उर्मिल

उर्मिल सिंचाई परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना है। जो छतरपुर-कानपुर मार्ग पर उर्मिल नदी पर बनाई गई है। उर्मिल बाँध का निर्माण उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कराया गया है तथा नहरों का निर्माण मध्यप्रदेश शासन ने किया है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से रवि फसलों के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त हुई है।

चरण पादुका छतरपुर जिला का अति प्राचीन तीर्थ स्थान है ऐसा कहा जाता है कि रामचन्द्र जी वनवास के दौरान यहाँ से होकर गुजरे थे। उर्मिल नदी के बीच में स्थित प्रस्तर खण्ड पर आज भी अंकित है। जिनकी पूजा बुन्देलखण्ड क्षेत्र का जनमानस बड़े आदर, श्रद्धा और भक्ति से करता है। इतना ही नहीं यह स्थल उर्मिल नदी के किनारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्राणोत्सर्ग की भी पुण्य स्थली है, इसी कारण इसे बुन्देलखण्ड का जलियाँवाला बाग की संज्ञा दी गई है। यह स्थान छतरपुर से उत्तर पूर्व की ओर सिंहपुर गाँव के समीप स्थित है।
 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading