विकास संवाद मीडिया लेखन एवं शोध फेलोशिप 2012

भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका नीति निर्धारकों को दिशा दिखाने की है, ताकि समाज के सबसे निचले व्यक्ति को उसका संवैधानिक हक दिलाया जा सके। इसके लिए मुद्दों के प्रति गहरी समझ और जमीनी स्तर पर शोध की जरूरत पड़ती है, क्योंकि तभी दृष्टिकोण को व्यापक किया जा सकता है। विकास संवाद पिछले सात साल से मध्यप्रदेश के पत्रकारों को इन बुनियादी मुद्दों से वाकिफ कराने के लिए फेलोशिप प्रदान कर रहा है। हमारा मकसद है कि इससे पत्रकारों की मुद्दों के प्रति समझ बड़े और जमीनी शोध से उनका वैचारिक स्तर और मजबूत हो। फेलोशिप का मकसद मुख्यधारा मीडिया में सामाजिक मुद्दों का दायरा व्यापक बनाना है। फेलोशिप फील्ड रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने और पत्रकारीय दृष्टिकोण के साथ संबंधित विषय पर शोध कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

चयन के मापदंड


• मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार।
• पत्रकारिता में पांच वर्ष का अनुभव।
• विकास के मुद्दों पर लेखन का अनुभव या इसमें व्यक्तिगत रुचि।
• फेलोशिप में शोध के लिए एक माह के लिए अनुवार्य छुट्टी के लिए सहमति।
• मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययन भ्रमण में सक्षम।
• अखबार के संपादक से फेलोशिप के अंतर्गत तैयार सामग्री के प्रकाशन का सहमति-पत्र।
• स्वतंत्र पत्रकार के संबंध में कम से कम दो प्रतिष्ठित समाचार-पत्र/पत्रिका के संपादकों की सहमति और अनुशंसा-पत्र।
• चयनित विषय पर अवधारणात्मक समझ।

संलग्नक


• आवेदन पत्र
• बायोडाटा
• अनुभव प्रमाण-पत्र
• चयनित विषय की अवधारणात्मक समझ पर 1500 शब्दों में एक आलेख।
• चयनित विषय पर किए जाने वाले शोध का प्रस्ताव। इसमें यह बताना होगा कि फेलोशिप को पूरा करने की आपकी रणनीति क्या होगी? आपको यह भी लिखना होगा कि विषय चयन का आधार क्या है, विषय से जुड़े विभिन्न पहलू क्या होंगे और आपका अध्ययन क्षेत्र मध्यप्रदेश के किस हिस्से में होगा।
• संपादक का सहमति-पत्र। (स्वतंत्र पत्रकार के लिए दो अखबारों के संपादकों का सहमति-पत्र)।
• सामाजिक मुद्दों पर प्रकाशित पांच लेखों/समाचारों की छाया प्रति (पांच से अधिक नहीं)।
• आपके कार्य को जानने वाले दो संदर्भ व्यक्तियों के नाम।

कैसे आवेदन करें


विकास संवाद फेलोशिप से संबंधित आवेदन-पत्र का प्रारूप हमारी वेबसाइट www.mediaforrights.org पर से डाउनलोड कर सकते हैं। ब्रोशर में दिए गए फॉर्मेट को टाइप कराकर भी आवेदन कर सकते हैं। ई-मेल भेजकर या पत्र लिखकर विकास संवाद से आवेदन पत्र मंगाया जा सकता है।

अंतिम तिथिः आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी, 2012 है।

समन्वयक, विकास संवाद मीडिया फेलोशिप इ-7/226, प्रथम तल, अरेरा, कॉलोनी, धनवन्तरी परिसर के सामने, शाहपुरा, भोपाल, फोनः 0755-4252789, E-mail: vikassamvad@gmail.com, Website: mediaforrights.org

आवेदन-पत्र का प्रारूप


फेलोशिप का विषय ................................................, नाम...................................................................

आयु............................. लिंग...................

पिता/माता का नाम.......................................................................................................................

पता.............................................................................................................................................

ई मेल .........................................................................................................................................

फोन (एसटीडी कोड सहित)


निवास ....................................., कार्यालय..........................................., मोबाइल ................................

शैक्षणिक योग्यताएं


1. .............................., 2. .............................., 3.............................., 4. ..............................

व्यावहारिक अनुभव


1. .............................., 2. .............................., 3.............................., 4. ...............................

मीडिया में सामाजिक मुद्दों के विस्तार के परिप्रेक्ष्य में फेलोशिप किस तरह मदद करेगी, आप क्या परिणाम लाना चाहेंगे?

1. ………………………………………………………………………………………………………….
2. ………………………………………………………………………………………………………….
3. ………………………………………………………………………………………………………….

(हस्ताक्षर)

Posted by
Attachment
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading