लागू करने व विकसित होने पर उसमें ऊर्जा संरक्षणों के अवसरों की खोज की जा सकती है। यह जांच कार्यक्रम किसी भी संस्था की ऊर्जा खपत को समझने व उसका विश्लेषण करने में सहायक होते हैं। जाँच कार्यक्रम द्वारा ऊर्जा की पहचान करने व कम करने में सहायक होते हैं।

इमहॉक टैंक के घटकइमहॉक टैंक के घटक ऊर्जा जाँच की भूमिका

ऊर्जा जाँच की प्रथम व प्रमुख भूमिका ऊर्जा उपभोग के क्षेत्र को पहचानना तथा अधिक खपत को पता लगाना है जिससे ऊर्जा संरक्षण के अवसरों को तलाशा जा सके। इस प्रकार से धन की बचत की जा सकती हैं। उदाहरण के लिये एक कारखाने की जाँच के दौरान उसके कर्मचारियों को ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरणों के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित किया जा सकता है। साथ ही उन्हें ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता हेतु भी सतर्क किया जा सकता है। अतः ऊर्जा खपत व ऊर्जा क्षति को कम करने हेतु यह एक व्यावहारिक बदलाव है।

यह एक स्पष्ट कथन है कि ऊर्जा की जाँच ऊर्जा संरक्षण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ऊर्जा प्रयोग का विश्लेषण

ऊर्जा उपभोग के क्षेत्रों को पहचान कर ऊर्जा के उपयोग का विश्लेषण किया जा सकता है। इस विश्लेषण का उपयोग प्रबंधन संरचना के पुनर्रीक्षण एवं ऊर्जा के नियंत्रण करने की विधियों के लिये किया जा सकता है। प्रति क्षेत्र वास्तविक ऊर्जा उपभोग को संयंत्र के विभिन्न स्थानों में उपमीटर लगाकर ज्ञात कर सकते हैं। यह डाटा ऊर्जा-उपभोग के निर्धारण में मदद कर सकता है। इस संयंत्र मैनेजर की मदद से सभी उपकरणों की सूची बनायी जा सकती है और उनके प्रयोग किये गये घंटों के बारे में पता लग सकता है। यह सूचना स्प्रेडशीट सूचना (Spread sheet information) का एक महत्त्वपूर्ण रूप में भूमिका निभा सकती है और इन चार्टों के परिणाम विश्लेषण के लिये उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

सारणी 31.1: वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की सीमाएँ

ऊर्जा/ ईंधन के स्रोत

उत्पाद

लाभ

सीमाएँ

नाभिकीय ऊर्जा       

नाभिकीय विखंडन (परमाणुओं का टूटना) तथा नाभिकीय संलयन।

- वाय प्रदूषण नहीं

-  ईंधन कुशल

- नाभिकीय संयंत्र के निर्माण की उच्च लागत।

- नाभिकीय सुरक्षा दुघर्टनाओं का डर।

- नाभिकीय अपशिष्ट पदार्थों के निपटान की समस्या।

पन बिजली या हाइड्रोपॉवर

विद्युत उत्पाद हेतु नदियों पर बाँध बनाए गए।

- विश्व की अधिक जलीय

- विद्युत उत्पन्न करने की क्षमता

- बाँध के पीछे की अव्यवस्थित पारिस्थितिकी तंत्र।

- बाँध के निर्माण हेतु मानव बस्तियों का विस्थापन।

- वासस्थानों की हानि तथा अनुगामी जैव विविधता की हानि।

- उच्च निमार्ण लागत।

- उपजाऊ खेतों की हानि तथा नदी के नीचे पोषक तत्व युक्त तलछट की कमी।

सौर ऊर्जा

प्राकृतिक सूर्य की रोशनी से

- पर्यावरण अनुकूल

- पर्याप्त या असीमित उपलब्धता

- सूर्य की रोशनी के संचयन की सीमित क्षमता।

- बादल मनुष्य की आवश्यकताओं में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

- महँगे संचयन उपकरण।

वायु ऊर्जा

प्राचीन काल से फसलों की सिंचाई हेतु पंखों द्वारा वायु को नियंत्रित किया जाता है।

- प्रदूषण रहित

- मुफ्त उपलब्धता

- हर जगह नहीं उपलब्ध या समय-समय पर उपलब्ध।

- वायु मिलों के पंखे उड़ने वाले पक्षियों हवाई जहाज के लिये दृश्य बाधा उत्पन्न करते हैं। (दृश्य प्रदूषण)

ज्वारीय ऊर्जा

उचित संरचनाओ द्वारा ज्वारीय ऊर्जा का उपयोग

- मुफ्त तथा स्वच्छ

- ऊर्जा उपयोग हेतु प्रयोग किए जाने वाले उपकरण (प्लान्ट) महँगे हैं।

- प्लान्ट मुहानों के प्राकृतिक बहाव को बाधित करते हैं और क्षेत्र में प्रदूषकों के सांद्रण को बढ़ाते हैं।

- प्लान्ट/मुहानों के प्राकृतिक बहाव को बाधित करते हैं।

भूतापीय ऊर्जा

भाप हेतु कुएँ खोदे जाते हैं जो वैद्युत जनित्रों को शक्ति देते हैं। भाप भूमिगत जल के, उस क्षेत्र के कारण स्वतः वाष्पित होने से उत्पन्न होती है।

- पर्यावरण अनुकूल

- वाष्प में हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) होती है जिससे सड़े अण्डों की गंध आती है।

- वाष्प में उपस्थित खनिज पाइप लाइन उपकरणों के लिये संक्षारक होते हैं प्रबंधंन समस्याएँ उत्पन्न करते हैं।

- पानी में उपस्थित खनिज मछलियों के लिये विषाक्त होते हैं।

जैविक (बायोमास) ऊर्जा

(1) ईंधन की लकड़ी

पेड़ों की लकड़ियों की ईंधन हेतु कटाई या उन्हें सीधे जला देना।

- सस्ता है अविकसित तथा विकासशील देशों में बहुत प्रचलित है।

- तुलनात्मक रूप से निम्न ऊर्जा स्तर।

- भारी, अतः परिवहन में कठिनाई।

- लकड़ियों के जलने से वायु प्रदूषण होता है।

- ईंधन की लकडि़यों हेतु जंगलों को काटा जाता है, जिससे रेगिस्तान बनते हैं।

- अधिक मात्रा में राख की उत्पत्ति।

(2) बायोमास परिवर्तन

रासायनिक ऊर्जा से ऊर्जा प्राप्त करना। बायोमास (या जैविक संसाधनों) में संरक्षित। ऊर्जा के लिये भोजन हेतु उन्हें सीधे जलाना या इथेनॉल मीथेन द्वारा विद्युत उत्पन्न करना (बायोमास)

- नवीकरणीय ऊर्जा

- भोजन का अभाव हो सकता है क्योंकि पोषक तत्व जीवों से मृदा में नहीं पहुँचते।

- इथेनॉल हेतु मक्के को उगाने में एल्कोहल से प्राप्त ऊर्जा से अधिक ऊर्जा व्यय होती है।

- भोजन के लिये प्रयोग की जाने वाली भूमि का ईंधन रूपांतरण हेतु जीवों की वृद्धि के लिये उपयोग किया जाता है।

(3) ठोस अपशिष्ट

अपशिष्ट पदार्थों की छंटनी की जाती है ज्वलनशील पदार्थ अलग किए जाते हैं।

- ताजा निपटान की लागत को कम करता है।

- भूमि भरने की आवश्यकता को कम करता है।

- इसके जलने से CO2 अन्य गैसें उत्सजिर्त होती हैं, जिससे वायु प्रदूषण होता है।

- अपशिष्ट पदार्थों जैसे प्रक्षालित कागजों प्लास्टिक में क्लोरीन होती है जो डायोक्सिन बनाते हैं जो कि अत्यधिक विषैले होते हैं कैंसर उत्पन्न कर सकते हैं।


पाठगत प्रश्न 31.4

1. ऊर्जा जाँच की क्या भूमिका है?
2. निम्नलिखित प्रत्येक नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की सीमा लिखियेः (i) पन बिजली (ii) भूतापीय ऊर्जा (iii) नाभिकीय ऊर्जा
3. निम्नलिखित प्रत्येक नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन का एक लाभ लिखोः (i) सौर (ii) बायोमास (iii) वायु

आपने क्या सीखा
i. ऊर्जा प्रयोग पर पर्यावरण का प्रभाव पड़ता है। ऊर्जा प्रयोग का दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़ता है।
ii. ऊर्जा तथा वित्तीय विकास में संबंध होता है।
iii. ऊर्जा संरक्षण की अवधारणा तथा विभिन्न स्तरों पर इसे किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है।
iv. विभिन्न नए ऊर्जा कुशल यंत्र व तकनीकें ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रयोग की जानी चाहिए।
v. व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर एवं औद्योगिक स्तर पर ऊर्जा संरक्षण की विधियों का पता होना चाहिये।
vi. लोगों मे ऊर्जा की अवधारणा उन्हें जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
vii. ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों की सीमा को भवन निर्माण के दौरान नई तकनीकों द्वारा संरक्षित किया जा सकता है।
viii. ऊर्जा जाँच के द्वारा हम उन क्षेत्रों को पहचान सकते हैं जहाँ ऊर्जा की खपत अधिक है तथा उसके अनुसार हम ऊर्जा संरक्षण हेतु उसके प्रयोग को कम करने का उपाय कर सकते हैं।

पाठान्त प्रश्न

लैब स्केल बेच OBRलैब स्केल बेच OBR 1. ऊर्जा संरक्षण क्या है और घरेलू स्तर पर इसे कैसे संरक्षित किया जा सकता है?
2. भवन निर्माण के दौरान ऊर्जा संरक्षण कैसे संभव है? कुछ ऊर्जा कुशल भवनों को उदाहरण सहित समझाओ।
3. ऊर्जा कुशल उपकरण क्या हैं? ऐसे कुछ उपकरणों के उदाहरण दीजिए।
4. ऊर्जा कुशल शहरों को कैसे डिजाइन किया जा सकता है?
5. ऊर्जा जाँच की अवधारणा को स्पष्ट करो। यह ऊर्जा संरक्षण में कैसे सहायक सिद्ध हो सकती है?
6. सौर ऊर्जा के प्रयोग के लाभ तथा सीमाएँ लिखिए।
7. हमारे दैनिक जीवन में ऊर्जा की महत्ता पर एक संक्षिप्त लेख लिखो।
8. इस कथन को सिद्ध करें कि ‘ऊर्जा वित्तीय वृद्धि तथा मानवीय विकास हेतु लगाई जाने वाली शक्ति है।’
9. हम सामुदायिक स्तर पर आवासीय परिसरों में ऊर्जा को कैसे संरक्षित कर सकते हैं?

सेफलर सामुदायिक सांद्रक कुकरसेफलर सामुदायिक सांद्रक कुकर पाठगत प्रश्नों के उत्तर
31.1


1. ऊर्जा का अपक्षय, जीवाश्म ईंधन के जलने से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन।
2. भोजन बनाना, घरों का तापन व शीतलन, टीवी और संगणक (कम्प्यूटर) और वैद्युत यंत्र (कोई अन्य)
3. जनसंख्या

31.2
1. जल शुद्धीकरण/सिंचाई।
2. ये कम विद्युत का उपयोग करते हैं व अधिक चलते हैं।
3. ऊर्जा संरक्षण को कम करने हेतु/ऊर्जा संरक्षण हेतु।
4. कार पूलिंग, कार्यालय तक जाने के लिये कारों की साझेदारी है। अधिक पेट्रोल लगता है जब प्रत्येक व्यक्ति उसी स्थान पर जाने के लिये अपनी-अपनी कारों से जाते हैं।

31.3
1. कॉम्पैक्ट फ्लोरसेन्ट लैम्प।
2. वायु पम्प।
3. एक शहर जिसका निर्माण पर्यावरण अनुकूल है तथा जिसके निवासी ऊर्जा संरक्षण हेतु उत्सुक हैं।

31.4
1. औद्योगिक ऊर्जा खपत के नियंत्रण तथा क्षति के स्रोतों की पहचान हेतु व्यवस्थित दृष्टिकोण।
2. (i) पारिस्थितिकी तंत्र/मानव बस्ती विस्थापन/ पर्यावास की हानि/ जैव विविधता की हानि/ उच्च विकास लागत। (कोई एक)
(ii) दुर्गंधमय H2S का निर्मुक्त होना/ जीर्णशीर्ण पाइपलाइन/ विषाक्त खनिजों की उत्पत्ति। (कोई एक)
(iii) नाभिकीय संयंत्र के निर्माण का काफी खर्चा/सुरक्षा एवं नाभिकीय दुर्घटनाओं का डर/नाभिकीय अपशिष्टों के सुरक्षित निपटान की समस्या।
3. (i) पर्यावरण अनुकूल, सस्ता, अविकसित तथा विकासशील देशों में अधिक प्रचलित। (ii) प्रदूषण रहित, मुफ्त उपलब्ध।

TAGS

How do you save power? in hindi, How can we save electricity in our daily life? in hindi, How can we reduce energy at home? in hindi, What are 7 ways that you can reduce your own personal consumption of energy? in hindi, power saving methods in industry in hindi, how to save power in hindi, 100 ways to save electricity in hindi, 5 ways to save energy at home in hindi, energy saving tips in hindi, energy saving ideas in hindi, power saving methods at home and school in hindi, ways to reduce energy consumption at home in hindi, What is GDP in easy language? in hindi, What is GDP and how is it calculated? in hindi, What is the difference between GDP and real GDP? in hindi, What's counted in GDP? in hindi, gross national product in hindi, how is gdp calculated in hindi, gdp list in hindi, gdp formula in hindi, gdp definition economics in hindi, what is gdp in hindi, what is gdp of india in hindi, gdp 2018 in hindi, Which brand is best for fridge? in hindi, Which is best refrigerator? in hindi, What is the difference between fridge and refrigerator? in hindi, Which fridge is best double door or single? in hindi, refrigerator online in hindi, refrigerator price in hindi, refrigerator flipkart in hindi, refrigerator whirlpool in hindi, refrigerator Samsung in hindi, refrigerator lg in hindi, refrigerator godrej in hindi, refrigerator double door in hindi, Can a microwave be used to bake? in hindi, Which is better microwave or oven? in hindi, What's the difference between oven and microwave? in hindi, Which type of oven is best for home use? in hindi, microwave oven flipkart in hindi, microwave oven price in hindi, microwave oven online in hindi, best convection microwave oven in india in hindi, microwave oven types in hindi, microwave oven convection in hindi, microwave oven lg in hindi, best microwave oven in hindi, What is the proper way of ironing? in hindi, What is the difference between pressing and ironing? in hindi, Do you have to put water in an iron? in hindi, Should you iron clothes inside out? in hindi, ironing synonym in hindi, history of ironing in hindi, ironing clothes in hindi, ironing pronunciation in hindi, ironing tools and equipment in hindi, ironing machine in hindi, ironing board in hindi, ironing service in hindi, Thermostat in hindi, What are the symptoms of a bad thermostat? in hindi, How does a thermostat work? in hindi, What is the use of thermostat? in hindi, How much is it to fix a thermostat? in hindi, thermostat working in hindi, types of thermostat in hindi, thermostat working principle pdf in hindi, thermostat car in hindi, bimetallic thermostat in hindi, thermostat price in hindi, thermostat in ac in hindi, how does a digital thermostat work in hindi, washing machine Samsung in hindi, washing machine price in hindi, washing machine flipkart in hindi, washing machine lg in hindi, washing machine fully automatic in hindi, washing machine amazon in hindi, washing machine whirlpool in hindi, washing machine haier in hindi, What are the types of lighting? in hindi, What are the different types of lighting fixtures? in hindi, What are lighting systems? in hindi, What is general lighting? in hindi, lighting design in hindi, artificial lighting in hindi, lighting fixtures in hindi, artificial lighting in architecture in hindi, lighting stores in hindi, types of lighting in hindi, ceiling lights in hindi, artificial lighting in buildings in hindi, What is the difference between LED and incandescent light bulbs? in hindi, Are incandescent light bulbs still available? in hindi, What is better LED or incandescent? in hindi, What does incandescent light bulb mean? in hindi, incandescent light definition in hindi, incandescent light bulb facts in hindi, incandescent light bulb inventor in hindi, incandescent light bulb definition in hindi, incandescent light bulb ban in hindi, incandescent light bulb vs led in hindi, incandescent lamp working in hindi, fluorescent light bulb in hindi, How do CFL lamps work? in hindi, Do CFL bulbs get hot? in hindi, Do CFL bulbs dim over time? in hindi, Which is better CFL or LED? in hindi, compact fluorescent lamp price in hindi, construction and working of cfl lamp in hindi, fluorescent lamp types in hindi, compact fluorescent lamp working in hindi, cfl light bulbs facts in hindi, compact fluorescent lamp advantages and disadvantages in hindi, working principle of cfl with circuit diagram in hindi, compact fluorescent lamp pdf in hindi, How can we conserve electricity? in hindi, Why it is important to conserve electricity? in hindi, What is need of energy conservation? in hindi, What are conservation techniques? in hindi, conservation of electricity Wikipedia in hindi, conservation of electricity essay in hindi, conservation of electricity project in hindi, importance of electricity conservation in hindi, energy conservation examples in hindi, energy conservation methods in hindi, electricity conservation poster in hindi, conservation of electricity 10 points in hindi, What is mean by cooling? in hindi, What is the cooling process? in hindi, What are the different types of cooling systems? in hindi, How does cooling towers work? in hindi, cooling science definition in hindi, cooling definition chemistry in hindi, cooling process in hindi, evaporative cooling in hindi, cooling tower in hindi, cooling fan in hindi, cooling urban dictionary in hindi, cooling system in hindi, What is difference between lift and elevator? in hindi, How much does it cost to put in an elevator? in hindi, What are parts of an elevator and how does it work? in hindi, What is the inside of an elevator called? in hindi, types of elevator in hindi, elevator working in hindi, elevator history in hindi, elevator meaning in hindi, elevator working principle in hindi, elevator stairs in hindi, elevator lift in hindi, working principle of elevator pdf in hindi, declutch in car in hindi, double declutch in hindi, declutter meaning in hindi, clutch meaning in hindi, energy efficient appliances benefits in hindi, list of energy efficient appliances in hindi, energy efficiency examples in hindi, top 10 energy saving devices in hindi, it is possible to reduce the use of electricity by using more efficient appliances objectives in hindi, energy efficient products in hindi, it is possible to reduce the use of electricity by using more efficient appliances methodology in hindi, saving from energy efficiency appliances in hindi, Improved crematoria in hindi, What fuel is used for cremation? in hindi, How many crematoria did Auschwitz have? in hindi, How do electric crematoriums work? in hindi, How long is a funeral at a crematorium? in hindi, crematorium design guidance in hindi, electric crematorium design in hindi, crematorium design requirements in hindi, crematorium design plans in hindi, electric crematorium cost in hindi, crematorium design concepts in hindi, electric crematorium how it works in hindi, electric crematorium working principle in hindi, What eco friendly house? in hindi, What are eco homes made of? in hindi, How can I make my home eco friendly? in hindi, How can you make a house sustainable? in hindi, eco house features in hindi, eco house ideas in hindi, eco house design in hindi, types of eco houses in hindi, eco house uk in hindi, eco house for sale in hindi, what is an eco friendly house in hindi, eco friendly houses in india in hindi, How does a solar chimney work? in hindi, What is solar chimney power plant? in hindi, What is solar tower technology? in hindi, What is wind catcher? in hindi, how to build a solar chimney in hindi, solar chimney house in hindi, solar chimney design in hindi, residential solar chimney in hindi, solar chimney working in hindi, how do solar chimneys work in hindi, solar chimney power plant in hindi, solar chimney pdf in hindi, How does a windmill pump work? in hindi, How deep can windmills pump water? in hindi, What are the types of windmill? in hindi, Why do farmers have windmills? in hindi, wind pump design in hindi, wind pump for sale in hindi, wind pump mechanism in hindi, how do wind pumps work in hindi, windmill water pump design in hindi, windmill water pump for sale in hindi, wind powered water pump for pond in hindi, how does a windmill pump water video in hindi, wind turbine design in hindi, wind turbine parts in hindi, wind turbine for home in hindi, how does a wind turbine work in hindi, wind turbine generator in hindi, wind turbine for sale in hindi, how does a wind turbine generate electricity in hindi, wind turbine generator types in hindi, advantages of decentralized wastewater treatment in hindi, decentralized wastewater treatment technologies in hindi, centralized vs decentralized wastewater treatment in hindi, decentralized wastewater treatment system in india in hindi, decentralized wastewater treatment system (dewats) in hindi, what is decentralized wastewater treatment in hindi, decentralized wastewater treatment ppt in hindi, centralized wastewater treatment definition in hindi, solar kitchen india in hindi, solar kitchen auroville in hindi, solar kitchen auroville menu in hindi, solar kitchen auroville architecture in hindi, solar kitchen auroville timings in hindi, solar kitchen auroville plan in hindi, solar kitchen auroville contact in hindi, solar kitchen auroville pdf in hindi, Imhoff tank in hindi, What is detritus tank? in hindi, What does Imhoff mean? in hindi, What does an Imhoff cone measure? in hindi, How long does the sludge stay in the sludge digesters? in hindi, imhoff tank design pdf in hindi, imhoff tank in hindi, imhoff tank design calculation in hindi, imhoff tank design criteria in hindi, detention period of imhoff tank in hindi, imhoff tank operation in hindi, imhoff cone in hindi, imhoff cone measures? in hindi, What are the disadvantages of a solar cooker? in hindi, What are the different types of solar collectors? in hindi, What is a solar collector and how does it work? in hindi, How does a solar concentrator work? in hindi, solar kitchen india in hindi, auroville solar kitchen in hindi, solar cooker in hindi, classification of solar collectors in hindi, parabolic solar cooker in hindi, solar concentrator in hindi, parabolic solar concentrator in hindi, solar collectors pdf in hindi, scheffler dish in hindi, scheffler concentrator in hindi, scheffler dish design in hindi, scheffler solar concentrator in hindi, scheffler dish solar concentrator in hindi, scheffler reflector in hindi, scheffler dish ppt in hindi, scheffler dish tracking in hindi, What are the features of spreadsheet? in hindi, What are the uses of spread sheet? in hindi, What 3 types of data can be entered in a spreadsheet? in hindi, What are the types of spreadsheet? in hindi, what is spreadsheet in excel in hindi, types of spreadsheet in hindi, spreadsheet examples in hindi, uses of spreadsheet in hindi, what is a spreadsheet used for in hindi, features of spreadsheet in hindi, spreadsheet definition in hindi, what is spreadsheet software in hindi,

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading